Question :

मौर्य साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?


A) बिंदुसार
B) अशोक
C) घनानंद
D) चंद्रगुप्त मौर्य

Answer : D

Description :


मौर्य साम्राज्य का संस्थापक चन्द्रगुप्त मौर्य था। मगध के अन्तिम नन्द शासक घनानंद को 322 ई. पू. में पराजित कर चन्द्रगुप्त मौर्य ने मगध पर अधिकार कर लिया। यूनानी ग्रंथों में चन्द्रगुप्त के तीन नाम सैन्ड्रोकोट्स, एन्ड्रोकोटस, सैन्ड्रोकोप्ट्स मिलते है।


Related Questions - 1


किस मौर्य शासक के दरबार में आजीवन भविष्यवक्ता पिंगलवत्स रहता था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) तीवर
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में वर्ष 2021-22 तक कितनी ऊर्जा की आवश्यकता का पूर्वानुमान किया गया है?


A) 3287.7 करोड़ यूनिट
B) 4126.7 करोड़ यूनिट
C) 5824.8 करोड़ यूनिट
D) 7542.6 करोड़ यूनिट

View Answer

Related Questions - 3


पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?


A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में अधिष्ठापित विद्युत क्षमता का मुख्य स्रोतक्या है?


A) जल विद्युत
B) परमाणु विद्युत
C) ताप विद्युत
D) नवीकरणीय ऊर्जा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer