Question :

कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?


A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल

Answer : C

Description :


बिहार की वे नदियाँ जो उत्तर की ओर से आकर गंगा व उसकी सहायक नदियों में मिल जाती हैं उनमें गंडक, कमला व बागमती नदियाँ शामिल है। गंडक, कमला तथा बागमती नेपाल के हिमालय से निकलती है। गंडक गंगा की सहायक नदी है जबकि कमला नदी कोसी की सहायक नदी है।


Related Questions - 1


राज्य की राज्यपाल को उसके पद से हटाने की शक्ति किसे प्राप्त है?


A) प्रधानमंत्री को
B) राष्ट्रपति को
C) भारत के गृहमंत्री को
D) राज्य के मुख्यमंत्री को

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसने 'हिन्दू ब्वॉयज एसोसिएशन' नामक संस्था की स्थापना की थी?


A) बंकिमचन्द्र मिश्र
B) केदारनाथ बनर्जी
C) फूलन प्रसाद वर्मा
D) ब्रजनन्दन प्रसाद

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में भेड़-बकरियाँ पालने वाले परिवारों की संख्या प्रतिशत में है-


A) 8%
B) 12%
C) 15%
D) 18%

View Answer

Related Questions - 4


किस वर्ष सिकन्दर लोदी से पराजित होकर जौनपुर के सुल्तान हुसैनशाह शर्की ने बिहार में शरण प्राप्त की थी?


A) 1491 ई.
B) 1498 ई.
C) 1495 ई.
D) 1500 ई.

View Answer

Related Questions - 5


बराबर पर्वत-श्रृंख्ला स्थिर गोरथगिरि किसके द्वारा विजित की गई?


A) राजराज चोल
B) खारवेल
C) मिनांडर
D) पुष्यमित्र शुंग

View Answer