Question :

नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

Answer : C

Description :


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन क्रिकेट खिलाड़ी बिहार से सम्बंधित नहीं है?


A) सबा करीम
B) कीर्ति आजाद
C) रणधीर सिंह
D) चेतन चौहान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक-2000 को भारत के राष्ट्रपित को स्वीकृति किस तिथि को प्राप्त हुई?


A) 25 अप्रैल, 2000
B) 11 अगस्त, 2000
C) 28 अगस्त, 2000
D) 15 नवम्बर, 2000

View Answer

Related Questions - 3


कौन से राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग बिहार से होकर गुजरता है?


A) 77
B) 19
C) 30
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य का सबसे बड़ा नगर कौन-सा है?


A) पटना
B) मुंगेर
C) गया
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन जिला बिहार की सीमा के साथ नेपाल की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?


A) अररिया
B) मधुबनी
C) समस्तीपुर
D) सीतामढ़ी

View Answer