Question :

बिहार की सीमा से संबंधित कौन-सा कथन सही है?


A) बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाली भारत के राज्यों की संख्या तीन है।
B) देश के झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल राज्य बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करती है।
C) सोमेश्वर की श्रेणी के शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है।
D) उपर्युक्त सभी।

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी।


Related Questions - 1


कुल क्षेत्रफल की तुलना में बिहार में आकलित चरम सिंचाई क्षमता है-


A) बराबर है
B) काफी कम है
C) अधिक है
D) थोड़ा कम है

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश की कुल सिंचित भूमि का कितना प्रतिशत भाग नहरों द्वारा सींचा जाता है-


A) 30%
B) 26%
C) 63%
D) 28%

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकाल में किस वर्ष बिहार को बंगाल सूबे का अंग मान लिया गया था ?


A) 1731 ई.
B) 1733 ई.
C) 1680 ई.
D) 1759 ई.

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पश्चिम से बिहार में गंगा नदी में मिलती है?


A) महानंदा
B) पुनपुन
C) किउल
D) सोन

View Answer

Related Questions - 5


जलोढ़ मिट्टी की प्रमुख फसल में कौन-सी समूह है?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना, अरहर, बाजरा
B) तम्बाकू, पटसन, गन्ना, धान
C) गन्ना, जूट, चाय, तम्बाकू
D) गन्ना, तम्बाकू, चना, गेहूँ

View Answer