Question :

बिहार होमरूल लीग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?


A) मीर हुसैन
B) चन्द्रवंशी सहाय
C) एनी बेसेन्ट
D) मजहरुल हक

Answer : D

Description :


होमरूल की स्थापना 1916 में श्रीमती ऐनी बेसेन्ट ने मद्रास में और तिलक द्वारा होमरूल की स्थापना पुणे में की गई। होमरूल का मुख्य उद्देश्य था स्वशासन तथा स्वराज के लक्ष्यों को संवैधानिक तरीकों से हासिल किया जाए। बिहार में होमरूल लीग की स्थापना 16 दिसंबर 1916 ई. में हुई। इसके अध्यक्ष मौलाना मजहरूल हक, उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन खाँ और पूर्णेन्दू नारायण सिंह तथा मंत्री चंद्रवंशी सहाय और वैद्यनाथ नारायण सिंह नियुक्त किए गये।


Related Questions - 1


सिकंदर लोदी ने 1495-96 में किसे बिहार का प्रभारी नियुक्त किया ?


A) इब्राहिम लोदी
B) हसन खाँ
C) बहार खाँ नूहानी
D) दरिया खाँ नूहानी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस स्थान के युवकों ने ब्रिटिश शासन का मुकाबला करने के लिए 'ध्रुव दल' की स्थापना की थी?


A) कटिहार
B) डेहरी
C) बिहार शरीफ
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 3


जयप्रकाश नारायण की रिहाई कब हुई?


A) जनवरी, 1946 में
B) फरवरी, 1946 में
C) मार्च, 1946 में
D) अप्रैल, 1946 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?


A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में पाँच दिन का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु अब सिर्फ सचिवालय में जारी है-


A) 10 दिसम्बर, 2006 से
B) 15 जनवरी, 2007 से
C) 2 जनवरी, 2007 से
D) 31 दिसम्बर, 2006 से

View Answer