नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?
A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक
Answer : C
Description :
नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य की कुल आबादी का कितना प्रतिशत गरीबी रेखा के ऊपर है-
A) 47%
B) 53%
C) 100%
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहारी छात्र सम्मेलन के किस अधिवेशन में बिहार युवक संघ की स्थापना हुई थी ?
A) मोतीहारी
B) गया
C) पटना
D) छपरा
Related Questions - 3
बिहार में इंदिरा आवास योजना तथा एक लाख कुँआ योजना एक वृहत राष्ट्रीय गरीबी योजना की अंगीभूत इकाइयाँ रही हैं। यह योजना कौन-सी है?
A) ग्रामीण समेकित विकास कार्यक्रम (IRDP)
B) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम (NREP)
C) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
D) जवाहर रोजगार योजना
Related Questions - 4
पटना में वहाबी आंदोलन के मुख्य नेता कौन थे ?
A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) अजीमुल्लाह
C) गुलाम हुसैन
D) लियाकत अली
Related Questions - 5
ई. पू. छठी शताब्दी में मगध में कौन राज्य स्थापित था?
A) हर्यक वंश
B) नन्द वंश
C) मौर्य वंश
D) शाक्य वंश