Question :
A) मोइनुल हक को
B) मजहरुल हक को
C) कीर्ति आजाद को
D) उपर्युक्त सभी को
Answer : A
बिहार राज्य में खेल-कूद को प्रोत्साहित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
A) मोइनुल हक को
B) मजहरुल हक को
C) कीर्ति आजाद को
D) उपर्युक्त सभी को
Answer : A
Description :
बिहार में खेलकूद को प्रोत्साहित करने तथा उसके लिए सुनियोजित प्रयास करने का श्रेय स्वर्गीय मोइनुल हक को जाता है। इनके ही अथक् प्रयासो से राज्य में खेलकूद की संस्थाओं का गठन हुआ तथा उन्हें दिशा मिली। उनके साथ बिहार में खेलकूद को स्वर्गीय आर. आई. सिंह एवं स्वर्गीय रवि मेहता ने भी बढ़ावा दिया।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-
(i) मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान
(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या
(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान
(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति
कूट:
A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)
Related Questions - 3
बिहार राज्य में तराई प्रदेश विस्तृत है-
A) गंगा के उत्तरी भाग के समानांतर
B) भारत-नेपाल सीमा के समानांतर
C) रोहतास पठार के पूर्वी कमार के समानांतर
D) राजमहल महाड़ी के पश्चिमी सीमा के समानांतर
Related Questions - 4
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार में तारापुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?
A) 15 फरवरी, 1930
B) 15 फरवरी, 1933
C) 15 फरवरी, 1931
D) 15 फरवरी, 1932
Related Questions - 5
बिहार में पहला कांग्रेसी मंत्रिमंडल का गठन किसके नेतृत्व में हुआ था?
A) श्री कृष्ण सिंह
B) राजेन्द प्रसाद
C) मुहम्मद यूनुस
D) डॉᵒ सच्चिदानंद सिन्हा