Question :

23 अप्रैल को कुंवर सिंह दिवस मनाने का क्या कारण है?


A) यह कुँवर सिंह की जन्मतिथि है
B) इस दिन कुँवर सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह आरंभ किया
C) इस दिन कुँवर सिंह ने अंग्रेजों पर सबसे महत्वपूर्ण विजय पाई
D) यह कुँवर सिंह की मृत्यु की तिथि है

Answer : C

Description :


23 अप्रैल को कुँवर सिंह दिवस मनाया जाता है क्योंकि इस दिन उन्होंने अंग्रेजों पर सबसे महत्वपूर्ण विजय पाई थी। बलिया (उत्तर प्रदेश) के समीप अंग्रेजों के साथ युद्ध में विजयी होने के बाद जगदीशपुर की ओर लौटने के प्रयास में कुँवर सिंह ने 23 अप्रैल, 1858 को कैप्टन डगलस के नेतृत्व वाली ब्रिटिश सेना को बुरी तरह पराजित किया था। लेकिन वे इस युद्ध में घायल हो गए और दो या तीन दिन पश्चात् उनकी मृत्यु हो गई।


Related Questions - 1


बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?


A) राज कुमार शुक्ला
B) बैकुंठ शुक्ला
C) स्वामी सहजानंद सरस्वती
D) आचार्य कृपलानी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के सारण प्रमंडल में जिलों की सही संख्या कितनी है?


A) 2
B) 4
C) 3
D) 5

View Answer

Related Questions - 3


पटना में अनुशीलन समिति की शाखा किसने स्थापित की थी?


A) केदारनाथ बनर्जी ने
B) सचिन्द्रनाथ सान्याल ने
C) खुदीराम बोस ने
D) चुनचुन पांडेय ने

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए हैं?


A) मध्य प्रस्तर
B) पूर्व प्रस्तर
C) मध्यवर्ती प्रस्तर
D) नव प्रस्तर

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।

 

सूची-। सूची-।।
 (a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)  1. 2.66%
 (b) राज्य उच्च पथ (SH)  2. 3.46%
 (c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR)  3. 6.44%
 (d) ग्रामीण सड़कें (RR)  4. 87.43%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2

View Answer