Question :

वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह क्या कहलाता है?


A) दिव्यवदान
B) अर्थशास्त्र
C) इण्डिका
D) अशोक के शिलालेख

Answer : C

Description :


यूनानी राजदूत मेगस्थनीज द्वारा लिखित पुस्तक इण्डिका में पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है। मेगास्थनीज के अनुसार पाटलिपुत्र का प्रशासन पाँच सदस्यों का एक मंडल करता था, जो छः समितियों में विभक्त था। प्रत्येक समिति में पाँच सदस्य थे। मेगास्थनीज ने इंडिका में पाटलिपुत्र को 'पालिबोथ्रा' कहकर संबोधित किया है।


Related Questions - 1


बिहार-बंगाल से कब अलग हुआ था?


A) 1910 में
B) 1912 में
C) 1921 में
D) 1947 में

View Answer

Related Questions - 2


चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?


A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस शहर को नगर-निगम का दर्जा प्राप्त नहीं है?


A) आरा
B) मुजफ्फरपुर
C) बिहार शरीफ
D) सहरसा

View Answer

Related Questions - 4


श्री राजेन्द्र प्रसाद कहाँ के नगरपालिका (1923) निर्वाचित थे?


A) दिल्ली
B) पटना
C) छपरा
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


कुल क्षेत्रफल की तुलना में बिहार में आकलित चरम सिंचाई क्षमता है-


A) बराबर है
B) काफी कम है
C) अधिक है
D) थोड़ा कम है

View Answer