Question :

बिहार होमरूल लीग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?


A) मीर हुसैन
B) चन्द्रवंशी सहाय
C) एनी बेसेन्ट
D) मजहरुल हक

Answer : D

Description :


होमरूल की स्थापना 1916 में श्रीमती ऐनी बेसेन्ट ने मद्रास में और तिलक द्वारा होमरूल की स्थापना पुणे में की गई। होमरूल का मुख्य उद्देश्य था स्वशासन तथा स्वराज के लक्ष्यों को संवैधानिक तरीकों से हासिल किया जाए। बिहार में होमरूल लीग की स्थापना 16 दिसंबर 1916 ई. में हुई। इसके अध्यक्ष मौलाना मजहरूल हक, उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन खाँ और पूर्णेन्दू नारायण सिंह तथा मंत्री चंद्रवंशी सहाय और वैद्यनाथ नारायण सिंह नियुक्त किए गये।


Related Questions - 1


चुनचुन पाण्डेय क्या थे?


A) बिहार के समाज सुधारक
B) भारत छोड़ो आंदोलन के नेता
C) 1857 के विद्रोह के नेता
D) बिहार के क्रांतिकारी नेता

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कुल कितने जिले हैं?


A) 53
B) 55
C) 37
D) 38

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में होमरूल आंदोलन के संस्थापक कौन थे?


A) सच्चिदानन्द सिन्हा
B) मजहरुल हक
C) एनी बेसेंट
D) सरफराज हुसैन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?


A) टेकचन्द
B) मानिक चन्द
C) राय दुर्लभ
D) शिताब राय

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शिक्षा दिवस कब मनाया जाता


A) 11 नवम्बर
B) 11 सितम्बर
C) 12 दिसम्बर
D) 11 अक्टूबर

View Answer