Question :

वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर कौन था ?


A) ई. ए. सैमुअल्स
B) विन्सेट आयर
C) विलियम टेलर
D) कैप्टन डनवर

Answer : C

Description :


वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर (आयुक्त) विलियम टेलर था। कमिश्नर टेलर ने पटना सिटी के विद्रोह का बलपूर्वक दमन किया। पीर अली के घर को पूर्णतः नष्ट कर दिया गया। 17 व्यक्तियों को फांसी की सजा दी गई तथा खाजेकला थाना के दारोगा को स्थिति की पूर्व सूचना नहीं देने के आरोप में स्थानांतरित कर दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार के संदर्भ में 1995 की औद्योगिक नीति में औद्योगिक इकाइयों की जमीन की बन्दोबस्ती (पट्टा) कितने वर्ष के लिए हुआ था?


A) 30
B) 90
C) 99
D) 33

View Answer

Related Questions - 2


कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नरसिंह गुप्त
B) नान्यदेव
C) उदयन
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 3


कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया था?


A) बीस रुपए से दस रुपए
B) दस रुपए से पांच रुपए
C) पचास रुपए से चालीस रुपए
D) पांच रुपए से एक रुपया

View Answer

Related Questions - 4


कोसी परियोजना का निर्माण कब हुआ?


A) 1950
B) 1944
C) 1952
D) 1954

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की प्रथम रेलवे का नाम क्या है?


A) पूर्वी रेलवे
B) बिहार स्टेट रेलवे
C) ईस्ट इंडिया रेलवे
D) दक्षिणी पूर्व रेलवे

View Answer