Question :

शशांक के नाम के सिक्के तथा मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) नालंदा से
B) रोहतास से
C) गया से
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


परवर्ती गुप्त शासकों के साथ ही बिहार के कुछ हिस्सों पर मौखरियों का भी शासन रहा। इसी समय गौड़ (बंगाल) के शासन शशांक ने बिहार के विस्तृत क्षेत्र पर आधिपत्य स्थापित कर लिया। शंशांक के नाम के सिक्के तथा मुहरें नालंदा, रोहतास एवं गया से प्राप्त हुई हैं। शशांक ने बोधगया स्थित महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुंचाई।


Related Questions - 1


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण में कितने सीटों पर मतदान हुए थे?


A) 41
B) 48
C) 61
D) 69

View Answer

Related Questions - 2


मगध साम्राज्य के काल में कौन-सी लिपि प्रचलित थी?


A) खरोष्ठी
B) ब्राह्मी
C) नागरी
D) अरमाइक

View Answer

Related Questions - 3


गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन में भारत में ओडिशा प्रथम स्थान पर है जबकि बिहार का स्थान


A) तीसरा है।
B) चौथा है।
C) दूसरा है।
D) पाँचवाँ है।

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?


A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में संपूर्ण क्रांति का आह्वान कब किया गया था?


A) 5 जून 1974
B) 15 जून 1976
C) 2 अक्टूबर 1974
D) 5 जून 1977

View Answer