Question :

किस मौर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


अशोक ने अपने राज्याभिषेक के 8वें वर्ष (261 ई.पू.) में आक्रमण किया तथा विजय प्राप्त की। इस आक्रमण में एक लाख लोगों का संहार हुआ था। कलिंग के हाथी गुम्फा अभिलेख से ज्ञात मा होता है कि अशोक के अभियान के समय कलिंग पर नंदराज का शासन था। कलिंग युद्ध की विस्तृत जानकारी अशोक के तेरहवें शिलालेख से प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जनजाति की न्यूनतम जनसंख्या प्रतिशत किस जिला में है?


A) शिवहर
B) दरभंगा
C) खगड़िया
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम एक सबसीडी (Subsidy) आधारित योजना है जिसमें भागीदारी होती है।


A) नाबार्ड एवं केंद्र सरकार की
B) केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं राष्ट्रीयकृत बैंक की
C) योजना आयोग, रिजर्व बैंक एवें विश्व बैंक की
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कोपेन महोदय के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का सर्वाधिक क्षेत्र किस भाग में आता है?


A) CAW
B) Aw
C) Cwg व Aw
D) Cwg

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में चार सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है-


A) पटना, नालंदा, मधेपुरा एवं बेतिया में
B) पटना, गया, सहरसा एवं बेतिया में
C) पटना, नालंदा, हाजीपुर एवं भागलपुर में
D) मोतिहारी, बेतिया, नालंदा एवं पटना में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की कितनी जनसंख्या कृषि कार्य में संलग्न है-


A) 80%
B) 85%
C) 77%
D) 50%

View Answer