Question :
A) यह कुँवर सिंह की जन्मतिथि है
B) इस दिन कुँवर सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह आरंभ किया
C) इस दिन कुँवर सिंह ने अंग्रेजों पर सबसे महत्वपूर्ण विजय पाई
D) यह कुँवर सिंह की मृत्यु की तिथि है
Answer : C
23 अप्रैल को कुंवर सिंह दिवस मनाने का क्या कारण है?
A) यह कुँवर सिंह की जन्मतिथि है
B) इस दिन कुँवर सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह आरंभ किया
C) इस दिन कुँवर सिंह ने अंग्रेजों पर सबसे महत्वपूर्ण विजय पाई
D) यह कुँवर सिंह की मृत्यु की तिथि है
Answer : C
Description :
23 अप्रैल को कुँवर सिंह दिवस मनाया जाता है क्योंकि इस दिन उन्होंने अंग्रेजों पर सबसे महत्वपूर्ण विजय पाई थी। बलिया (उत्तर प्रदेश) के समीप अंग्रेजों के साथ युद्ध में विजयी होने के बाद जगदीशपुर की ओर लौटने के प्रयास में कुँवर सिंह ने 23 अप्रैल, 1858 को कैप्टन डगलस के नेतृत्व वाली ब्रिटिश सेना को बुरी तरह पराजित किया था। लेकिन वे इस युद्ध में घायल हो गए और दो या तीन दिन पश्चात् उनकी मृत्यु हो गई।
Related Questions - 1
उत्तर बिहार की कौन सी नदी बिहार में सबसे पश्चिम में गंगा में मिलती है?
A) गंडक
B) घाघरा
C) पुनपुन
D) कोसी
Related Questions - 2
विश्व का सर्वाधिक लम्बा ‘सेतु मार्ग’ कहाँ स्थित है?
A) गया
B) पूर्णिया
C) दरभंगा
D) पटना
Related Questions - 3
बिहार के संदर्भ में नवीन औद्योगिक नीति 1995 में कौन-सी व्यवस्था नहीं है?
A) लघु उद्योगों के लिए BIFR की तरह एक संस्था का गठन
B) 10-8 वर्षो के लिए बिक्री कर में छूट/स्थगन
C) टेलीफोन व्यवस्था का निजीकरण
D) विद्युत उत्पादन में निजी विदेशी निवेश को प्रोत्साहन
Related Questions - 4
मगध राज्य की आरंभिक राजधानी कहाँ थी?
A) गिरिव्रज (राजगीर, राजगृह)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) वैशाली
D) गया
Related Questions - 5
बिहार के मुंगेर जिला में कौन-सा खनिज पाया जाता है?
A) चाइना क्ले
B) क्वार्ट्ज
C) चूना पत्थर
D) उपर्युक्त सभी