Question :

इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कौन था, जिसने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था?


A) हसन खाँ सूरी
B) बहार खाँ लोहानी
C) अब्बास खान सरवानी
D) दरिया खाँ नूहानी

Answer : D

Description :


दरिया खाँ लोहानी (1495-1522) एक लम्बे समय तक बिहार का प्रभारी शासक रहा। बिहार के इतिहास में नूहानी वंश का महत्वपूर्ण स्थान है। इनका उदय मूल रूप से सिकन्दर लोदी (1489- 1517 ई.) के समय में हुए राजनीतिक परिवर्तनों से जुड़ा है। इब्राहिम लोदी (1517-1526 ई.) अपनी नीतियों के कारण काफी अलोकप्रिय हो रहा था। उसने बहुत से पुराने एवं योग्य अधिकारियों की हत्या करवा दी थी। इस परिस्थिति में दरियाखाँ लोहानी ने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था।


Related Questions - 1


अमरुद उत्पादन में भारत के राज्यों में बिहार का स्थान कौन-सा है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


चावल उत्पादन की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) पाँचवाँ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में नई औद्योगिक नीति के अंतर्गत स्थापित नई औद्योगिक प्रतिष्ठान को कितने वर्षो के लिए विद्युत शुल्क में छूट दी गई थी?


A) चार वर्ष
B) पाँच वर्ष
C) छः वर्ष
D) सात वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?


A) 50% से अधिक
B) 40% से 50%
C) 30% से 40%
D) 30% कम

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में बरौनी तेलशोधक कारखाना की स्थापना कब हुई थी?


A) 1964 में
B) 1966 में
C) 1962 में
D) 1956 में

View Answer