Question :

भारत छोड़ो आंदोलन (1942) के दौरान उत्तरी बिहार नेपाल की सीमा पर किसने छापामार संघर्ष का नेतृत्व किया था?


A) जगत नारायण
B) सुभाषचन्द्र बोस
C) ध्रुव कुमार
D) जय प्रकाश नारायण

Answer : D

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन (1942) के दौरान उत्तरी बिहार नेपाल की सीमा पर जय प्रकाश नारायण ने छापामार संघर्ष का नेतृत्व किया। जयप्रकाश नारायण इस काल में भूमिगत गतिविधियों में सक्रिय रहे। उन्होंने सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिन्द फौज से सम्पर्क बनाने की भी कोशिश की मगर यह संभव नहीं हो सका।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में औसत वार्षिक वर्षापात कितना है?


A) 1098 मिᵒ मिᵒ
B) 1378 मिᵒ मिᵒ
C) 1178 मिᵒ मिᵒ
D) 1298 मिᵒ मिᵒ

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम जैन संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?


A) देवर्धिक्षणा श्रवण
B) भद्रबाहु
C) साबकमीर
D) स्थूलभद्र

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में बौद्ध विहार का प्राचीनतम केन्द्र कहाँ था ?


A) नालंदा
B) विक्रमशिला
C) ओदंतपुरी
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 4


किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?


A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में असहयोग आंदोलन के दौरान बाबू तारापद बनर्जी पर किस नाम का इश्तिहार छापने के अभियोग में मुकदमा चलाया गया था ?


A) विद्रोह
B) फिरंगिया
C) विदेशिया
D) स्वराज्य

View Answer