Question :

किस मौर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


अशोक ने अपने राज्याभिषेक के 8वें वर्ष (261 ई.पू.) में आक्रमण किया तथा विजय प्राप्त की। इस आक्रमण में एक लाख लोगों का संहार हुआ था। कलिंग के हाथी गुम्फा अभिलेख से ज्ञात मा होता है कि अशोक के अभियान के समय कलिंग पर नंदराज का शासन था। कलिंग युद्ध की विस्तृत जानकारी अशोक के तेरहवें शिलालेख से प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


वर्ष 2001 से 2011 के दशक से बिहार में जनसंख्या में 25.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बतायें यह देश की जनसंख्या वृद्धि से ________ है।


A) कुछ कम
B) अधिक
C) बहुत कम
D) समान

View Answer

Related Questions - 2


बूढ़ी गंडक किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मोतिहारी के निकट
B) हाजीपुर के निकट
C) मुजफ्फरपुर के निकट
D) मुंगेर के उत्तर में

View Answer

Related Questions - 3


इम्पीरियल टोबैको कम्पनी कहाँ अवस्थित है?


A) सुरसंड
B) पुपरी
C) बनगांव
D) दिलावरपुर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित का सही अनुक्रम क्या है था?

 

(1) सारण अपराधी जिला घोषित

(2) मोहम्मद यूनुस बिहार के प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री बने

(3) बिहार

(4) सदाकत आश्रम की स्थापना

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर च चयन कीजिए:


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 4, 2, 1
D) 2, 1, 3, 4

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के कौन-सा शहर गंगा नदी के किनारे नहीं बसा है?


A) पटना
B) भागलपुर
C) मुंगेर
D) गया

View Answer