Question :

नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

Answer : C

Description :


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


बिहार में जूट का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) पटना, मूंगेर
B) दरभंगा, सहरसा
C) पूर्णिया, कटिहार
D) मुजफ्फरपुर, पंᵒ चंपारण

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्लाइबुड उद्योग केंद्रित है-


A) हाजीपुर
B) समस्तीपुर
C) डालमियानगर
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?


A) सदाहरित
B) पर्वतीय
C) पर्णपाती
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गेहूँ का उत्पादन मुख्य रुप से होता है-


A) शाहाबाद
B) किशनगंज
C) पूर्णिया
D) कटिहार

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कितने भाग पर वनों का विस्तार हैं?


A) 7284 वर्ग किलोमीटर
B) 6845 वर्ग किलोमीटर
C) 6603.24 वर्ग किलोमीटर
D) 4811.23 वर्ग किलोमीटर

View Answer