Question :

मौर्य साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?


A) बिंदुसार
B) अशोक
C) घनानंद
D) चंद्रगुप्त मौर्य

Answer : D

Description :


मौर्य साम्राज्य का संस्थापक चन्द्रगुप्त मौर्य था। मगध के अन्तिम नन्द शासक घनानंद को 322 ई. पू. में पराजित कर चन्द्रगुप्त मौर्य ने मगध पर अधिकार कर लिया। यूनानी ग्रंथों में चन्द्रगुप्त के तीन नाम सैन्ड्रोकोट्स, एन्ड्रोकोटस, सैन्ड्रोकोप्ट्स मिलते है।


Related Questions - 1


बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?


A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में अनेक जलकुण्ड है सर्वाधिक प्रसिद्ध गर्म जलकुण्ड कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर
B) राजगीर
C) गया
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार, राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-


A) 916
B) 925
C) 921
D) 934

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के स्वराज्य पार्टी की स्थापना कब हुई थी?


A) फरवरी 1920 में
B) फरवरी 1922 में
C) फरवरी 1921 में
D) फरवरी 1923 में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है :


A) बिम्बिसार - हर्यक वंश
B) कालाशोक - शिशुनाग वंश
C) महापद्मनन्द - मौर्य वंश
D) घनानंद - नन्द वंश

View Answer