नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?
A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक
Answer : C
Description :
नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।
Related Questions - 1
बिहार में घोंघा झील कहाँ स्थित है?
A) कटिहार जिला में
B) बेगुसराय जिला में
C) पटना जिला में
D) नालंदा में
Related Questions - 2
अप्रैल 1939 में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का वार्षिक अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था?
A) पटना में
B) गया में
C) इलाहाबाद में
D) आरा में
Related Questions - 3
बिहार में गैर कृषि आधारित उद्योग का संपूर्ण भारत में कितना हिस्सा है?
A) 0.98%
B) 2.2%
C) 0.52%
D) 3.08%
Related Questions - 4
जायद की फसल उगाने वाले जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं है?
A) दरभंगा
B) मुजफ्फरपुर
C) सहरसा
D) बांका
Related Questions - 5
जगत नारायण लाल किस पत्रिका के संपादक थे?
A) सर्वहितैषी
B) अमृत बाजार पत्रिका
C) युवक
D) महावीर