Question :

बिहार-बंगाल से कब अलग हुआ था?


A) 1910 में
B) 1912 में
C) 1921 में
D) 1947 में

Answer : B

Description :


12 दिसम्बर, 1911 को दिल्ली में आयोजित शाही दरबार में बिहार और उड़ीसा के क्षेत्रों को बंगाल से पृथक कर एक नये प्रांत में संगठित करने की घोषणा ब्रिटिश सम्राट द्वारा की गई। नया प्रांत 1 अप्रैल, 1912 से विधिवत स्थापित हो गया।


Related Questions - 1


सन् 1956 में भारत राज्य पुनर्गठन के समय पुराने बिहार का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया था?


A) किशनगंज
B) रानीगंज
C) मानभूम
D) साहेबगंज

View Answer

Related Questions - 2


1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया था। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रकट करता है?


A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 3


गौतम बुद्ध को कहाँ कौंडिन्य और 5 ब्राह्मण मिले थे?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) पावापुरी
C) पाटलिपुत्र
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 4


महानंदा नदी गंगा में कहाँ मिलती है?


A) कटिहार के दक्षिण-पश्चिम में
B) कटिहार के दक्षिण-पूर्व में
C) किशनगंज के दक्षिण-पूर्व में
D) पूर्णिया के दक्षिण-पूर्व में

View Answer

Related Questions - 5


पटना सिटी में डेन लोगों ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी ?


A) 1774
B) 1664
C) 1631
D) 1786

View Answer