Question :

शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना किस युद्ध के उपरांत हुई ?


A) कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध
B) सूरजगढ़ा का युद्ध
C) पानीपत का युद्ध
D) दौरा का युद्ध

Answer : A

Description :


शेरशाह द्वारा अफगान राज्य की पुर्नस्थापना कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध (1540 ई.) के उपरांत हुई। इस लड़ाई में हुमायूँ को पराजित कर शेरशाह ने स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित कर लिया।


Related Questions - 1


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक को "असंख्य शत्रुओं का विजेता" कहा गया है ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्षगुप्त
C) दामोदरगुप्त
D) रामगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कौन-सी सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण योजना भ्रष्टाचार की शिकायत के पश्चात् 1997 में स्थागित कर दी गई है?


A) सामूहिक सुरक्षा पेंशन योजना
B) वस्त्र वितरण योजना
C) संकेतक भत्ता योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का कौन-सा जिला नाइलोन उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?


A) मुंगेर
B) मधुबनी
C) गोपालगंज
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कृषि का स्वरुप है-


A) व्यावसायिक
B) जीवनदायी
C) निर्यातोन्मुखी
D) आत्मानिर्भर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में अंतिम बार कब राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?


A) 23 मई 2005
B) 7 मई 2005
C) 23 मार्च 2005
D) 7 मार्च 2005

View Answer