Question :

बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था ?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) सारण एवं चंपारण

Answer : C

Description :


अंग महाजनपद के अन्तर्गत वर्तमान उत्तरी बिहार के भागलपुर तथा मुंगेर के जिले आते थे। इसकी राजधानी चम्पा थी। चम्पा नदी मगध और अंग को विभाजित करती थी। पुराणों में चम्पा का प्राचीन नाम 'मालिनी' मिलता है। हर्यक वंश के शासक बिम्बिसार ने अंग राज्य को जीतकर मगध साम्राज्य में मिला लिया।


Related Questions - 1


बिहार में औद्योगिक वित्त सहायता हेतु कौन प्रमुख वित्तीय संस्था है?


A) विश्व बैंक
B) बिस्कोमान
C) बिहार राज्य वित्त निगम
D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कुल कितने जिले हैं?


A) 53
B) 55
C) 37
D) 38

View Answer

Related Questions - 3


प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने किया था ?


A) महाकस्सप
B) साबकमीर
C) मोग्गलिपुत्त तिस्स
D) वसुमित्र

View Answer

Related Questions - 4


पटना में अंग्रेजों द्वारा फैक्ट्री स्थापित कहाँ की गई थी?


A) 1851 ई.
B) 1751 ई.
C) 1641 ई.
D) 1651 ई.

View Answer

Related Questions - 5


चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"


A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य

View Answer