Question :

नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

Answer : C

Description :


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


बिहार में नितिश सरकार का पाँच साल का कार्यकाल पूरा हुआ था-


A) 22 नवम्बर 2010 को
B) 12 फरवरी 2009 को
C) 24 नवम्बर 2010 को
D) 23 नवम्बर 2009 को

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आन्दोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकाण्ड कब हुआ था?


A) 10 अगस्त
B) 11 अगस्त
C) 12 अगस्त
D) 15 अगस्त

View Answer

Related Questions - 3


किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला है?


A) शिवहर
B) शेखपुरा
C) लक्खीसराय
D) अरवल

View Answer

Related Questions - 5


मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी।


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) गिरिव्रज (राजगृह)
D) चम्पा

View Answer