राजगीर के गृध्रकूट पर्वत पर मगध के किस शासक को भगवान बुद्ध ने बौद्ध धर्म में दीक्षित किया था?
A) बिम्बिसार
B) उद्यन
C) अजातशत्रु
D) शिशुनाग
Answer : A
Description :
बिहार के प्राचीनतम ऐतिहासिक स्थलों में राजगीर एक है। महाभारत के अनुसार यह मगध के शासक जरासंघ की राजधानी थी जिसे भीम ने द्वंद-युद्ध में श्रीकृष्ण की सहायता से मारा था। राजगीर का धार्मिक महत्व भी बहुत अधिक है। महात्मा बुद्ध का यहाँ निवास रहा। गृध्रकूट पर्वत पर उन्होंने अपने समकालीन मगध नरेश बिम्बिसार को बौद्ध-धर्म में दीक्षा दी। इस स्थान पर निर्मित जापानी मंदिर विश्व शांति स्तूप के नाम से विख्यात है।
Related Questions - 1
बिहार विधानसभा में निर्वाचित सदस्यों के लिए कुल कितने स्थान निर्धारित हैं?
A) 343
B) 224
C) 243
D) 234
Related Questions - 2
कहाँ के शासक ने कुँवर सिंह को पोशाक दी तथा हजारों रुपए तथा आजमगढ़ जिला के लिए फरमान प्रदान की थी?
A) अवध के शाह
B) रीवा का राजा
C) झांसी के शासक
D) जौनपुर का राजा
Related Questions - 3
राज्य का सर्वाधिक कुल फसली क्षेत्रफल वाला जिला है-
A) मुजफ्फरपुर
B) पूर्वी चंपारण
C) पश्चिम चंपारण
D) रोहतास
Related Questions - 4
बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था?
A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार की जनवायु को किस नाम से पुकारते हैं?
A) भूमध्यरेखीय जलवायु
B) उष्ण-अर्द्र जलवायु
C) सवाना जलवायु
D) मानसूनी जलवायु