Question :

इब्राहिम लोदी के काल में बिहार का सूबेदार कौन था, जिसने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था?


A) हसन खाँ सूरी
B) बहार खाँ लोहानी
C) अब्बास खान सरवानी
D) दरिया खाँ नूहानी

Answer : D

Description :


दरिया खाँ लोहानी (1495-1522) एक लम्बे समय तक बिहार का प्रभारी शासक रहा। बिहार के इतिहास में नूहानी वंश का महत्वपूर्ण स्थान है। इनका उदय मूल रूप से सिकन्दर लोदी (1489- 1517 ई.) के समय में हुए राजनीतिक परिवर्तनों से जुड़ा है। इब्राहिम लोदी (1517-1526 ई.) अपनी नीतियों के कारण काफी अलोकप्रिय हो रहा था। उसने बहुत से पुराने एवं योग्य अधिकारियों की हत्या करवा दी थी। इस परिस्थिति में दरियाखाँ लोहानी ने सुल्तान के विरुद्ध विद्रोह किया था।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला है?


A) शिवहर
B) शेखपुरा
C) लक्खीसराय
D) अरवल

View Answer

Related Questions - 2


गांधीजी ने किस जिले के किसानों का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था ?


A) बारदोली
B) आणंद
C) चौरा-चौरी
D) चम्पारण

View Answer

Related Questions - 3


मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक', सर्वक्षत्रांतक, 'एकछत्र' और 'एकराट' कहा गया है?


A) घनानंद
B) महापद्मनंद
C) अजातशत्रु
D) उदयिन

View Answer

Related Questions - 4


1857 के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को आभास हुआ कि मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चुका है/था ?


A) गया
B) पटना
C) तिरहुत
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर बिहार के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है।


A) चीनी, जूट, कागज, रसायन
B) चीनी, जूट, कागज, दवा
C) चीनी, इंजीनियरिंग एवं रबर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer