Question :

बिहार-बंगाल से कब अलग हुआ था?


A) 1910 में
B) 1912 में
C) 1921 में
D) 1947 में

Answer : B

Description :


12 दिसम्बर, 1911 को दिल्ली में आयोजित शाही दरबार में बिहार और उड़ीसा के क्षेत्रों को बंगाल से पृथक कर एक नये प्रांत में संगठित करने की घोषणा ब्रिटिश सम्राट द्वारा की गई। नया प्रांत 1 अप्रैल, 1912 से विधिवत स्थापित हो गया।


Related Questions - 1


वर्ष 2009 के आधार पर बिहार में सकल राज्य घेरलू उत्पाद को प्रक्षेत्रवार संरचना या इसमें विभिन्न प्रक्षेत्रों की हिस्सों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र (61.65%) का है।
B) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 21.74% है।
C) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा 16.61% है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक किसके दरबार में रहता था ?


A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) बिम्बिसार
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 3


प्रांतीय काँग्रेस समिति एवं बिहार प्रांतीय संघ की संयुक्त बैठक 13 जुलाई, 1919 को कहाँ हुई थी?


A) भागलपुर
B) पटना
C) गया
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण क्या है?


A) अर्द्धबेरोजगारी एवं कृषि का परंपरागत रुवरुप
B) भूमि सुधार का अभाव
C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?


A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग

View Answer