Question :

जैन धर्म के प्रवर्तक महावीरजी का मोक्ष-स्थान कहाँ स्थित है?


A) मनेर
B) राजगीर
C) पावापुरी
D) जालान फोर्ट

Answer : C

Description :


वर्धमान महावीर ने बिहार के पावपुरी में 72 वर्षीय (527 ईसा पूर्व) होने पर चंद्रमा के चंद्रमा दिवस की शुरुआत में परिनिर्वाण प्राप्त किया था। उनके निर्वाण का पवित्र पाठ कालपुत्र उल्लेख किया गया है। पावपुरी वह स्थान था जहाँ महावीर ने मृत्यु से पहले अपना अंतिम उपदेश दिया था।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?


A) टेकचन्द
B) मानिक चन्द
C) राय दुर्लभ
D) शिताब राय

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के राज्यपाल को किसे नियुक्ति करने की शक्ति प्राप्त है?


A) राज्य की महाधिवक्ता
B) अधीनस्थ न्यायालयों की न्यायधीशों की
C) राज्य लोक सेवा आयोग्य की अध्यक्ष तथा सदस्यों की
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 3


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत सर्वप्रथम किस जगह की यात्रा की ?


A) लुम्बिनी
B) कुशीनगर
C) बोध गया
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास कार्यक्रम भागीदारी होती है।


A) केंद्र एवं राज्य सरकार (50:50)
B) केंद्र एवं राज्य सरकार (80:20)
C) केंद्र एवं राज्य सरकार (20:80)
D) केंद्र एवं राज्य सरकार (40:60)

View Answer

Related Questions - 5


किस प्रकार की भूमि को 'अप्रहत' कहा जाता था?


A) बिना जोती हुई जंगली भूमि
B) सिंचित भूमि
C) घने जंगल वाली भूमि
D) जोती हुई भूमि

View Answer