Question :

बिहार में कहाँ सोपस्टोन का उत्पादन होता है?


A) आमझौर (रोहतास)
B) मिगारे (पूर्णिया)
C) मंजोस (जमुई)
D) शंकरपुर (मुंगेर)

Answer : D

Description :


बिहार में शंकरपुर (मुंगेर) में सोपस्टोन का उत्पादन होता है। गया, नवादा तथा मुंगेर में सेलखड़ी (Soap Stone) प्राप्त होता है। यह मैग्नीशियम का सिलिकेट है, जिसका उपयोग कागज, वस्त्र, रबड़, पेन्ट, बर्तन तथा श्रृंगार से सम्बन्धित सामग्रियों के निर्माण में होता है।


Related Questions - 1


चंद्रगुप्त प्रथम का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?


A) इलाहाबाद में
B) बनारस में
C) कन्नौज में
D) पाटलिपुत्र में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में किस नगर में काँच उद्योग केंद्रित नहीं है?


A) मरकुंडा
B) हाजीपुर
C) भवानीपुर
D) शाहपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में स्थित अभयारण्यों और स्थित जिला को सुमेलित करें।

 

अभयारण्य जिला
 A. संजय गाँधी जैविक उद्यान  1. नालंदा
 B. वाल्मीकि नगर अभयारण्य  2. रोहतास
 C. कैमूर अभयारण्य  3. चम्पारण
 D. गौतमबुद्ध अभयारण्य  4. बोधगया
 E. राजगीर अभयारण्य  5. पटना

 

A B C D E


A) 5 3 2 4 1
B) 5 3 1 2 4
C) 1 2 3 4 5
D) 5 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?


A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से

View Answer

Related Questions - 5


मुगल सम्राट अकबर के काल में किस मुगल सेनानायक ने बिहार पर अधिकार कर व्यवस्था स्थापित की थी?


A) टोडरमल
B) आजम खाँ
C) मानसिंह
D) मुनीम खाँ

View Answer