Question :

बिहार में कहाँ सोपस्टोन का उत्पादन होता है?


A) आमझौर (रोहतास)
B) मिगारे (पूर्णिया)
C) मंजोस (जमुई)
D) शंकरपुर (मुंगेर)

Answer : D

Description :


बिहार में शंकरपुर (मुंगेर) में सोपस्टोन का उत्पादन होता है। गया, नवादा तथा मुंगेर में सेलखड़ी (Soap Stone) प्राप्त होता है। यह मैग्नीशियम का सिलिकेट है, जिसका उपयोग कागज, वस्त्र, रबड़, पेन्ट, बर्तन तथा श्रृंगार से सम्बन्धित सामग्रियों के निर्माण में होता है।


Related Questions - 1


सामेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ कितनी कि.मी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है?


A) लगभग 40 किमीᵒ
B) लगभग 74 किमीᵒ
C) लगभग 50 किमीᵒ
D) लगभग 85 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का सर्वाधिक कुल कृष्य क्षेत्रफल वाला जिला कौन है?


A) पूर्वी चंपारण
B) पश्चिमी चंपारण
C) रोहतास
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 3


गांधीजी द्वारा चलाए गए सफल सत्याग्रह के साथ कौन-सा स्थान जुड़ा हुआ है ?


A) पोरबंदर
B) चौरा-चौरी
C) चंपारण
D) नोआखली

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के कितने जिलों को अलग कर झारखंड राज्य का निर्माण किया गया था?


A) 16
B) 17
C) 18
D) 19

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सामुदायिक विकास प्रखंड की संख्या कितनी है?


A) 532
B) 534
C) 543
D) 535

View Answer