Question :

बक्सर (बिहार) के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ?


A) क्लाइव
B) हैक्टर मुनरो
C) लार्ड हेस्टिंग्स
D) जेम्स एलेक्जेंडर

Answer : B

Description :


बक्सर का युद्ध 23 अक्टूबर 1764 को हुआ था। इस युद्ध में एक तरफ मुगल सम्राट शाह आलम II, अवध के नवाब शुजाउद्दौला और मीरकासिम की संयुक्त सेना थी। दूसरी तरफ अंग्रेजी सेना का नेतृत्व हैक्टर मुनरों के हाथों में था। दोनों में घमासान युद्ध हुआ जिसमें अंग्रेजों की जीत हुई। इस विजय ने अंग्रेजों की स्थिति को और मजबूत कर दिया।


Related Questions - 1


6 नवम्बर, 1932 को अस्पृश्यता निवारण से संबंधित एक सम्मेलन पटना के अंजुमन मिया हॉल में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) सच्चिदानंद सिन्हा
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का विस्तार है-


A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के भिखाना दर्रे के मध्य से कौन-सी नदी गुजरती है?


A) किऊल नदी
B) अजय नदी
C) महानंदा नदी
D) हरदा नदी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में किसके समय में पंजी-प्रबंध का विकास हुआ था ?


A) कर्नाट शासक
B) तुर्क शासक
C) गहड़वाल शासक
D) उज्जैनी शासक

View Answer

Related Questions - 5


ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ था?


A) 1905
B) 1912
C) 1936
D) 1946

View Answer