Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से हल्दिया के बीच 1020 किमी दूरी है
B) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से वाराणसी के बीच 400 किमी की दूरी है
C) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से इलाहाबाद की दूरी 600 किमी है।
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी


Related Questions - 1


कोसी गंगा में कहाँ मिलती है?


A) सहरसा के निकट
B) कटिहार के निकट
C) पूर्णिया के निकट
D) खगड़िया के निकट

View Answer

Related Questions - 2


फणीन्द्र नाथ घोष की हत्या के जुर्म में मृत्युदण्ड की सजा किसे दी गई?


A) चंद्रमा सिंह
B) बैकुण्ठ शुक्ल
C) उपर्युक्त दोनों को
D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान

(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या

(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान

(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति

 

कूट:


A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)

View Answer

Related Questions - 4


धरखंडा गाँव (भोजपुर) किस संत के लिए प्रसिद्ध है?


A) दिया साहेब
B) भगवान बुद्ध
C) भगवान महावीर
D) मख्दूम शाह

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस शहर में सबसे अधिक तीर्थयात्री आते हैं?


A) बोधगया
B) वैशाली
C) राजगीर
D) भागलपुर

View Answer