Question :

बिहार होमरूल लीग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?


A) मीर हुसैन
B) चन्द्रवंशी सहाय
C) एनी बेसेन्ट
D) मजहरुल हक

Answer : D

Description :


होमरूल की स्थापना 1916 में श्रीमती ऐनी बेसेन्ट ने मद्रास में और तिलक द्वारा होमरूल की स्थापना पुणे में की गई। होमरूल का मुख्य उद्देश्य था स्वशासन तथा स्वराज के लक्ष्यों को संवैधानिक तरीकों से हासिल किया जाए। बिहार में होमरूल लीग की स्थापना 16 दिसंबर 1916 ई. में हुई। इसके अध्यक्ष मौलाना मजहरूल हक, उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन खाँ और पूर्णेन्दू नारायण सिंह तथा मंत्री चंद्रवंशी सहाय और वैद्यनाथ नारायण सिंह नियुक्त किए गये।


Related Questions - 1


ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रुपए में दी थी?


A) दस लाख रुपए
B) पचास हजार रुपए
C) छब्बीस लाख रुपए
D) सौ लाख रुपए

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में वनों से प्राप्त पदार्थों पर आधारित किस अद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है?


A) लाख उद्योग
B) इमारती लकड़ी उद्योग
C) बीड़ी उद्योग
D) कागज उद्योग

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?


A) सन् 1930 में
B) सन् 1939 में
C) सन् 1937 में
D) सन् 1947 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार मे सदावाही नहरों के सिंचाई अधिक प्रचलित कहाँ हैं?


A) मध्य बिहार में
B) उत्तर बिहार में
C) केंद्रीय बिहार में
D) दक्षिण बिहार में

View Answer

Related Questions - 5


जगत नारायण लाल किस पत्रिका के संपादक थे?


A) सर्वहितैषी
B) अमृत बाजार पत्रिका
C) युवक
D) महावीर

View Answer