Question :

बिहार राज्य में खेल-कूद को प्रोत्साहित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?


A) मोइनुल हक को
B) मजहरुल हक को
C) कीर्ति आजाद को
D) उपर्युक्त सभी को

Answer : A

Description :


बिहार में खेलकूद को प्रोत्साहित करने तथा उसके लिए सुनियोजित प्रयास करने का श्रेय स्वर्गीय मोइनुल हक को जाता है। इनके ही अथक् प्रयासो से राज्य में खेलकूद की संस्थाओं का गठन हुआ तथा उन्हें दिशा मिली। उनके साथ बिहार में खेलकूद को स्वर्गीय आर. आई. सिंह एवं स्वर्गीय रवि मेहता ने भी बढ़ावा दिया।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त, 1942 को डा. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?


A) यरवदा
B) छपरा
C) बांकीपुर (पटना)
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना को क्या कहा जाता है?


A) TSP
B) IDRP
C) MESO Project
D) ST Project

View Answer

Related Questions - 3


बिहार हेराल्ड के संपादक कौन थे?


A) महेश नारायण
B) गुरु प्रसाद सेन
C) सच्चिदानंद सिन्हा
D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में महादलितों में कौन-सी अनुसूचित जातियाँ शामिल नहीं है?


A) भूइयाँ
B) दुसाध
C) मुसहर
D) धोबी

View Answer

Related Questions - 5


भीमबाँध अभ्यारण्य कहाँ स्थित है?


A) मुंगेर में
B) गया में
C) आरा में
D) वैशाली में

View Answer