Question :

राजगीर के गृध्रकूट पर्वत पर मगध के किस शासक को भगवान बुद्ध ने बौद्ध धर्म में दीक्षित किया था?


A) बिम्बिसार
B) उद्यन
C) अजातशत्रु
D) शिशुनाग

Answer : A

Description :


बिहार के प्राचीनतम ऐतिहासिक स्थलों में राजगीर एक है। महाभारत के अनुसार यह मगध के शासक जरासंघ की राजधानी थी जिसे भीम ने द्वंद-युद्ध में श्रीकृष्ण की सहायता से मारा था। राजगीर का धार्मिक महत्व भी बहुत अधिक है। महात्मा बुद्ध का यहाँ निवास रहा। गृध्रकूट पर्वत पर उन्होंने अपने समकालीन मगध नरेश बिम्बिसार को बौद्ध-धर्म में दीक्षा दी। इस स्थान पर निर्मित जापानी मंदिर विश्व शांति स्तूप के नाम से विख्यात है।


Related Questions - 1


बिहार में ‘सम्पूर्ण क्रान्ति' के जनक कौन थे?


A) जगजीवन राम
B) ललित नारायण मिश्र
C) जयप्रकाश नारायण
D) श्री कृष्ण सिंह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में मालडब्बा बनाने का कारखाना कहाँ है?


A) भागलपुर में
B) मुजफ्फरपुर में
C) दानापुर में
D) दरभंगा में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की आकृति कैसी है?


A) त्रिभुजाकार
B) आयताकार
C) विषमकोण
D) वर्गाकार

View Answer

Related Questions - 4


पटना सिटी में डेन लोगों ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी ?


A) 1774
B) 1664
C) 1631
D) 1786

View Answer

Related Questions - 5


नालंदा विश्वविद्यालय की सर्वप्रथम किसने पहचान की थी?


A) अलेक्जेंडर कनिंघम ने
B) विलियम बैंटिक ने
C) मार्टिमर ह्रीलर ने
D) विलियम जोंस ने

View Answer