Question :

नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

Answer : C

Description :


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


बिहार में 1857 में मुहम्मद हुसैन खाँ के नेतृत्व में विद्रोह कहाँ हुआ था ?


A) पटना में
B) छपरा में
C) नालंदा में
D) मुजफ्फरपुर में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में बाल श्रमिकों के पुनर्वास हेतु यहाँ अंर्तराष्ट्रीय संस्था भी सहयोग दे रही हैं वह है


A) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संघ
B) विश्व बैंक
C) मुद्राकोष
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सदाकत आश्रम कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) वैशाली
C) गया
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 'चामरग्राही यक्षिणी' की मूर्ति जो पटना संग्रहालय में सुरक्षित है, किस स्थान से प्राप्त हुई है?


A) दीदारगंज से
B) सुल्तानगंज से
C) राजगृह से
D) वैशाली से

View Answer

Related Questions - 5


भारत के प्रथम गरीब ट्रेन (सहरसा से अमृतसर) का परिचालन किस तिथि को प्रारंभ किया गया था?


A) 2 अक्टूबर 2005 को
B) 4 अक्टूबर 2006 को
C) 4 अक्टूबर 2005 को
D) 2 अक्टूबर 2006 को

View Answer