Question :

बिहार में सर्वोत्तम किस्म का चूना पत्थर कहाँ पाया जाता है?


A) रोहतास
B) गया
C) भागलपुर
D) मुंगेर

Answer : A

Description :


चूना-पत्थर सीमेन्ट उद्योग का प्रमुख कच्चा माल है। बिहार में सर्वोत्तम किस्म का चूना-पत्थर रोहतास में पाया जाता है। जहाँ कुल भंडार 210.85 मिलियन टन आंका गया है।


Related Questions - 1


मुल्ला बहबहानी कहाँ का यात्री था?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना से मिलती है?


A) अथर्ववेद
B) सामवेद
C) वायुपुराण
D) शतपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित किस स्थान पर नव-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद
B) नालंदा
C) चौसा
D) चम्पारण

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में वाल्मीकि नगर के निकट निकाली गई नहर का नाम क्या है?


A) गंडक परियोजना नहर
B) पूर्वी कोसी नहर
C) सोन नहर
D) मयूराक्षी नहर

View Answer

Related Questions - 5


1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?

 

(i) दानापुर,

(ii) पटना,

(iii) आरा,

(iv) मुजफ्फरपुर,

(v) मुंगेर

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।


A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v

View Answer