Question :
A) मोइनुल हक को
B) मजहरुल हक को
C) कीर्ति आजाद को
D) उपर्युक्त सभी को
Answer : A
बिहार राज्य में खेल-कूद को प्रोत्साहित करने का श्रेय किसे दिया जाता है?
A) मोइनुल हक को
B) मजहरुल हक को
C) कीर्ति आजाद को
D) उपर्युक्त सभी को
Answer : A
Description :
बिहार में खेलकूद को प्रोत्साहित करने तथा उसके लिए सुनियोजित प्रयास करने का श्रेय स्वर्गीय मोइनुल हक को जाता है। इनके ही अथक् प्रयासो से राज्य में खेलकूद की संस्थाओं का गठन हुआ तथा उन्हें दिशा मिली। उनके साथ बिहार में खेलकूद को स्वर्गीय आर. आई. सिंह एवं स्वर्गीय रवि मेहता ने भी बढ़ावा दिया।
Related Questions - 1
राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था ?
A) मुहम्मदशाह
B) शाहजहाँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब
Related Questions - 2
बिहार के उत्तरी गंगा के मैदानी भाग का निर्माण कैसे हुआ है?
A) गंगा और उसकी सहायक नदियों के निक्षेप से
B) गंगा और सोन नदी के निक्षेफ से
C) सोन और कोसी नदी के निक्षेप से
D) घाघरा और गंडक नदी के निपेक्ष से
Related Questions - 3
बिहार का कौन-सा शहर कोलम्बो-बैंकाक उड़ान की सीधी सेवा से जुड़ा हुआ है?
A) पटना
B) भागलपुर
C) गया
D) मुंगेर
Related Questions - 4
बिहार के राजकीय उत्पाद का मुख्य स्रोत क्या है?
A) भारी उद्योग
B) कोयला एवं अन्य खनिज
C) कृषि
D) सेवा क्षेत्र
Related Questions - 5
जय प्रकाश नारायण किस आंदोलन से सम्बन्धित थे?
A) चंपारण सत्याग्रह
B) असहयोग आंदोलन
C) वैयक्तिक सत्याग्रह आंदोलन
D) भारत छोड़ो आंदोलन