बिहार राज्य में खेल-कूद को प्रोत्साहित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
A) मोइनुल हक को
B) मजहरुल हक को
C) कीर्ति आजाद को
D) उपर्युक्त सभी को
Answer : A
Description :
बिहार में खेलकूद को प्रोत्साहित करने तथा उसके लिए सुनियोजित प्रयास करने का श्रेय स्वर्गीय मोइनुल हक को जाता है। इनके ही अथक् प्रयासो से राज्य में खेलकूद की संस्थाओं का गठन हुआ तथा उन्हें दिशा मिली। उनके साथ बिहार में खेलकूद को स्वर्गीय आर. आई. सिंह एवं स्वर्गीय रवि मेहता ने भी बढ़ावा दिया।
Related Questions - 1
महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?
A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से
Related Questions - 2
बिहार की पूर्व से पश्चिम तक कितनी लंबाई है?
A) 483 किमीᵒ
B) 583 किमीᵒ
C) 383 किमीᵒ
D) 394 किमीᵒ
Related Questions - 3
गंगा का उत्तरी मैदान बिहार के कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?
A) 55,760 वर्ग किमीᵒ
B) 56,980 वर्ग किमीᵒ
C) 66,670 वर्ग किमीᵒ
D) 59,980 वर्ग किमीᵒ
Related Questions - 4
बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-
सूची-। सूची-।।
(मुख्य नदी) (जिसमें यह नदी मिलती है।)
A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन
Related Questions - 5
मीर कासिम ने बंदूकों एवं तोपों की कारखाना की स्थापना कहाँ की थी?
A) पटना
B) भागलपुर
C) मुंगेर
D) बक्सर