Question :
A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल
Answer : C
कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?
A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल
Answer : C
Description :
बिहार की वे नदियाँ जो उत्तर की ओर से आकर गंगा व उसकी सहायक नदियों में मिल जाती हैं उनमें गंडक, कमला व बागमती नदियाँ शामिल है। गंडक, कमला तथा बागमती नेपाल के हिमालय से निकलती है। गंडक गंगा की सहायक नदी है जबकि कमला नदी कोसी की सहायक नदी है।
Related Questions - 1
बिहार का विस्तार है-
A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
गौतम बुद्ध को कहाँ कौंडिन्य और 5 ब्राह्मण मिले थे?
A) उरुवेला (बोधगया)
B) पावापुरी
C) पाटलिपुत्र
D) सारनाथ
Related Questions - 3
Related Questions - 4
बिहार के संदर्भ में नवीन औद्योगिक नीति 1995 में कौन-सी व्यवस्था नहीं है?
A) लघु उद्योगों के लिए BIFR की तरह एक संस्था का गठन
B) 10-8 वर्षो के लिए बिक्री कर में छूट/स्थगन
C) टेलीफोन व्यवस्था का निजीकरण
D) विद्युत उत्पादन में निजी विदेशी निवेश को प्रोत्साहन
Related Questions - 5
जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के सबसे अधिक जनसंख्या वाले जिले का सही क्रम है?
A) पटना-पूर्वी चम्पारण-मुजफ्फरपुर-मधुबनी
B) पटना-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण-मधुबनी
C) पूर्वी चम्पारण-पटना-मुजफ्फरपुर-मधुबनी
D) मधुबनी-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण-पटना