Question :

बिहार में कहाँ सोपस्टोन का उत्पादन होता है?


A) आमझौर (रोहतास)
B) मिगारे (पूर्णिया)
C) मंजोस (जमुई)
D) शंकरपुर (मुंगेर)

Answer : D

Description :


बिहार में शंकरपुर (मुंगेर) में सोपस्टोन का उत्पादन होता है। गया, नवादा तथा मुंगेर में सेलखड़ी (Soap Stone) प्राप्त होता है। यह मैग्नीशियम का सिलिकेट है, जिसका उपयोग कागज, वस्त्र, रबड़, पेन्ट, बर्तन तथा श्रृंगार से सम्बन्धित सामग्रियों के निर्माण में होता है।


Related Questions - 1


बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?


A) कगारी मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) करैल-केवाल मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


हनुमान नगर जलाशय किस नदी पर है?


A) गंडक
B) कोसी
C) बागमती
D) कमला

View Answer

Related Questions - 3


राजगीर में दुर्ग तथा स्तूप की स्थापना किस मगध के शासक ने की थी ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) उदयिन
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 4


नेतरहाट आवासीय विद्यायल की तर्ज पर किस स्थान पर आवासीय विद्यालय की सथापना की गई है?


A) सिमुलतला
B) गोपालगंज
C) सिमरी
D) आरा

View Answer

Related Questions - 5


कनिष्क ने पाटलिपुत्र के किस बौद्ध विद्वान को अपने दरबार में प्रश्रय दिया था ?


A) वसुदेव
B) वसुमित्र
C) पाश्र्व
D) अश्वघोष

View Answer