Question :

शेर खाँ के पिता हसन खाँ कहाँ के जागीरदार थे?


A) वैशाली के
B) दरभंगा के
C) सासाराम के
D) बिहारशरीफ के

Answer : C

Description :


शेर खाँ सूरी का वास्तविक नाम फरीद खाँ था। सासाराम के जागीरदार हसन खाँ सूर का पुत्र था। हसन खाँ ने सासाराम तथा ख्वासपुर की जागीर की व्यवस्था का दायित्व फरीद को सौंप यह रखा था, परन्तु सौतेले भाइयों के दुर्व्यवहार से तंग आकर फरीद बिहार के सुल्तान के आश्रय में पहुँचा।


Related Questions - 1


बिहार के मिथिला में गाए जाने वाला गीत लगनी राग किस अवसर पर गाया जाता है?


A) बच्चे के जन्म के अवसर पर
B) विवाह के अवसर पर
C) होली के अवसर पर
D) रामनवमी के अवसर पर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में एक अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) नालंदा में
B) पटना में
C) भागलपुर में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में किस जिले की सिंचाई क्षमता सर्वाधिक है?


A) शेखपुरा
B) नालंदा
C) रोहतास
D) बक्सर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में निम्न में से कौन शामिल नहीं थे?


A) उमाकांत प्रसाद सिन्हा
B) राजेन्द्र सिंह
C) रामानंद सिंह
D) जितेंद्र सिंह

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में मजदूरी प्रधान गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम कौन-से हैं?


A) ट्राईसेम (TRYSEM)
B) समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम
C) मनरेगा
D) राजीव गाँधी योजना

View Answer