Question :

बिहार आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?


A) मई 2000 में
B) मई 2007 में
C) जून 2008 में
D) जुलाई 2006 में

Answer : B

Description :


बिहार आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत मई 2007 में हुई थी। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार एवं यूएनडीपी द्वारा समर्थित है। इसका उद्देश्य आपदा का पूर्वानुमान तथा सामना करने हेतु ग्राम आधारित जनगणना सामग्रियों तथा ग्राम स्तरीय योजना बनाना है।


Related Questions - 1


किसान समाचार के संस्थापक कौन थे?


A) स्वामी स्वरूपानंद
B) स्वामी श्रद्धानंद
C) स्वामी अग्निवेश
D) स्वामी विद्यानंद

View Answer

Related Questions - 2


तिरहुत के किस वैनवार वंश के शासक के छत्रछाया में प्रसिद्ध कवि विद्यापति ने अपने काव्य की रचना की थी?


A) हरि सिंह
B) महेश ठाकुर
C) शिव सिंह
D) शक्ति सिंह

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में पर्णपाती वनों को वर्गीकृत किया जा सकता है-


A) आर्द्र-पर्णपाती वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) उपर्युक्त दोनों
D) सदाबहार वन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य का राजकीय मछली घोषित किया गया है-


A) कतला को
B) देशी झींगा को
C) देशी मांगुर को
D) रोहु को

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (बढ़ते क्रम या आरोही क्रम में) कौन-सा है?


A) अरवल-शिवहर-गोपालगंज-अररिया
B) सीतामढ़ी-शिवहर-अरवल-अररिया
C) अररिया-शिवहर-अरवल-सीतामढ़ी
D) शिवहर-अररिया-जमुई-अरवल

View Answer