Question :

शेर खाँ के पिता हसन खाँ कहाँ के जागीरदार थे?


A) वैशाली के
B) दरभंगा के
C) सासाराम के
D) बिहारशरीफ के

Answer : C

Description :


शेर खाँ सूरी का वास्तविक नाम फरीद खाँ था। सासाराम के जागीरदार हसन खाँ सूर का पुत्र था। हसन खाँ ने सासाराम तथा ख्वासपुर की जागीर की व्यवस्था का दायित्व फरीद को सौंप यह रखा था, परन्तु सौतेले भाइयों के दुर्व्यवहार से तंग आकर फरीद बिहार के सुल्तान के आश्रय में पहुँचा।


Related Questions - 1


मौर्य समाज का सात वर्गों में विभाजन का विशेष रूप से उल्लेख किया जा सकता है


A) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
B) अशोक के शिलालेखों में
C) पुराणों में
D) मेगस्थनीज की पुस्तक इंडिका में

View Answer

Related Questions - 2


राजगीर में रोपवे का निर्माण किस देश की सरकार के सहयोग से किया गया है?


A) चीन
B) जापान
C) श्रीलंका
D) इंडोनेशिया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 1975-76 में स्पोर्ट्स काउंसिल भंग कर एक राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स अथॉरिटी का गठन किया गया। अब इसका नाम क्या है?


A) पटना स्पोर्ट्स अथॉरिटी
B) वैशाली स्पोर्ट्स अथॉरिटी
C) बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी
D) झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी

View Answer

Related Questions - 4


कोसी गंगा में कहाँ मिलती है?


A) सहरसा के निकट
B) कटिहार के निकट
C) पूर्णिया के निकट
D) खगड़िया के निकट

View Answer

Related Questions - 5


पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?


A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज

View Answer