Question :

राजगीर के गृध्रकूट पर्वत पर मगध के किस शासक को भगवान बुद्ध ने बौद्ध धर्म में दीक्षित किया था?


A) बिम्बिसार
B) उद्यन
C) अजातशत्रु
D) शिशुनाग

Answer : A

Description :


बिहार के प्राचीनतम ऐतिहासिक स्थलों में राजगीर एक है। महाभारत के अनुसार यह मगध के शासक जरासंघ की राजधानी थी जिसे भीम ने द्वंद-युद्ध में श्रीकृष्ण की सहायता से मारा था। राजगीर का धार्मिक महत्व भी बहुत अधिक है। महात्मा बुद्ध का यहाँ निवास रहा। गृध्रकूट पर्वत पर उन्होंने अपने समकालीन मगध नरेश बिम्बिसार को बौद्ध-धर्म में दीक्षा दी। इस स्थान पर निर्मित जापानी मंदिर विश्व शांति स्तूप के नाम से विख्यात है।


Related Questions - 1


बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना से मिलती है?


A) अथर्ववेद
B) सामवेद
C) वायुपुराण
D) शतपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य सरकार ने महादलित आयोग का गठन कब किया है?


A) अगस्त 2007 में
B) अगस्त 2008 में
C) जनवरी 2012 में
D) नवम्बर 2014 में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के किस नदी बांध के लिए पहली बार श्रमदान का प्रयोग हुआ तथा भारत सेवक समाज का गठन किया गया?


A) सोन बांध
B) कोसी बांध
C) गंडक बांध
D) बागमती बांध

View Answer

Related Questions - 4


बराबर पर्वत-श्रृंख्ला स्थिर गोरथगिरि किसके द्वारा विजित की गई?


A) राजराज चोल
B) खारवेल
C) मिनांडर
D) पुष्यमित्र शुंग

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के गन्ना उत्पादन क्षेत्र के घटते क्रम सही क्रम कौन-सा है?


A) पश्चिमी चंपारण-सारण-गोपालगंज-सीतामढ़ी
B) पश्चिमी चंपारण-गोपालगंज-पूर्वी चंपारण-सीतामढ़ी
C) गोपालगंज-पश्चिमी चंपारण-सीतामढ़ी-पूर्वी चंपारण
D) सीतामढ़ी-पूर्वी चंपारण-गोपालगंज-पश्चिमी चंपारण

View Answer