Question :

बिहार में शहरों की संख्या वर्तमान में कितना है?


A) 230
B) 125
C) 129
D) 139

Answer : D

Description :


लगभग 139 शहर है एक लाख और ऊपर की जनसंख्या वाला शहरों की संख्या 20; 50 हजार से लेकर एक लाख के भीतर 17; 20 हजार से लेकर 50 हजार के भीतर 68 शहर, 10 हजार से लेकर 20 हजार के अंदर 19; 5 हजार से लेकर 10 हजार के अंदर 6 तथा 5000 की जनसंख्या से नीचे शहरों की संख्या शून्य है।


Related Questions - 1


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 2


धरखंडा गाँव (भोजपुर) किस संत के लिए प्रसिद्ध है?


A) दिया साहेब
B) भगवान बुद्ध
C) भगवान महावीर
D) मख्दूम शाह

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा कथन सत्य है?


A) मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों में जन्मी बालिकाओं को 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था है।
B) कन्या विवाह योजना में मैंट्रिक पास वे कन्याएँ जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 60,000 रुᵒ से कम है विवाह के अवसर पर 5000 रुᵒ प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था है।
C) बिहार में नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की स्थापना हुई है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) स्वामी सहजानंद
B) इंदूलाल याज्ञनिक
C) एन.एन. रंगा
D) पी.सी. जोशी

View Answer

Related Questions - 5


शुंग वंश की राजधानी कहाँ थी ?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) अंग
D) पाटलिपुत्र

View Answer