Question :

वैशाली में स्थित निम्न पर्यटन स्थल में से कौन नहीं है?


A) राजा विशाल का गढ़
B) राज्यभिषेक पुष्करणी
C) कमल तालाब
D) मनियार मठ

Answer : D

Description :


मनियार मठ राजगीर में स्थित है। धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल के लिए प्रसिद्ध वैशाली के मुख्य दर्शनीय स्थलों में अशोक स्तंभ, राजा विशाल का गढ़, राज्याभिषेक पुष्करणी, कमल तालाब आदि महत्वपूर्ण है। भगवान महावीर की जन्मस्थली कुण्डग्राम इसी के नजदीक है। यहाँ के संग्रहालय में प्राचीन कालीन अवशेष सुरक्षित है।


Related Questions - 1


बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?


A) मलिक इब्राहीम
B) इल्तुमिश
C) बख्तियार खलजी
D) अली मर्दान खलजी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस नदी बांध के लिए पहली बार श्रमदान का प्रयोग हुआ तथा भारत सेवक समाज का गठन किया गया?


A) सोन बांध
B) कोसी बांध
C) गंडक बांध
D) बागमती बांध

View Answer

Related Questions - 3


महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का किससे सम्बन्ध था?


A) कोसल से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवम्बर 2010 महिलाओं का मतदान प्रतिशत कितना था?


A) 54.85%
B) 49.2%
C) 47.91%
D) 49.91%

View Answer

Related Questions - 5


किस वर्ष नासिरुद्दीन ने बिहार का शासन ख्वाजा जहाँ को सौंप दिया था?


A) 1390 ई.
B) 1394 ई.
C) 1270 ई.
D) 1294 ई.

View Answer