Question :

अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) आठवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) तेरहवें वर्ष

Answer : B

Description :


अपने राज्याभिषेक के आठवें वर्ष अर्थात् 261 ई.पू. में अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया और जीत लिया। अशोक ने अपने शासनकाल के दसवें वर्ष में सर्वप्रथम बोधगया की यात्रा की थी। अशोक ने अपने शासनकाल के बीसवें वर्ष में लुम्बिनी की यात्रा की थी तथा लुम्बिनी ग्राम को करमुक्त कर दिया था।


Related Questions - 1


वर्तमान बिहार के किस स्थान पर सीमेंट फैक्टरी की स्थापना प्रस्तावित है?


A) कहलगांव
B) बेगूसराय
C) रोहतास
D) कैमूर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना कब लागू किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 3


मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?


A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का

View Answer

Related Questions - 4


ग्रीष्म ऋतु में बिहार का कौन-सा नगर सर्वाधिक गर्म रहता है?


A) गया
B) छपरा
C) मुजफ्फरपुर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


बेरोजगारी से मुक्त कराने के लिए कल्याण विभाग के निर्देश पर बिहार राज्य के किस जिले में एक महत्त्वाकाक्षी योजना ‘ऑपरेशन रोजगार’ चलाया जा रहा है?


A) सारण
B) सीवान
C) गोपालगंज
D) बेगूसराय

View Answer