Question :

नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

Answer : C

Description :


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


मधुबनी चित्रकला का प्रमुख चित्रकार कौन था?


A) शिवलाल
B) सेवकराम
C) लालचन्द
D) भारतीदयाल

View Answer

Related Questions - 2


चेरो जनजाति की शक्ति का वास्तविक पतन किसके द्वारा हुआ था ?


A) उज्जैनिया शासक
B) मुगल शासक
C) कर्नाट शासक
D) अफगान शासक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के असंगठित मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना में


A) केंद्र एवं राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत का योगदान देती है।
B) 15 अगस्त, 1995 से इसका पूरा भार केंद्र सरकार वहन करेगी।
C) यह पूर्णतः राज्य घोषित योजना है।
D) उपर्युक्त सभी का योगदान है।

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के किस नगर में दूरदर्शन का प्रथम केंद्र स्थापित हुआ था?


A) पटना
B) बांका
C) भागलपुर
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में चौकीदारी कर बंदी आंदोलन सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था?


A) छपरा में
B) सीवान में
C) बेतिया में
D) आरा में

View Answer