Question :

इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कौन था, जिसने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था?


A) हसन खाँ सूरी
B) बहार खाँ लोहानी
C) अब्बास खान सरवानी
D) दरिया खाँ नूहानी

Answer : D

Description :


दरिया खाँ लोहानी (1495-1522) एक लम्बे समय तक बिहार का प्रभारी शासक रहा। बिहार के इतिहास में नूहानी वंश का महत्वपूर्ण स्थान है। इनका उदय मूल रूप से सिकन्दर लोदी (1489- 1517 ई.) के समय में हुए राजनीतिक परिवर्तनों से जुड़ा है। इब्राहिम लोदी (1517-1526 ई.) अपनी नीतियों के कारण काफी अलोकप्रिय हो रहा था। उसने बहुत से पुराने एवं योग्य अधिकारियों की हत्या करवा दी थी। इस परिस्थिति में दरियाखाँ लोहानी ने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के किस जिले में सोने के नवान भंडारों का पता लगा है?


A) गया
B) वैशाली
C) कैमूर
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?


A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)

View Answer

Related Questions - 3


वज्जि संघ की राजधानी कहाँ थी?


A) वैशाली
B) मुजफ्फरपुर
C) कुण्डग्राम
D) मिथिला

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में बहुचर्चित ‘गंगाजल’ की घटना कब घटी थी?


A) 1980 में
B) 1981 में
C) 1982 में
D) 1983 में

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध चिकित्सक जीवक किसके दरबार में रहता था ?


A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) बिम्बिसार
D) चन्द्रगुप्त मौर्य

View Answer