Question :

नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

Answer : C

Description :


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली कहाँ की थी ?


A) कोशल
B) चम्पा
C) वैशाली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 2


1857 की क्रांति का प्रथम चिनगारी प्रज्वलित करने वाला मंगल पाण्डेय कहाँ का मूल निवासी था ?


A) झारखंड
B) बिहार
C) उत्तर प्रदेश
D) पं. बंगाल

View Answer

Related Questions - 3


1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?


A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?


A) सदाहरित
B) पर्वतीय
C) पर्णपाती
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में वर्ष 2006 में पंचायत चुनाव करवाने का निर्णय किसके द्वारा लिया गया था?


A) केंद्र सरकार
B) चुनाव आयोग
C) राज्य सरकार
D) उच्च न्यायालय

View Answer