"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?
A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग
Answer : C
Description :
चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में चीनी यात्री फाहियान 399 ई. में भारत आया। उसने संपूर्ण बिहार की यात्रा की। अपनी यात्रा वृत्तांत में मगध का वर्णन करते हुए कहा मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाये थे जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थी।
Related Questions - 1
बिहार में सीतामढ़ी जिसे सीताजी की जन्म-स्थली माना जाता है, यहाँ कौन-सा मेला आयोजित होता है?
A) रामनवमी मेला
B) बौंसी मेला
C) जानकी नवमी का मेला
D) सीता पंचमी का मेला
Related Questions - 2
बिहार में संपूर्ण साक्षरता दर में महिला-पुरुष विषमता सर्वाधिक किस जिले की है।
A) पटना
B) भोजपुर
C) सुपौल
D) किशनगंज
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सी वित्तीय संस्था बिहार राज्य में औद्योगिक वित्त सहायता करता है?
A) विश्व बैंक
B) बिहार राज्य वित्त निगम
C) नाबार्ड
D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Related Questions - 4
अशोक महान का राज्यारोहण कब हुआ था?
A) 232 ई. पू.
B) 321 ई. पू.
C) 273 ई. पू.
D) 206 ई. पू.
Related Questions - 5
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके काल में हुआ था?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) बिन्दुसार