Question :

बक्सर (बिहार) के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ?


A) क्लाइव
B) हैक्टर मुनरो
C) लार्ड हेस्टिंग्स
D) जेम्स एलेक्जेंडर

Answer : B

Description :


बक्सर का युद्ध 23 अक्टूबर 1764 को हुआ था। इस युद्ध में एक तरफ मुगल सम्राट शाह आलम II, अवध के नवाब शुजाउद्दौला और मीरकासिम की संयुक्त सेना थी। दूसरी तरफ अंग्रेजी सेना का नेतृत्व हैक्टर मुनरों के हाथों में था। दोनों में घमासान युद्ध हुआ जिसमें अंग्रेजों की जीत हुई। इस विजय ने अंग्रेजों की स्थिति को और मजबूत कर दिया।


Related Questions - 1


ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहां थी?


A) वैशाली
B) एथेन्स
C) स्पार्य
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 2


बिहार कितने देशांतर तक स्थित है?


A) 83°19’50” से 88° 17’40” पूर्वी देशांतर
B) 83° से 88° पूर्वी देशांतर
C) 83°20’ से 88° 20’ पूर्वी देशांतर
D) 84° से 89° पूर्वी देशांतर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार क्षेत्र की चर्चा किस साहित्यिक रचना में मिलती है ?


A) वायु पुराण
B) शतपथ ब्राह्मण
C) ब्रह्मवेद
D) यजुर्वेद

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के जले का वह सही समूह जो राष्ट्रीय उच्च पथ (NH) वंचित है?


A) जमुई, शिवहर, सहरसा
B) बांका, अररिया, सुपौल
C) बांका, जमुई, किशनगंज
D) किशनगंज, शेखपुरा, कैमूर

View Answer

Related Questions - 5


किस क्षेत्र पर अधिकार कर कुँवर सिंह ने अपने आप को किस क्षेत्र का शासक घोषित कर दिया था ?


A) पटना
B) छपरा
C) आरा
D) दानापुर

View Answer