मौर्य साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?
A) बिंदुसार
B) अशोक
C) घनानंद
D) चंद्रगुप्त मौर्य
Answer : D
Description :
मौर्य साम्राज्य का संस्थापक चन्द्रगुप्त मौर्य था। मगध के अन्तिम नन्द शासक घनानंद को 322 ई. पू. में पराजित कर चन्द्रगुप्त मौर्य ने मगध पर अधिकार कर लिया। यूनानी ग्रंथों में चन्द्रगुप्त के तीन नाम सैन्ड्रोकोट्स, एन्ड्रोकोटस, सैन्ड्रोकोप्ट्स मिलते है।
Related Questions - 1
बिहार में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कहाँ स्थित है?
A) पटना
B) भागलपुर
C) दरभंगा
D) मधुबनी
Related Questions - 2
बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-
सूची-। सूची-।।
(मुख्य नदी) (जिसमें यह नदी मिलती है।)
A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन
Related Questions - 3
बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा बनाने वाली गंडक नदी की लंबाई है-
A) 120 किमीᵒ
B) 180 किमीᵒ
C) 150 किमीᵒ
D) 130 किमीᵒ
Related Questions - 4
Related Questions - 5
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"
A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी