Question :

वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर कौन था ?


A) ई. ए. सैमुअल्स
B) विन्सेट आयर
C) विलियम टेलर
D) कैप्टन डनवर

Answer : C

Description :


वहाबी आंदोलन के समय पटना का कमिश्नर (आयुक्त) विलियम टेलर था। कमिश्नर टेलर ने पटना सिटी के विद्रोह का बलपूर्वक दमन किया। पीर अली के घर को पूर्णतः नष्ट कर दिया गया। 17 व्यक्तियों को फांसी की सजा दी गई तथा खाजेकला थाना के दारोगा को स्थिति की पूर्व सूचना नहीं देने के आरोप में स्थानांतरित कर दिया गया।


Related Questions - 1


मगध साम्राज्य का उत्कर्ष प्रारंभ कहाँ हुआ था ?


A) जरासंध के शासनकाल में
B) अजातशत्रु के शासनकाल में
C) चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में
D) बिम्बिसार के शासनकाल में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश में सब्जी उत्पादन के अंतर्गत कुल क्षेत्रफल 8.3 लाख हेक्टेयर है जो राज्य के सकल कृषि क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है।


A) 2%
B) 4%
C) 7%
D) 10%

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी पुरुषों की जनसंख्या है-


A) 6,904,309
B) 6,646,799
C) 6,204,307
D) 5,553,709

View Answer

Related Questions - 4


माघेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) मूंगेर
C) बोधगया
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक किसके दरबार में रहता था ?


A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) बिम्बिसार
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer