Question :

मौर्य साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?


A) बिंदुसार
B) अशोक
C) घनानंद
D) चंद्रगुप्त मौर्य

Answer : D

Description :


मौर्य साम्राज्य का संस्थापक चन्द्रगुप्त मौर्य था। मगध के अन्तिम नन्द शासक घनानंद को 322 ई. पू. में पराजित कर चन्द्रगुप्त मौर्य ने मगध पर अधिकार कर लिया। यूनानी ग्रंथों में चन्द्रगुप्त के तीन नाम सैन्ड्रोकोट्स, एन्ड्रोकोटस, सैन्ड्रोकोप्ट्स मिलते है।


Related Questions - 1


बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी कुमार की नियुक्ति मुख्यमंत्री के रुप में किसने की?


A) प्रधानमंत्री ने
B) राष्ट्रपति ने
C) राज्यपाल ने
D) पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में नितिश सरकार का पाँच साल का कार्यकाल पूरा हुआ था-


A) 22 नवम्बर 2010 को
B) 12 फरवरी 2009 को
C) 24 नवम्बर 2010 को
D) 23 नवम्बर 2009 को

View Answer

Related Questions - 3


बिहार विधानसभा चुनाव 2010 में भाग लेने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग अर्थात् एन.डी.ए.) में कौन-कौन-से दल थे?


A) भाजपा, समतापार्टी, जनदादल यूनाइटेड
B) जनता दल, यूनाइटेड भाजपा
C) भाजपा, जदयू, बिहर पीपुल्स पार्टी
D) जनता दलयू, समाजवादी पार्टी, भाजपा

View Answer

Related Questions - 4


पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?


A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज

View Answer

Related Questions - 5


चंद्रगुप्त मौर्य का प्रधानमंत्री कौन था ?


A) चाणक्य
B) तीवर
C) मेगास्थनीज
D) भद्रबाहु

View Answer