Question :
A) मोइनुल हक को
B) मजहरुल हक को
C) कीर्ति आजाद को
D) उपर्युक्त सभी को
Answer : A
बिहार राज्य में खेल-कूद को प्रोत्साहित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
A) मोइनुल हक को
B) मजहरुल हक को
C) कीर्ति आजाद को
D) उपर्युक्त सभी को
Answer : A
Description :
बिहार में खेलकूद को प्रोत्साहित करने तथा उसके लिए सुनियोजित प्रयास करने का श्रेय स्वर्गीय मोइनुल हक को जाता है। इनके ही अथक् प्रयासो से राज्य में खेलकूद की संस्थाओं का गठन हुआ तथा उन्हें दिशा मिली। उनके साथ बिहार में खेलकूद को स्वर्गीय आर. आई. सिंह एवं स्वर्गीय रवि मेहता ने भी बढ़ावा दिया।
Related Questions - 1
बिहार के राजकुमार शुक्ल किस गाँव के निवासी थे?
A) मुरली भरहवा
B) सरेंया
C) सिरसा
D) नौतन
Related Questions - 2
बिहार में शहरी स्थानीय प्रशासन की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई थी?
A) मद्रास (1687)
B) कलकत्ता (1870)
C) बम्बई (1842)
D) पटना (1937)
Related Questions - 3
बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक तथा छात्र अनुपात निर्धारित किया गया है-
A) 1 : 21
B) 1 : 60
C) 1 : 40
D) 1 : 50
Related Questions - 4
अधिसंरचना सूचकांक के अनुसार बिहार किस श्रेणी में आता है?
A) निम्न
B) निम्न मध्यम
C) उच्चतम मध्यम
D) उच्च
Related Questions - 5
वर्ष 2001 के भारत रत्न से सम्मानित शहनाई वादक उस्ताद बिस्मल्ला खाँ का जन्म स्थान कहाँ है?
A) डुमरांव
B) आरा
C) वाराणसी
D) पटना