Question :

किस चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरुआत की थी?


A) बाघमल
B) धुधीलिया
C) फूलचन्द
D) मेदिनी राय

Answer : C

Description :


फूलचन्द नामक चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरुआत की। पालवंश के पतन के बाद बिहार में बहुत से जनजातीय राज्यों का उदय हुआ, जिनमें चेरो राज प्रमुख था। इन्होंने शाहाबाद, सारण, चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर जिलों में शक्तिशाली राज्य की को आधारशिला रखी एवं लगभग 300 वर्षों तक एक शक्तिशाली राजवंश के रूप में बने रहे।


Related Questions - 1


बिहार में चीनी मिलों की उत्पादन की कमी का मुख्य कारण क्या है?


A) निम्न उत्पादन क्षमता
B) विनियोग का अभाव
C) चीनी मूल्य नियंत्रण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में साढ़े सात फीट ऊँची बुद्धदेव की एक पीतल की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) गया से
B) सुल्तानगंज से
C) पटना से
D) नालंदा से

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित का सही अनुक्रम क्या है था?

 

(1) सारण अपराधी जिला घोषित

(2) मोहम्मद यूनुस बिहार के प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री बने

(3) बिहार

(4) सदाकत आश्रम की स्थापना

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर च चयन कीजिए:


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 4, 2, 1
D) 2, 1, 3, 4

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सबसे पुराना मेडिकल कॉलेज कौन-सा है?


A) पटना मेडिकल कॉलेज, पटना
B) पटना डेन्टल कॉलेज, पटना
C) नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना
D) कटिहार मेडिकल कॉलेज, कटिहार

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य में सर्वप्रतम अल्पसंख्यक आयोग को वैधानिक अधिकार प्रदान किया गया था?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) राजस्थान

View Answer