Question :

भारत में किसके शासनकाल में इंगलिश ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ?


A) औरंगजेब
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) हुमायूँ

Answer : B

Description :


अकबर 1556-1605 के दौरान शासन करने वाले, मुगल सम्राट थे जब 31 दिसंबर, 1600 को ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ था। कंपनी को पहले से उल्लेखित तारीख पर क्वीन एलिजाबेथ प्रथम से शाही आज्ञा प्राप्त हुई थी। यह एक अंग्रेजी और बाद में ब्रिटिश संयुक्त स्टॉक कंपनी थी जो पूर्वी और दक्षिणपूर्व एशिया और भारत के साथ व्यापार के दोहन के लिए बनाई गई थी।


Related Questions - 1


जगदीशपुर में अमर सिंह के नेतृत्व में स्थापित सरकार का प्रधान कौन था?


A) हरकिशन सिंह
B) कुँवर सिंह
C) निशान सिंह
D) जयमंगल सिंह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है?


A) 7
B) 3
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवम्बर 2010 महिलाओं का मतदान प्रतिशत कितना था?


A) 54.85%
B) 49.2%
C) 47.91%
D) 49.91%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्रशासन को चलाने के लिए कब एक अंग्रेज निरीक्षक नियुक्त किया गया था?


A) 1760 ई.
B) 1765 ई.
C) 1769 ई.
D) 1770 ई.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की एकमात्र नदी जिसका उद्गम स्थल जुमई में है?


A) सकरी
B) अजय
C) फल्गु
D) हरोहर

View Answer