Question :

किस चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरुआत की थी?


A) बाघमल
B) धुधीलिया
C) फूलचन्द
D) मेदिनी राय

Answer : C

Description :


फूलचन्द नामक चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरुआत की। पालवंश के पतन के बाद बिहार में बहुत से जनजातीय राज्यों का उदय हुआ, जिनमें चेरो राज प्रमुख था। इन्होंने शाहाबाद, सारण, चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर जिलों में शक्तिशाली राज्य की को आधारशिला रखी एवं लगभग 300 वर्षों तक एक शक्तिशाली राजवंश के रूप में बने रहे।


Related Questions - 1


बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?


A) कगारी मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) करैल-केवाल मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


जैन धर्म के प्रवर्तक महावीरजी का मोक्ष-स्थान कहाँ स्थित है?


A) मनेर
B) राजगीर
C) पावापुरी
D) जालान फोर्ट

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 33,183 वर्ग किलोमीटर
B) 37,183 वर्ग किलोमीटर
C) 33,670 वर्ग किलोमीटर
D) 32,670 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 4


'ओदन्तपुर' शिक्षा केन्द्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था?


A) बंगाल
B) बिहार
C) गुजरात
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में ‘सोना’ का प्राप्ति स्थल कौन-सा है?


A) पटना
B) मुंगेर
C) गया
D) रोहतास

View Answer