नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?
A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक
Answer : C
Description :
नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।
Related Questions - 1
बिहार में व्यक्तिगत सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?
A) 28 नवम्बर, 1940
B) 20 अक्टूबर, 1940
C) 28 सितम्बर, 1940
D) 28 दिसम्बर, 1940
Related Questions - 2
बिहार राज्य चीनी निगम की स्थापना किस वर्ष की गई?
A) 1962 ईᵒ
B) 1968 ईᵒ
C) 1972 ईᵒ
D) 1974 ईᵒ
Related Questions - 3
बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक तथा छात्र अनुपात निर्धारित किया गया है-
A) 1 : 21
B) 1 : 60
C) 1 : 40
D) 1 : 50
Related Questions - 4
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है?
A) सुपौल
B) सहरसा
C) अररिया
D) किशनगंज
Related Questions - 5
1619-1620 ई. में किस ईरानी ने बिहार की यात्रा करके प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी?
A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) बरनी