Question :

वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर कौन था ?


A) ई. ए. सैमुअल्स
B) विन्सेट आयर
C) विलियम टेलर
D) कैप्टन डनवर

Answer : C

Description :


वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर (आयुक्त) विलियम टेलर था। कमिश्नर टेलर ने पटना सिटी के विद्रोह का बलपूर्वक दमन किया। पीर अली के घर को पूर्णतः नष्ट कर दिया गया। 17 व्यक्तियों को फांसी की सजा दी गई तथा खाजेकला थाना के दारोगा को स्थिति की पूर्व सूचना नहीं देने के आरोप में स्थानांतरित कर दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?


A) राज कुमार शुक्ला
B) बैकुंठ शुक्ला
C) स्वामी सहजानंद सरस्वती
D) आचार्य कृपलानी

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2001 के भारत रत्न से सम्मानित शहनाई वादक उस्ताद बिस्मल्ला खाँ का जन्म स्थान कहाँ है?


A) डुमरांव
B) आरा
C) वाराणसी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन कल्याण योजना केंद्र एवं राज्य की 50-50 प्रतिशत सहभागिता से चलाई जा रही है?


A) अनियोजन संकेतक भत्ता
B) हस्तकरघा मजदूर समूह बीमा योजना
C) अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम
D) झोपड़ी बीमा योजना

View Answer

Related Questions - 4


बिहार भारत के किस भाग में स्थित है?


A) उत्तर-पूर्व
B) दक्षिण-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) दक्षिण-पूर्व

View Answer

Related Questions - 5


जगतनारायण लाल को किस जेल भेजा गया?


A) बांकीपुर जेल
B) कैम्प जेल
C) भागलपुर जेल
D) हजारीबाग जेल

View Answer