Question :

बिहार होमरूल लीग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?


A) मीर हुसैन
B) चन्द्रवंशी सहाय
C) एनी बेसेन्ट
D) मजहरुल हक

Answer : D

Description :


होमरूल की स्थापना 1916 में श्रीमती ऐनी बेसेन्ट ने मद्रास में और तिलक द्वारा होमरूल की स्थापना पुणे में की गई। होमरूल का मुख्य उद्देश्य था स्वशासन तथा स्वराज के लक्ष्यों को संवैधानिक तरीकों से हासिल किया जाए। बिहार में होमरूल लीग की स्थापना 16 दिसंबर 1916 ई. में हुई। इसके अध्यक्ष मौलाना मजहरूल हक, उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन खाँ और पूर्णेन्दू नारायण सिंह तथा मंत्री चंद्रवंशी सहाय और वैद्यनाथ नारायण सिंह नियुक्त किए गये।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के किस नदी द्वारा सर्वाधिक मलवे अपने तली पर निक्षेपित किया जाता है?


A) गंगा
B) गंडक
C) कोसी
D) सोन

View Answer

Related Questions - 2


किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?


A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में घाघरा नदी गंगा में किसके निकट मिलती है?


A) छपरा
B) भोजपुर
C) वैशाली
D) आरा

View Answer

Related Questions - 4


पटना कालेज की स्थापना कब हुई थी?


A) 1835 में
B) 1863 में
C) 1836 में
D) 1888 में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार राज्य क्रिकेट संघ एवं बिहार राज्य शतरंज संघ की स्थापना 1937 में हुई
B) बिहार फुटबॉल संघ एवं बिहार हॉकी संघ की स्थापना 1986 में हुई।
C) 1975-76 में स्पोर्टस अथॉरिटी का गठन हुआ।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer