Question :

नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

Answer : C

Description :


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-


A) 946
B) 940
C) 935
D) 944

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्रथम जिला-नियोजन का गठन कब हुआ था?


A) पटना जिला में
B) भोजपुर जिला में
C) मुंगेर जिला में
D) भागलपुर जिला में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के श्रुति जयसवाल किस खेल से संबंधित हैं?


A) टेनिस
B) शतरंज
C) बास्केटबॉल
D) निशानेबाजी

View Answer

Related Questions - 4


1835 में पहला जिला स्कूल कहाँ खोला गया था?


A) मुजफ्फरपुर
B) दरभंगा
C) पटना
D) राँची

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?


A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय

View Answer