Question :

नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

Answer : C

Description :


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


किस राज्य में सर्वप्रतम अल्पसंख्यक आयोग को वैधानिक अधिकार प्रदान किया गया था?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध किसने किया था ?


A) कुंवर सिंह ने
B) अलीवर्दी खां ने
C) अली गौहर ने
D) मीर कासिम ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में कितनी प्रतिशत आबादी अपना जीविकोपार्जन कृषि कार्य से नहीं करती है?


A) 80%
B) 75%
C) 96%
D) 15%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, पूरा किस जिले में स्थित है?


A) दरभंगा
B) समस्तीपुर
C) मुजफ्फरपुर
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में बिहार को प्रति व्यक्ति आय सम्पूर्ण भारत के राज्यों में कौन-सा स्थान रखता है।


A) पंद्रहवाँ
B) सोलहवाँ
C) 23वाँ
D) 29वाँ

View Answer