Question :
A) मनेर
B) राजगीर
C) पावापुरी
D) जालान फोर्ट
Answer : C
जैन धर्म के प्रवर्तक महावीरजी का मोक्ष-स्थान कहाँ स्थित है?
A) मनेर
B) राजगीर
C) पावापुरी
D) जालान फोर्ट
Answer : C
Description :
वर्धमान महावीर ने बिहार के पावपुरी में 72 वर्षीय (527 ईसा पूर्व) होने पर चंद्रमा के चंद्रमा दिवस की शुरुआत में परिनिर्वाण प्राप्त किया था। उनके निर्वाण का पवित्र पाठ कालपुत्र उल्लेख किया गया है। पावपुरी वह स्थान था जहाँ महावीर ने मृत्यु से पहले अपना अंतिम उपदेश दिया था।
Related Questions - 1
1928 में बिहार में रविदास सभा का गठन किसने किया था?
A) संत रविदास
B) महात्मा गांधी
C) जगजीवन राम
D) कर्पूरी ठाकुर
Related Questions - 2
बिहार में कोसी नदी की लंबाई कितनी है?
A) 110 किलोमीटर
B) 120 किलोमीटर
C) 125 किलोमीटर
D) 140 किलोमीटर
Related Questions - 3
बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।
Related Questions - 4
बिहार के सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (बढ़ते क्रम या आरोही क्रम में) कौन-सा है?
A) अरवल-शिवहर-गोपालगंज-अररिया
B) सीतामढ़ी-शिवहर-अरवल-अररिया
C) अररिया-शिवहर-अरवल-सीतामढ़ी
D) शिवहर-अररिया-जमुई-अरवल
Related Questions - 5
पटना को प्रांतीय राजधानी किसने बनाया था?
A) शेरशाह ने
B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
C) इब्राहिम लोदी ने
D) राजकुमार अजीम ने