Question :

बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के अन्तर्गत पंचायतों में अति पिछड़े वर्ग को कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है?


A) 33%
B) 20%
C) 27%
D) 26%

Answer : B

Description :


बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के अन्तर्गत पंचायतों में अति पिछड़े वर्ग (एम.बी.सी.) को 20% आरक्षण की व्यवस्था की गई है। और महिलाओं के लिए 50% (सभी वर्ग की महिलाओं के लिए) सीटों की व्यवस्था की गई है।


Related Questions - 1


वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है?


A) मुंगेर-खगड़िया-शिवहर-पटना
B) पटना-मुंगेर-भागलपुर-शिवहर
C) मुंगेर-भागलपुर-पटना-शिवहर
D) मुंगेर-शिवहर-पटना-भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


पश्चिम चम्पारण जिला के शिवालिक पहाड़ी में इनमें किस चट्टान की प्रधानता है?


A) आग्नेय
B) परतदार
C) रुपान्तरित
D) पाताली

View Answer

Related Questions - 4


नालंदा के सराय टीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) गुप्तकाल का मंदिर
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में किस सरकार ने सर्वप्रथम स्कूलों में अंग्रेजी की पढ़ाई की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी?


A) श्रीकृष्ण सिंह की सरकार
B) महामाया सरकार
C) लालू सरकार
D) भोला पासवान शास्त्री की सरकार

View Answer