Question :
A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल
Answer : C
कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?
A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल
Answer : C
Description :
बिहार की वे नदियाँ जो उत्तर की ओर से आकर गंगा व उसकी सहायक नदियों में मिल जाती हैं उनमें गंडक, कमला व बागमती नदियाँ शामिल है। गंडक, कमला तथा बागमती नेपाल के हिमालय से निकलती है। गंडक गंगा की सहायक नदी है जबकि कमला नदी कोसी की सहायक नदी है।
Related Questions - 1
दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी बिहार में नहीं पाया जाती है?
A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी
Related Questions - 2
‘प्राकृत जैन शास्त्र और अहिंसा संस्धान’ कहाँ स्थित है?
A) राजगीर
B) नालन्दा
C) वैशाली
D) दरभंगा
Related Questions - 3
बिहार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किस जिले में शुरु की गई थी?
A) जमुई
B) भोजपुर
C) औरंगाबाद
D) जहानाबाद
Related Questions - 4
नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए प्रसिद्ध था?
A) चिकित्सा
B) तर्कशास्त्र
C) बौद्ध धर्म दर्शन
D) रसायन विज्ञान
Related Questions - 5
बिहार के निवासियों को 'व्रात्य' कहा गया है। यह सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में आया है?
A) पंचविश ब्राह्मण
B) कादम्बरी
C) ह्वेनसांग का यात्रा विवरण
D) अंगुत्तर निकाय