Question :

शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना किस युद्ध के उपरांत हुई ?


A) कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध
B) सूरजगढ़ा का युद्ध
C) पानीपत का युद्ध
D) दौरा का युद्ध

Answer : A

Description :


शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध (1540 ई.) के उपरांत हुई। इस लड़ाई में हुमायूँ को पराजित कर शेरशाह ने स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित कर लिया।


Related Questions - 1


जय प्रकाश दिवस कब मनाया गया था?


A) जनवरी 1946 में
B) फरवरी 1946 में
C) मार्च 1946 में
D) अप्रैल 1946

View Answer

Related Questions - 2


वाल्मीकि बांध संरक्षण क्षेत्र बिहार राज्य के किस जिले में स्थित हैं?  


A) मुंगेर
B) पूर्वी चम्पारण
C) पश्चमी चम्पारण
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 3


“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?


A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में नगर परिषदों की संख्या कितनी है?


A) 53
B) 49
C) 43
D) 54

View Answer

Related Questions - 5


मगध राज्य की आरंभिक राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर, राजगृह)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) वैशाली
D) गया

View Answer