Question :

बिहार में पहला कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) श्री कृष्ण सिंह
B) राजेन्द प्रसाद
C) मुहम्मद यूनुस
D) डॉᵒ सच्चिदानंद सिन्हा

Answer : A

Description :


बिहार में प्रथम कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन 20 जुलाई 1937 में श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में हुआ। श्रीकृष्ण सिंह बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बने। राम दयालु सिंह स्पीकर तथा अब्दुल बारी उपाध्यक्ष (Deputy Speak) बने।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार के सर्वाधिक बड़े जिले का समूह (अवरोही क्रम या घटते क्रम में) कौन-सा है?


A) गया-पश्चिम चम्पारण-पूर्वी चम्पारण-रोहतास
B) पटना-गया-पश्चिम चम्पारण-पूर्वी चम्पारण
C) गया-पटना-पश्चिमी चम्पारण-रोहतास
D) पश्चिमी चम्पारण-गया-पूर्वी चम्पारण-रोहतास

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में भाड़ा समानीकरण नीति समाप्त कर दी गई है?


A) अंशतः
B) पूर्णतः
C) क्रमशः
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में चौकीदारी कर बंदी आंदोलन सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था?


A) छपरा में
B) सीवान में
C) बेतिया में
D) आरा में

View Answer

Related Questions - 4


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें-

 

दल प्रात्त सीटें
 (a) राष्ट्रीय जनता दल  1. 115
 (b) लोक जनशक्ति पार्टी  2. 3
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. 91
 (d) जनता दल यूनाइटेड  4. 22

 

 

कूटः A B C D


A) 1 2 4 3
B) 2 3 1 4
C) 4 2 3 1
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में सहायक था-


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

View Answer