Question :

बिहार की सीमा से संबंधित कौन-सा कथन सही है?


A) बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाली भारत के राज्यों की संख्या तीन है।
B) देश के झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल राज्य बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करती है।
C) सोमेश्वर की श्रेणी के शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है।
D) उपर्युक्त सभी।

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी।


Related Questions - 1


बिहार में वनों से प्राप्त पदार्थों पर आधारित किस अद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है?


A) लाख उद्योग
B) इमारती लकड़ी उद्योग
C) बीड़ी उद्योग
D) कागज उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


शिवालिक श्रेणी का निर्माण किस काल में हुआ था?


A) पेलियोजोइक में
B) इयोजोइक में
C) मेसोजोइक में
D) केनोजोइक में

View Answer

Related Questions - 3


केंद्र सरकार से बिहार को मिलने वाली संसाधनों में शामिल किया जा सकता है-


A) केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा को
B) केन्द्र से सकल ऋण
C) केन्द्रीय सहायता अनुदान
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 4


किस मौर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के चार सर्वाधिक साक्षर जिले (अवरोही या घटते क्रम में) हैं-


A) रोहतास – मुंगेर – भोजपुर - औरंगाबाद
B) पटना – मुंगेर – भागलपुर - रोहतास
C) पटना – भागलपुर – मुंगेर - नालंदा
D) पटना – नालंदा – भोजपुर - मुंगेर

View Answer