किस मौर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) उपर्युक्त सभी
Answer : C
Description :
अशोक ने अपने राज्याभिषेक के 8वें वर्ष (261 ई.पू.) में आक्रमण किया तथा विजय प्राप्त की। इस आक्रमण में एक लाख लोगों का संहार हुआ था। कलिंग के हाथी गुम्फा अभिलेख से ज्ञात मा होता है कि अशोक के अभियान के समय कलिंग पर नंदराज का शासन था। कलिंग युद्ध की विस्तृत जानकारी अशोक के तेरहवें शिलालेख से प्राप्त होती है।
Related Questions - 1
पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?
A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश
Related Questions - 2
महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश कहाँ दिया था?
A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) कौशाम्बी में
Related Questions - 3
बिहार में बन्दूक बनाने का कारखाना कहाँ अवस्थित है?
A) मुंगेर
B) खगाड़िया
C) पटना
D) जहानाबाद
Related Questions - 4
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किस प्रमंडल में लगभग दो महीनों तक जनता का शासन था ?
A) पटना
B) भागलपुर
C) तिरहुत
D) गया
Related Questions - 5
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से बिहार के जिलों का कौन-सा समूह जनसंख्या घनत्व का सही अवरोही क्रम दर्शाता है?
A) दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान-सारण
B) सीवान-सारण-दरभंगा-समस्तीपुर
C) सारण-दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान
D) शिवहर-पटना-दरभंगा-वैशाली