Question :
A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग
Answer : C
"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?
A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग
Answer : C
Description :
चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में चीनी यात्री फाहियान 399 ई. में भारत आया। उसने संपूर्ण बिहार की यात्रा की। अपनी यात्रा वृत्तांत में मगध का वर्णन करते हुए कहा मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाये थे जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थी।
Related Questions - 1
बिहार का कौन-सा क्षेत्र 1770-71 में संन्यासी विद्रोह का केन्द्र था?
A) दरभंगा
B) पूर्णिया
C) गया
D) नालंदा
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश में कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर प्राकृतिक वन फैला हुआ हैं?
A) 6845 वर्ग किलोमीटर
B) 7012 वर्ग किलोमीटर
C) 7864 वर्ग किलोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार में गरीबी रेखा के नीचे उन्हीं व्यक्तियों को रख जाता है जो
A) शहरों में प्रतिदिन 2100 कैलोरी से कम षोषण तत्व ग्रहण करते हैं
B) ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरी से कम पोषण तत्व ग्रहण करते हैं।
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
राजगीर में रोपवे का निर्माण किस देश की सरकार के सहयोग से किया गया है?
A) चीन
B) जापान
C) श्रीलंका
D) इंडोनेशिया