Question :
A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल
Answer : C
कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?
A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल
Answer : C
Description :
बिहार की वे नदियाँ जो उत्तर की ओर से आकर गंगा व उसकी सहायक नदियों में मिल जाती हैं उनमें गंडक, कमला व बागमती नदियाँ शामिल है। गंडक, कमला तथा बागमती नेपाल के हिमालय से निकलती है। गंडक गंगा की सहायक नदी है जबकि कमला नदी कोसी की सहायक नदी है।
Related Questions - 1
क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला है?
A) शिवहर
B) शेखपुरा
C) लक्खीसराय
D) अरवल
Related Questions - 2
बिहार में ग्रीष्म काल में सूर्य की स्थिति रहती है-
A) दक्षिणायण
B) उतरायण
C) मध्यभाग में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
मौर्य साम्राज्य के उपरांत मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ था ?
A) मौखरि वंश
B) शुंग वंश
C) सातवाहन वंश
D) गुप्त वंश
Related Questions - 4
सोन नहर की पूर्वी कनाल नहर का उद्गम स्थल है-
A) वारुल
B) डेहरी
C) हनुमान नगर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हिंदुस्तान फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अधीन बिहार के किस शहर में उद्योग स्थापित किया गया है?
A) भागलपुर
B) बरौनी
C) डालमियानगर
D) पटना