Question :

अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) आठवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) तेरहवें वर्ष

Answer : B

Description :


अपने राज्याभिषेक के आठवें वर्ष अर्थात् 261 ई.पू. में अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया और जीत लिया। अशोक ने अपने शासनकाल के दसवें वर्ष में सर्वप्रथम बोधगया की यात्रा की थी। अशोक ने अपने शासनकाल के बीसवें वर्ष में लुम्बिनी की यात्रा की थी तथा लुम्बिनी ग्राम को करमुक्त कर दिया था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य का सबसे बड़ा नगर कौन-सा है?


A) पटना
B) मुंगेर
C) गया
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?


A) 50% से अधिक
B) 40% से 50%
C) 30% से 40%
D) 30% कम

View Answer

Related Questions - 3


बिहार भारत के किस भाग में स्थित है?


A) उत्तर-पूर्व
B) दक्षिण-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) दक्षिण-पूर्व

View Answer

Related Questions - 4


कुल फसल क्षेत्रफल सकल बुआई (Gross Cultivated area) का कितना प्रतिशत शुद्ध बोया गया क्षेत्र (Net cultivated) बिहार में है-


A) 70.4%
B) 60%
C) 65%
D) 60%

View Answer

Related Questions - 5


इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कौन था, जिसने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था?


A) हसन खाँ सूरी
B) बहार खाँ लोहानी
C) अब्बास खान सरवानी
D) दरिया खाँ नूहानी

View Answer