बिहार होमरूल लीग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?
A) मीर हुसैन
B) चन्द्रवंशी सहाय
C) एनी बेसेन्ट
D) मजहरुल हक
Answer : D
Description :
होमरूल की स्थापना 1916 में श्रीमती ऐनी बेसेन्ट ने मद्रास में और तिलक द्वारा होमरूल की स्थापना पुणे में की गई। होमरूल का मुख्य उद्देश्य था स्वशासन तथा स्वराज के लक्ष्यों को संवैधानिक तरीकों से हासिल किया जाए। बिहार में होमरूल लीग की स्थापना 16 दिसंबर 1916 ई. में हुई। इसके अध्यक्ष मौलाना मजहरूल हक, उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन खाँ और पूर्णेन्दू नारायण सिंह तथा मंत्री चंद्रवंशी सहाय और वैद्यनाथ नारायण सिंह नियुक्त किए गये।
Related Questions - 1
औरंगजेब ने किस वर्ष अपने पौत्र राजकुमार अजीम को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया था?
A) 1665 ई.
B) 1695 ई
C) 1705 ई.
D) 1702 ई.
Related Questions - 2
10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत बिहार के औद्योगिक क्षेत्र का आकार या परिमाण राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद की कितनी थी?
A) 8.2%
B) 2.3%
C) 3.2%
D) 4.08%
Related Questions - 3
पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?
A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से
Related Questions - 4
बिहार में असहयोग आंदोलन के सर्वप्रमुख नेता कौन थे?
A) मजहरुल हक
B) राजेन्द्र प्रसाद एवं हसन इमाम
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) ब्रजकिशोर
Related Questions - 5
बिहार का कौन-सा राष्ट्रीय उच्चपथ NH स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना का अंग है?
A) NH-31
B) NH-77
C) NH-2
D) NH-85