नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?
A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक
Answer : C
Description :
नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।
Related Questions - 1
बूढ़ी गंडक किस स्थान पर गंगा में मिलती है?
A) मोतिहारी के निकट
B) हाजीपुर के निकट
C) मुजफ्फरपुर के निकट
D) मुंगेर के उत्तर में
Related Questions - 2
केंद्र सरकार से बिहार को मिलने वाली संसाधनों में शामिल किया जा सकता है-
A) केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा को
B) केन्द्र से सकल ऋण
C) केन्द्रीय सहायता अनुदान
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 3
बिहार प्रदेश के कुल भौगिलिक क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत भूमि गैर कृषि कार्य में लगाई गई भूमि है?
A) 17.37%
B) 21.45%
C) 10.2%
D) 18.37%
Related Questions - 4
बिहार में 1857 की क्रांति के नेता बाबू कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ था?
A) 10 अप्रैल, 1858
B) 17 जून, 1858
C) 9 मई, 1858
D) 20 जून, 1858
Related Questions - 5
1864 के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील कौन थे?
A) लायल
B) प्लाइडेन
C) सैमूयेल्स
D) मुहम्मद शफी