Question :

बिहार-बंगाल से कब अलग हुआ था?


A) 1910 में
B) 1912 में
C) 1921 में
D) 1947 में

Answer : B

Description :


12 दिसम्बर, 1911 को दिल्ली में आयोजित शाही दरबार में बिहार और उड़ीसा के क्षेत्रों को बंगाल से पृथक कर एक नये प्रांत में संगठित करने की घोषणा ब्रिटिश सम्राट द्वारा की गई। नया प्रांत 1 अप्रैल, 1912 से विधिवत स्थापित हो गया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में खेल-कूद को प्रोत्साहित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?


A) मोइनुल हक को
B) मजहरुल हक को
C) कीर्ति आजाद को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-


A) ज्यादा घटी है
B) ज्यादा बढ़ी है
C) पूर्ववत है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की कोसी नदी की अपवाह प्रणाली कैसी है?


A) आयताकार अपवाह प्रणाली
B) अनुवर्ती अपवाह प्रणाली
C) समानांतर अपवाह प्रणाली
D) खंडित अपवाह प्रणाली

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में औसत वार्षिक वर्षापात है-


A) 1200 मिमीᵒ
B) 1516 मिमीᵒ
C) 92 मिमीᵒ
D) 1461 मिमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासन काल में हुआ था ?


A) रामपाल
B) महिपाल
C) धर्मपाल
D) देवपाल

View Answer