Question :

शेर खाँ के पिता हसन खाँ कहाँ के जागीरदार थे?


A) वैशाली के
B) दरभंगा के
C) सासाराम के
D) बिहारशरीफ के

Answer : C

Description :


शेर खाँ सूरी का वास्तविक नाम फरीद खाँ था। सासाराम के जागीरदार हसन खाँ सूर का पुत्र था। हसन खाँ ने सासाराम तथा ख्वासपुर की जागीर की व्यवस्था का दायित्व फरीद को सौंप यह रखा था, परन्तु सौतेले भाइयों के दुर्व्यवहार से तंग आकर फरीद बिहार के सुल्तान के आश्रय में पहुँचा।


Related Questions - 1


बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह की मृत्यु कब हुई थी?


A) 5 फरवरी, 1860
B) 5 जनवरी, 1861
C) 5 मार्च, 1859
D) 5 मई, 1960

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने किया था ?


A) महाकस्सप
B) साबकमीर
C) मोग्गलिपुत्त तिस्स
D) वसुमित्र

View Answer

Related Questions - 3


महावीर का जन्म स्थान कहाँ था?


A) कपिलवस्तु
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है?


A) मुंगेर-खगड़िया-शिवहर-पटना
B) पटना-मुंगेर-भागलपुर-शिवहर
C) मुंगेर-भागलपुर-पटना-शिवहर
D) मुंगेर-शिवहर-पटना-भागलपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कालीन एवं गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध कौन है?


A) ओबरा
B) बिहटा
C) डुमरांव
D) नाथनगर

View Answer