Question :
A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल
Answer : C
कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?
A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल
Answer : C
Description :
बिहार की वे नदियाँ जो उत्तर की ओर से आकर गंगा व उसकी सहायक नदियों में मिल जाती हैं उनमें गंडक, कमला व बागमती नदियाँ शामिल है। गंडक, कमला तथा बागमती नेपाल के हिमालय से निकलती है। गंडक गंगा की सहायक नदी है जबकि कमला नदी कोसी की सहायक नदी है।
Related Questions - 1
भोजपुर में उज्जैनिया वंश का संस्थापक कौन था?
A) भोजराज
B) संग्राम देव
C) संतन सिंह
D) सोमराज
Related Questions - 2
राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है?
A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) मुख्यमंत्री
D) भारत का विधि मंत्री
Related Questions - 3
मार्च 2005 में बिहार राज्य में कौन-सी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया?
A) सातवीं बार
B) आठवीं बार
C) नौवीं बार
D) दसवी बार
Related Questions - 4
किस दिनांक को बिहार में गांधी दिवस के रूप में मानाया गया था?
A) 8 अगस्त, 1942
B) 10 अगस्त, 1942
C) 11 अगस्त, 1942
D) 15 जून, 1944
Related Questions - 5
बिहार राज्य का कुल ग्रामीण क्षेत्रफल कितनी है?
A) 90358.40 वर्ग कि.मी.
B) 91358.40 वर्ग कि.मी.
C) 92358.40 वर्ग कि.मी.
D) 93358.60 वर्ग कि.मी.