Question :

जैन धर्म के प्रवर्तक महावीरजी का मोक्ष-स्थान कहाँ स्थित है?


A) मनेर
B) राजगीर
C) पावापुरी
D) जालान फोर्ट

Answer : C

Description :


वर्धमान महावीर ने बिहार के पावपुरी में 72 वर्षीय (527 ईसा पूर्व) होने पर चंद्रमा के चंद्रमा दिवस की शुरुआत में परिनिर्वाण प्राप्त किया था। उनके निर्वाण का पवित्र पाठ कालपुत्र उल्लेख किया गया है। पावपुरी वह स्थान था जहाँ महावीर ने मृत्यु से पहले अपना अंतिम उपदेश दिया था।


Related Questions - 1


किस शासक के युद्धास्त्रों में 'शिलाकण्टक' व 'रथ मसूल' जैसे नवीन शस्त्रों की खोज की थी ?


A) स्कन्दगुप्त
B) चन्द्रगुप्त मौर्य
C) अशोक
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की कोसी नदी का वास्तविक नाम क्या है?


A) कौशिकी
B) पंचाने
C) कमला
D) लालबकिया

View Answer

Related Questions - 3


गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) बागमती
B) गण्डक
C) कोसी
D) कमला

View Answer

Related Questions - 4


सोन नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) आरा से पूरब में
B) पटना से पूरब में
C) पटना से पश्चिम में
D) फतुहा से पूरब में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में राष्ट्रीय अंतर्देशीय नौवहन संस्थान द्वारा गंगा नदी में पटना के किस जगह स्थायी स्टेशन की स्थापना की गई है?


A) दानापुर
B) महेन्द्रुघाट
C) गायघाट
D) दीदारगंज

View Answer