23 अप्रैल को कुंवर सिंह दिवस मनाने का क्या कारण है?
A) यह कुँवर सिंह की जन्मतिथि है
B) इस दिन कुँवर सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह आरंभ किया
C) इस दिन कुँवर सिंह ने अंग्रेजों पर सबसे महत्वपूर्ण विजय पाई
D) यह कुँवर सिंह की मृत्यु की तिथि है
Answer : C
Description :
23 अप्रैल को कुँवर सिंह दिवस मनाया जाता है क्योंकि इस दिन उन्होंने अंग्रेजों पर सबसे महत्वपूर्ण विजय पाई थी। बलिया (उत्तर प्रदेश) के समीप अंग्रेजों के साथ युद्ध में विजयी होने के बाद जगदीशपुर की ओर लौटने के प्रयास में कुँवर सिंह ने 23 अप्रैल, 1858 को कैप्टन डगलस के नेतृत्व वाली ब्रिटिश सेना को बुरी तरह पराजित किया था। लेकिन वे इस युद्ध में घायल हो गए और दो या तीन दिन पश्चात् उनकी मृत्यु हो गई।
Related Questions - 1
बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह को गिरफ्तार किसने किया था ?
A) विसेंट आयर
B) लुगार्ड
C) महाराजा जंग बहादुर
D) महाराजा जय प्रताप सिंह
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिहार में केसरिया की खुदाई में महापारी निब्बान नामक अभिलेख मिला है। इस अभिलेख में केसरिया को किस नाम से सम्बोधित किया गया है?
A) राजनगर
B) भोगनगर
C) कुशीनगर
D) विकास नगर
Related Questions - 4
सन् 2011 की जनगणना में बिहार का लिंग अनुपात दर्शाता है-
A) 2001 की जनगणना से अधिक
B) सन् 2001 की जनगणना से कम
C) सन् 2001 की जनगणना की तुलना में नियत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार राज्य अनुसूचित क्षेत्र महाजनी नियंत्रण अधिनियम कब पारित हुआ था?
A) 1908
B) 1902
C) 1985
D) 1958