Question :

बिहार की कोसी नदी की अपवाह प्रणाली कैसी है?


A) आयताकार अपवाह प्रणाली
B) अनुवर्ती अपवाह प्रणाली
C) समानांतर अपवाह प्रणाली
D) खंडित अपवाह प्रणाली

Answer : A

Description :


कोसी नदी की अपवाह प्रणाली आयताकार है। इस नदी का उद्गम हिमालय पर्वत में गोसाईधाम है। बिहार में मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया जिलों से बहते हुए कुरसेला में गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


महात्मा गाँधी पर चम्पारण सत्याग्रह के लिए कब अभियोग चलाया गया था?


A) 1916
B) 1917
C) 1918
D) 1919

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तर पश्चिम में स्थित हरदा नदी की घाटी को क्या कहा जाता है?


A) रामनगर दून
B) दून घाटी
C) सोमेश्वर श्रेणी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में गैर उपजाऊ बंजर भूमि और गैर कृषि योग्य भूमि है-


A) 4.36 लाख हेक्टेयर
B) 6.34 लाख हेक्टेयर
C) 18.27 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में स्थित पश्चिमी सोन कनाल नहर का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) वारुण
B) डेहरी
C) ढाका
D) तिउर

View Answer

Related Questions - 5


इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?


A) यागानतुन को
B) तुगान खाँ को
C) मलिक बया को
D) ख्वाजाजहाँ को

View Answer