Question :

बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था ?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) सारण एवं चंपारण

Answer : C

Description :


अंग महाजनपद के अन्तर्गत वर्तमान उत्तरी बिहार के भागलपुर तथा मुंगेर के जिले आते थे। इसकी राजधानी चम्पा थी। चम्पा नदी मगध और अंग को विभाजित करती थी। पुराणों में चम्पा का प्राचीन नाम 'मालिनी' मिलता है। हर्यक वंश के शासक बिम्बिसार ने अंग राज्य को जीतकर मगध साम्राज्य में मिला लिया।


Related Questions - 1


समुद्रतल से बिहार की ऊँचाई कितनी है?


A) 178 फीट
B) 189 फीट
C) 153 फीट
D) 173 फीट

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्रारम्भिक तुर्क गतिविधियों के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी के प्रमुख स्रोत क्या है?


A) तबकाते नासिरी
B) अकबरनामा
C) तुजुके बाबरी अलहिन्द
D) वाक्याते मुश्ताकी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य द्वारा चलाए जा रहे DPEP कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है-


A) प्राथमिक शिक्षा का सर्वव्यापीकरण
B) प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता एवं पहुँच में सुधार
C) प्राथमिक शिक्षा में ठहराव लाना एवं छीजन (Drop-outs) को रोकना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बोधगया के महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस काल में हुआ था ?


A) मौर्यकाल
B) शुंग काल
C) गुप्तकाल
D) कण्व काल

View Answer

Related Questions - 5


मुल्ला बहबहानी कहाँ का यात्री था?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

View Answer