Question :

वैशाली में स्थित निम्न पर्यटन स्थल में से कौन नहीं है?


A) राजा विशाल का गढ़
B) राज्यभिषेक पुष्करणी
C) कमल तालाब
D) मनियार मठ

Answer : D

Description :


मनियार मठ राजगीर में स्थित है। धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल के लिए प्रसिद्ध वैशाली के मुख्य दर्शनीय स्थलों में अशोक स्तंभ, राजा विशाल का गढ़, राज्याभिषेक पुष्करणी, कमल तालाब आदि महत्वपूर्ण है। भगवान महावीर की जन्मस्थली कुण्डग्राम इसी के नजदीक है। यहाँ के संग्रहालय में प्राचीन कालीन अवशेष सुरक्षित है।


Related Questions - 1


नालंदा में अवस्थित भारतीय विश्व- विद्यालयों में फाहियान किसके शासन के दौरान आया था ?


A) हर्ष
B) कनिष्क
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 2


मैथिली भाषा के प्रमुख कवि कौन थे?


A) योगेश
B) ईशान
C) विद्यापति
D) दिनकर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में उग्रवाद की घटनाओं में निरन्तर वृद्धि का मुख्य कारण निम्नलिखित में कौन नहीं है?


A) भूमि सुधार का अभाव
B) मजदूरों की निम्न दर
C) सामन्तों द्वारा शोषण
D) बिहार का विकास

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा कितना है?


A) 100 सेमीᵒ से कम
B) 50 सेमीᵒ से 150 सेमीᵒ
C) 200 सेमीᵒ से अधिक
D) 100 सेमीᵒ से 200 सेमीᵒ के बीच

View Answer

Related Questions - 5


किस सामाजिक सुरक्षा योजना पर पूरा व्यय बिहार सरकार करती है?


A) वस्त्र वितरण योजना
B) हस्तकरघा मजदूर समूह बीमा योजना
C) बंधुआ मजदूर पुनर्वास योजना
D) झुग्गी बीमा कार्यक्रम

View Answer