Question :

शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना किस युद्ध के उपरांत हुई ?


A) कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध
B) सूरजगढ़ा का युद्ध
C) पानीपत का युद्ध
D) दौरा का युद्ध

Answer : A

Description :


शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध (1540 ई.) के उपरांत हुई। इस लड़ाई में हुमायूँ को पराजित कर शेरशाह ने स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित कर लिया।


Related Questions - 1


चंद्रगुप्त मौर्य का प्रधानमंत्री कौन था ?


A) चाणक्य
B) तीवर
C) मेगास्थनीज
D) भद्रबाहु

View Answer

Related Questions - 2


ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहां थी?


A) वैशाली
B) एथेन्स
C) स्पार्य
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


बलसुंदरी मिट्टी का प्रधान फसल कौन-सा है?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना
B) धान, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
C) मक्का, चना, अरहर, गेहूँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में नगर निगम सामान्यतः कितनी आबादी पर स्थापित किए जाते हैं?


A) 3 लाख से ऊपर
B) 2 लाख से ऊपर
C) 4 लाख से ऊपर
D) 5 लाख से अधिक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में दियारा भूमि को क्या कहा जाता है?


A) गंगा से पूरब ऊँचा-टीला क्षेत्र
B) जलोढ़ मैदान
C) वर्षा ऋतु में डूबे हुए विशेष क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer