Question :

कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?


A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल

Answer : C

Description :


बिहार की वे नदियाँ जो उत्तर की ओर से आकर गंगा व उसकी सहायक नदियों में मिल जाती हैं उनमें गंडक, कमला व बागमती नदियाँ शामिल है। गंडक, कमला तथा बागमती नेपाल के हिमालय से निकलती है। गंडक गंगा की सहायक नदी है जबकि कमला नदी कोसी की सहायक नदी है।


Related Questions - 1


गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) बागमती
B) गण्डक
C) कोसी
D) कमला

View Answer

Related Questions - 2


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) राजगृह
D) कुण्डलवन

View Answer

Related Questions - 3


किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?


A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बिहार में नहर द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है-


A) पश्चिमी चंपारण
B) रोहतास
C) गया
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


मौखरी शासक ने किसे परास्त कर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया?


A) शंकरगुप्त
B) दामोदरगुप्त
C) माधवगुप्त
D) महासेनगुप्त

View Answer