Question :

बिहार में कहाँ सोपस्टोन का उत्पादन होता है?


A) आमझौर (रोहतास)
B) मिगारे (पूर्णिया)
C) मंजोस (जमुई)
D) शंकरपुर (मुंगेर)

Answer : D

Description :


बिहार में शंकरपुर (मुंगेर) में सोपस्टोन का उत्पादन होता है। गया, नवादा तथा मुंगेर में सेलखड़ी (Soap Stone) प्राप्त होता है। यह मैग्नीशियम का सिलिकेट है, जिसका उपयोग कागज, वस्त्र, रबड़, पेन्ट, बर्तन तथा श्रृंगार से सम्बन्धित सामग्रियों के निर्माण में होता है।


Related Questions - 1


वैशाली का मेला, जो चैत्रशुल्क के त्रयोदशी को आयोजित की जाती है किस धर्म से संबंधित है?


A) बौद्ध धर्मावलम्बी से
B) जैन धर्मावलम्बी से
C) वैष्णव धर्म से
D) ईसाई धर्म से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन कब हुआ था ?


A) ऋग्वैदिक काल में
B) महाजनपद काल में
C) उत्तर वैदिक काल में
D) गुप्त काल में

View Answer

Related Questions - 3


कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं इसका निर्णय करने का अधिकार किसको है?


A) राज्यपाल को
B) राज्य विधान सभा अध्यक्ष को
C) राज्य विधान परिषद् अध्यक्ष को
D) मुख्यमंत्री को

View Answer

Related Questions - 4


गोपी गुफा का सम्बन्ध किस शासक से है?


A) जीवितगुप्त
B) दशरथ
C) कुमारगुप्त
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 5


किस चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरुआत की थी?


A) बाघमल
B) धुधीलिया
C) फूलचन्द
D) मेदिनी राय

View Answer