Question :

शेर खाँ के पिता हसन खाँ कहाँ के जागीरदार थे?


A) वैशाली के
B) दरभंगा के
C) सासाराम के
D) बिहारशरीफ के

Answer : C

Description :


शेर खाँ सूरी का वास्तविक नाम फरीद खाँ था। सासाराम के जागीरदार हसन खाँ सूर का पुत्र था। हसन खाँ ने सासाराम तथा ख्वासपुर की जागीर की व्यवस्था का दायित्व फरीद को सौंप यह रखा था, परन्तु सौतेले भाइयों के दुर्व्यवहार से तंग आकर फरीद बिहार के सुल्तान के आश्रय में पहुँचा।


Related Questions - 1


बिहार में 1857 के विद्रोह के प्रारंभ होने के समय किस शहर का कमिशनर टेलर था?


A) पटना
B) छपरा
C) भागलपुर
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


किस शहर को तुर्को ने अर्जे बिहार कहा था?


A) पटना
B) बोधगया
C) बिहारशरीफ
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 3


ताल मिट्टी की प्रधान फसल कौन-सा है?


A) धान, ज्वार, बाजरा, अरहर
B) दलहन, तिलहन, गेहूँ
C) गेहूँ, धान, मकई
D) धान, दलहन, तेलहन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के क्षेत्रफल से किस राज्य का क्षेत्रफल कम है?


A) कर्नाटक
B) पश्चिम बंगाल
C) आन्ध्र प्रदेश
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण पुरुषों की संख्या है-


A) 37,594,994
B) 37,694,995
C) 48,073,850
D) 37,794,991

View Answer