Question :

शशांक के नाम के सिक्के तथा मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) नालंदा से
B) रोहतास से
C) गया से
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


परवर्ती गुप्त शासकों के साथ ही बिहार के कुछ हिस्सों पर मौखरियों का भी शासन रहा। इसी समय गौड़ (बंगाल) के शासन शशांक ने बिहार के विस्तृत क्षेत्र पर आधिपत्य स्थापित कर लिया। शंशांक के नाम के सिक्के तथा मुहरें नालंदा, रोहतास एवं गया से प्राप्त हुई हैं। शशांक ने बोधगया स्थित महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुंचाई।


Related Questions - 1


बिहार में भीमबांध वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) जमुई
B) लखीसराय
C) मुंगेर
D) पश्चिमी चम्पारण

View Answer

Related Questions - 2


जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी का है, सही नदी समूह कौन-सा है?


A) सोन-बागमती-महानंदा
B) महानंदा-कमला-गंगा
C) कमला-गंडक-गंगा
D) कोसी-सोन-घाघरा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?


A) राज कुमार शुक्ला
B) बैकुंठ शुक्ला
C) स्वामी सहजानंद सरस्वती
D) आचार्य कृपलानी

View Answer

Related Questions - 4


1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया था ?


A) खान बहादुर खान
B) कुँवर सिंह
C) तात्या टोपे
D) लियाकत अली

View Answer

Related Questions - 5


बिहार को मुगल साम्राज्य के प्रांत का दर्जा कब दिया गया था ?


A) 1580 में
B) 1529 में
C) 1570 में
D) 1560 में

View Answer