Question :

बिहार में कहाँ सोपस्टोन का उत्पादन होता है?


A) आमझौर (रोहतास)
B) मिगारे (पूर्णिया)
C) मंजोस (जमुई)
D) शंकरपुर (मुंगेर)

Answer : D

Description :


बिहार में शंकरपुर (मुंगेर) में सोपस्टोन का उत्पादन होता है। गया, नवादा तथा मुंगेर में सेलखड़ी (Soap Stone) प्राप्त होता है। यह मैग्नीशियम का सिलिकेट है, जिसका उपयोग कागज, वस्त्र, रबड़, पेन्ट, बर्तन तथा श्रृंगार से सम्बन्धित सामग्रियों के निर्माण में होता है।


Related Questions - 1


बिहार से प्राप्त मौर्य अभिलेखों की लिपि है-


A) खरोष्ठी
B) अरमाइक
C) ब्राह्मी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।

View Answer

Related Questions - 3


किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?


A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में ग्राणीण-शहरी जनसंख्या का अनुपात है-


A) 40-60
B) 20-80
C) 50-50
D) 88.71-11.29

View Answer

Related Questions - 5


हर्षवर्द्धन के मृत्योपरांत बिहार के कुछ क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तिब्बत की संप्रभुता स्थापित हो गई थी, जिसका अंत कौन किया था ?


A) माधवगुप्त ने
B) जीवितगुप्त ने
C) आदित्य सेन ने
D) कुमारगुप्त-III ने

View Answer