Question :

बक्सर (बिहार) के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ?


A) क्लाइव
B) हैक्टर मुनरो
C) लार्ड हेस्टिंग्स
D) जेम्स एलेक्जेंडर

Answer : B

Description :


बक्सर का युद्ध 23 अक्टूबर 1764 को हुआ था। इस युद्ध में एक तरफ मुगल सम्राट शाह आलम II, अवध के नवाब शुजाउद्दौला और मीरकासिम की संयुक्त सेना थी। दूसरी तरफ अंग्रेजी सेना का नेतृत्व हैक्टर मुनरों के हाथों में था। दोनों में घमासान युद्ध हुआ जिसमें अंग्रेजों की जीत हुई। इस विजय ने अंग्रेजों की स्थिति को और मजबूत कर दिया।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में कौन मारे गए थे?


A) कुलानंद वैदिक
B) जगलाल चौधरी
C) कपिलमुनि
D) श्याम बिहारी लाल

View Answer

Related Questions - 2


मार्च 2005 में बिहार राज्य में कौन-सी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया?


A) सातवीं बार
B) आठवीं बार
C) नौवीं बार
D) दसवी बार

View Answer

Related Questions - 3


बिहार युवक संघ की स्थापना कब हुई थी ?


A) 1925 में
B) 1929 में
C) 1927 में
D) 1928 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं ?


A) चिरांद से
B) पटना से
C) मुंगेर से
D) चेचर से

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य का नाम बिहार किसने दिया था?


A) मुगलों ने
B) मौर्यों ने
C) अंग्रेजों ने
D) तुर्कों ने

View Answer