Question :

वैशाली में स्थित निम्न पर्यटन स्थल में से कौन नहीं है?


A) राजा विशाल का गढ़
B) राज्यभिषेक पुष्करणी
C) कमल तालाब
D) मनियार मठ

Answer : D

Description :


मनियार मठ राजगीर में स्थित है। धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल के लिए प्रसिद्ध वैशाली के मुख्य दर्शनीय स्थलों में अशोक स्तंभ, राजा विशाल का गढ़, राज्याभिषेक पुष्करणी, कमल तालाब आदि महत्वपूर्ण है। भगवान महावीर की जन्मस्थली कुण्डग्राम इसी के नजदीक है। यहाँ के संग्रहालय में प्राचीन कालीन अवशेष सुरक्षित है।


Related Questions - 1


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था ?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का उपयोग
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

View Answer

Related Questions - 2


मगध तथा अंग महाजनपद को कौन सी नदी पृथक करती थी?


A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) अजय नदी

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में ग्राणीण-शहरी जनसंख्या का अनुपात है-


A) 40-60
B) 20-80
C) 50-50
D) 88.71-11.29

View Answer

Related Questions - 4


सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय (15 फरवरी 1932) कहाँ पुलिस की गोली से 15 आंदोलकारी की मृत्यु हुई थी?


A) बीहपुर
B) मुजफ्फरपुर
C) पटना सचिवालय
D) तारापुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के मोकामा शहर में प्रमुख उद्योग किसका है?


A) शराब
B) जूता
C) मालगाड़ी का डिब्बा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer