Question :

मगध राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) बिम्बिसार
B) महापद्मनंद
C) अशोक
D) शिशुनाग

Answer : B

Description :


मगध राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम महापद्मनंद के शासनकाल में हुआ। खारवेल के हाथी गुम्फा अभिलेख में उसके कलिंग विजय का उल्लेख मिलता है। महापद्म ने 'एकछात्त' की उपाधि धारण की थी।


Related Questions - 1


बिहार में राजपुर नहर परियोजना किस नहर की एक शाखा है-


A) त्रिवेणी नहर
B) कमना नहर
C) पूर्वी कोशी नहर
D) सोन नहर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा किसने बनवाया था ?


A) इब्राहिम खाँ काकर ने
B) हुसैन खाँ तबतबाई ने
C) गयासुद्दीन खाँ ने
D) शुज्जात खाँ ने

View Answer

Related Questions - 3


वह भारतीय नागरिक राज्य की विधान परिषद् का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

View Answer

Related Questions - 4


राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानि स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बँटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मध्यकाल में पटना का नवनिर्माण किसने करवाया था?


A) अजीम-उश-शान ने
B) मुहम्मद बिन तुगलक ने
C) शेरशाह ने
D) औरंगजेब ने

View Answer