Question :

नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

Answer : C

Description :


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


किस गवर्नर जनरल ने 1884 में शेष बचे वहाबी कैदियों की रिहाई करवाया था?


A) लार्ड लिट्टन
B) लार्ड डफरिन
C) लार्ड कार्नवालिस
D) लार्ड रिपन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में रबी की प्रधान फसल कौन है?


A) आम
B) गेहूँ
C) आलू
D) बाजरा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में बिहार का कौन-सा सर्वोच्च चोटी है?


A) कैमूल की पहाड़ी
B) खड़गपुर की पहाड़ी
C) सोमेश्वर की पहाड़ी
D) जमुई की पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) पावा
B) लुंबिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer