Question :

नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

Answer : C

Description :


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ?


A) आर्थिक जीवन
B) राजनीतिक नीतियाँ
C) धार्मिक जीवन
D) सामाजिक जीवन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कौन-सी नदी गंगा में नहीं मिलती है?


A) किउल
B) कोसी
C) फल्गु
D) बागमती

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के जिलों में घटते क्रम में बनों का विस्तार का सही क्रम कौन-सा है?


A) कैमूर-गया-नवादा-पश्चिमी चम्पारण
B) कैमूर-पश्चिमी चम्पारण-गया-नवादा
C) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-गया-नवादा
D) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-नवादा-गया

View Answer

Related Questions - 4


ब्वॉयज एसोसिएशन की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) दरभंगा में
B) पटना में
C) भगलपुर में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 5


सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय (15 फरवरी 1932) कहाँ पुलिस की गोली से 15 आंदोलकारी की मृत्यु हुई थी?


A) बीहपुर
B) मुजफ्फरपुर
C) पटना सचिवालय
D) तारापुर

View Answer