Question :

महात्मा बुद्ध ने पाटलिपु6 के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


हर्यक वंश के शासक उदयन ने जब पाटलिपुत्र नगर बसाया तो उसी समय महात्मा बुद्ध ने इस नगर के उत्कर्ष और गौरव की भविष्यवाणी की साथ ही यह भी कहा कि इस नगर का बाढ़, अग्नि और आंतरिक कलह के कारण विनाश होगा।


Related Questions - 1


जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य के सबसे छोटे जिले हैं-


A) शेखपुरा, शिवहर, अरवल
B) शिवहर, जमुई, नालन्दा
C) मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया
D) सीवान, गया, नवादा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्रफल (93.60 लाख हेक्टेयर) को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में (Zone) विभाजित कर सकते हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 3


गैर कृषि कार्य में लगाई गई भूमि बिहार में है-


A) 12.65 लाख हेक्टेयर
B) 18.27 लाख हेक्टेयर
C) 10.47 लाख हेक्टेयर
D) 16.46 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं?


A) बांगर मिट्टी
B) लाल मिट्टी
C) बलधर मिट्टी
D) करैल केवाल मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


13 अगस्त, 1942 को कहाँ झंडा फहराने के क्रम में 13 वर्षीय बालक ध्रुव कुमार की मृत्यु पुलिस की गोली से हुई थी?


A) कटिहार
B) गोपालगंज
C) पटना
D) गया

View Answer