Question :

शशांक के नाम के सिक्के तथा मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) नालंदा से
B) रोहतास से
C) गया से
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


परवर्ती गुप्त शासकों के साथ ही बिहार के कुछ हिस्सों पर मौखरियों का भी शासन रहा। इसी समय गौड़ (बंगाल) के शासन शशांक ने बिहार के विस्तृत क्षेत्र पर आधिपत्य स्थापित कर लिया। शंशांक के नाम के सिक्के तथा मुहरें नालंदा, रोहतास एवं गया से प्राप्त हुई हैं। शशांक ने बोधगया स्थित महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुंचाई।


Related Questions - 1


18वीं शताब्दी में बिहार किस उद्योग के लिए विख्यात था?


A) चाय उद्योग
B) कपास उद्योग
C) जूट उद्योग
D) शोरा उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं ?


A) पूर्व प्रस्तर युग
B) मध्य प्रस्तर युग
C) नव प्रस्तर युग
D) हड़प्पा युग

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के उत्तरी गंगा के मैदानी भाग का निर्माण कैसे हुआ है?


A) गंगा और उसकी सहायक नदियों के निक्षेप से
B) गंगा और सोन नदी के निक्षेफ से
C) सोन और कोसी नदी के निक्षेप से
D) घाघरा और गंडक नदी के निपेक्ष से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में इंदिरा आवास योजना तथा एक लाख कुँआ योजना एक वृहत राष्ट्रीय गरीबी योजना की अंगीभूत इकाइयाँ रही हैं। यह योजना कौन-सी है?


A) ग्रामीण समेकित विकास कार्यक्रम (IRDP)
B) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम (NREP)
C) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
D) जवाहर रोजगार योजना

View Answer

Related Questions - 5


मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?


A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान

View Answer