Question :

बिहार में पहला कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) श्री कृष्ण सिंह
B) राजेन्द प्रसाद
C) मुहम्मद यूनुस
D) डॉᵒ सच्चिदानंद सिन्हा

Answer : A

Description :


बिहार में प्रथम कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन 20 जुलाई 1937 में श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में हुआ। श्रीकृष्ण सिंह बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बने। राम दयालु सिंह स्पीकर तथा अब्दुल बारी उपाध्यक्ष (Deputy Speak) बने।


Related Questions - 1


बिहार में कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किये गये हैं-


A) पटना, समस्तीपुर
B) मुजफ्फरपुर, पटना
C) पटना, भागलपुर
D) भागलपुर, समस्तीपुर

View Answer

Related Questions - 2


पटना नगर पर 24 जून 1763 को किसने अधिकार कर लिया था ?


A) एलिस ने
B) अलैक्जेंडर ने
C) हेक्टर मुनरो ने
D) कार्नवालिस ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का सबसे अधिक प्रतिव्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (घटते या अवरोही क्रम) कौन-सा है?


A) पटना-भागलपुर-नालंदा-मुजफ्फरपुर
B) पटना-मुंगेर-बेगूसराय-भागलपुर
C) पटना-नालंदा-गया-भागलपुर
D) पटना-मुजफ्फरपुर-भागलपुर-मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का अपना कर प्राप्तियों में सर्वाधिक योगदान किसका रहता है?


A) राज्य उत्पाद कर का
B) बिक्री व्यापार आदि पर कर का
C) स्टाप एवं निबंधन शुल्क
D) वाहन कर का

View Answer