Question :

अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) आठवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) तेरहवें वर्ष

Answer : B

Description :


अपने राज्याभिषेक के आठवें वर्ष अर्थात् 261 ई.पू. में अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया और जीत लिया। अशोक ने अपने शासनकाल के दसवें वर्ष में सर्वप्रथम बोधगया की यात्रा की थी। अशोक ने अपने शासनकाल के बीसवें वर्ष में लुम्बिनी की यात्रा की थी तथा लुम्बिनी ग्राम को करमुक्त कर दिया था।


Related Questions - 1


बिहार गैर-सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (नियंत्रण ग्रहण) अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1976 ई. में
B) 1966 ई. में
C) 1956 ई. में
D) 1946 ई. में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कर्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर की स्थापना की गई है-


A) पटना में
B) हाजीपुर में
C) बेगूसराय में
D) नालंदा में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पशुधन की कुल संख्या है-


A) एक करोड़
B) दो करोड़
C) तीन करोड़ दस लाख
D) चार करोड़

View Answer

Related Questions - 4


बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान बिहार में एक लाख की जनसंख्या पर रेलमार्गो की सघनता कितनी है?


A) 6.07 किलोमीटर
B) 7.72 किलोमीटर
C) 11.72 किलोमीटर
D) 10.10 किलोमीटर

View Answer