Question :

बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था ?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) सारण एवं चंपारण

Answer : C

Description :


अंग महाजनपद के अन्तर्गत वर्तमान उत्तरी बिहार के भागलपुर तथा मुंगेर के जिले आते थे। इसकी राजधानी चम्पा थी। चम्पा नदी मगध और अंग को विभाजित करती थी। पुराणों में चम्पा का प्राचीन नाम 'मालिनी' मिलता है। हर्यक वंश के शासक बिम्बिसार ने अंग राज्य को जीतकर मगध साम्राज्य में मिला लिया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य का सबसे कम सिंचित जिले का सही समूह क्रम (बढ़ते क्रम में) है-


A) जमुई-मुंगेर-किशनगंज-शिवहर
B) जमुई-बाँका-भागलपुर-मुंगेर
C) जमुई-बाँका-पूर्णिया-भागलपुर
D) मुंगेर-जमुई-पूर्णिया-भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 से 2011 के दशक से बिहार में जनसंख्या में 25.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बतायें यह देश की जनसंख्या वृद्धि से ________ है।


A) कुछ कम
B) अधिक
C) बहुत कम
D) समान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार को कहाँ के मानसून से वर्षा प्राप्त होती है?


A) अरब सागर
B) हिन्द महासागर
C) बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


अंग्रेजों ने 1620 में बिहार में सर्वप्रथम कहाँ अपनी व्यापारिक केन्द्र स्थापित करने का प्रयास किया था ?


A) आलमगंज (पटना)
B) मुंगेर
C) पूर्णिया
D) मनेर (पटना)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था?


A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक

View Answer