Question :

नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

Answer : C

Description :


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्वविद्यालयों में फाहियान चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासन काल के दौरान 411 ई. में आया था। फाहियान चीनी यात्री था और भारत आने का उसका उद्देश्य था बौद्ध ग्रंथों का अध्ययन तथा प्रमुख बौद्ध स्थानों को देखना। यहाँ फाहियान ने तीन वर्ष तक संस्कृत का अध्ययन किया। फाहियान ने मध्य देश का वर्णन किया है- प्रमुख वर्णन इस प्रकार है। -यह ब्राह्मणों का देश था, मृत्यु दण्ड नहीं सिर्फ आर्थिक दण्ड दिया जाता था। जीवित प्राणी की हत्या, मांस, मदिरा, प्याज, लहसून का प्रयोग नहीं किया जाता था। चाण्डालों तथा क्रय-विक्रय कौड़ियों का उल्लेख किया है।


Related Questions - 1


पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित ‘जल मंदिर’ का सम्बन्ध किससे है?


A) हिन्दू धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) जैन धर्म
D) इसाई धर्म

View Answer

Related Questions - 2


इम्पीरियल टोबैको कम्पनी कहाँ अवस्थित है?


A) सुरसंड
B) पुपरी
C) बनगांव
D) दिलावरपुर

View Answer

Related Questions - 3


मौखरी शासक ने किसे परास्त कर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया?


A) शंकरगुप्त
B) दामोदरगुप्त
C) माधवगुप्त
D) महासेनगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य अनुसूचित क्षेत्र महाजनी नियंत्रण अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1908
B) 1902
C) 1985
D) 1958

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में आलू का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) सारण-वैशाली
B) पटना-नालंदा
C) गया-नवादा
D) दरभंगा-मुजफ्फरपुर

View Answer