Question :

बिहार में टिन कहाँ पाया जाता है?


A) छपरा
B) गया
C) सहरसा
D) आरा

Answer : B

Description :


टिन कैसिटेराइट (Cassiterite) नामक खनिज-स्तर से प्राप्त किया जाता है। यह गया के देवराज तथा कूर्कखंड में छिट-पुट रुप से पाया जाता है।


Related Questions - 1


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ?


A) पटना
B) छपरा
C) गया
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?


A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंगा नदी में मिलने वाली सोन नदी का उद्गम स्थल है।


A) हजारीबाग पठार
B) पलामू पठार
C) मालवा पठार
D) अमरकंटक पठार

View Answer

Related Questions - 5


बक्सर का युद्ध कब हुआ था?


A) 23 अक्टूबर, 1768 को
B) 23 अक्टूबर, 1760 को
C) 22 अक्टूबर, 1764 को
D) 23 जून, 1764 को

View Answer