इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कौन था, जिसने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था?
A) हसन खाँ सूरी
B) बहार खाँ लोहानी
C) अब्बास खान सरवानी
D) दरिया खाँ नूहानी
Answer : D
Description :
दरिया खाँ लोहानी (1495-1522) एक लम्बे समय तक बिहार का प्रभारी शासक रहा। बिहार के इतिहास में नूहानी वंश का महत्वपूर्ण स्थान है। इनका उदय मूल रूप से सिकन्दर लोदी (1489- 1517 ई.) के समय में हुए राजनीतिक परिवर्तनों से जुड़ा है। इब्राहिम लोदी (1517-1526 ई.) अपनी नीतियों के कारण काफी अलोकप्रिय हो रहा था। उसने बहुत से पुराने एवं योग्य अधिकारियों की हत्या करवा दी थी। इस परिस्थिति में दरियाखाँ लोहानी ने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में किस राजा ने पाटलिपुत्र को बसाया था ?
A) शिशुनाग
B) बिम्बिसार
C) अजातशत्रु
D) उदयिन
Related Questions - 2
बिहार राज्य के दक्षिणी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?
A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी
Related Questions - 3
बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।
Related Questions - 4
बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य किस युग के हैं ?
A) पूर्व प्रस्तर युग
B) मध्य प्रस्तर युग
C) नव प्रस्तर युग
D) हड़प्पा युग
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से पूरे देश में केवल दो प्रांत थे जिन्होंने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया था ?
A) गुजरात एवं बिहार
B) गुजरात एवं पंजाब
C) गुजरात एवं बंगाल
D) गुजरात एवं राजस्थान