Question :

शशांक के नाम के सिक्के तथा मुहरें कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) नालंदा से
B) रोहतास से
C) गया से
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


परवर्ती गुप्त शासकों के साथ ही बिहार के कुछ हिस्सों पर मौखरियों का भी शासन रहा। इसी समय गौड़ (बंगाल) के शासन शशांक ने बिहार के विस्तृत क्षेत्र पर आधिपत्य स्थापित कर लिया। शंशांक के नाम के सिक्के तथा मुहरें नालंदा, रोहतास एवं गया से प्राप्त हुई हैं। शशांक ने बोधगया स्थित महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुंचाई।


Related Questions - 1


बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के उपरांत सर्वप्रथम कहाँ गए?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 2


पुरानी जलोढ़ मिट्टी पायी जाती है-


A) नालंदा
B) मुंगेर
C) भागलपुर
D) सभी में

View Answer

Related Questions - 3


प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?


A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का

View Answer

Related Questions - 4


बिहार टाइम्स नामक पत्र का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ ?


A) 1867
B) 1867
C) 1901
D) 1894

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के उत्तरी-पूर्वी भाग में ढाल उत्तर से किस ओर है?


A) पूर्व
B) पश्चिम
C) दक्षिण
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer