Question :

वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह क्या कहलाता है?


A) दिव्यवदान
B) अर्थशास्त्र
C) इण्डिका
D) अशोक के शिलालेख

Answer : C

Description :


यूनानी राजदूत मेगस्थनीज द्वारा लिखित पुस्तक इण्डिका में पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है। मेगास्थनीज के अनुसार पाटलिपुत्र का प्रशासन पाँच सदस्यों का एक मंडल करता था, जो छः समितियों में विभक्त था। प्रत्येक समिति में पाँच सदस्य थे। मेगास्थनीज ने इंडिका में पाटलिपुत्र को 'पालिबोथ्रा' कहकर संबोधित किया है।


Related Questions - 1


'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?


A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम में दोआब का सही क्रम कौन-सा है?

 

1. घाघरा-गंडक दोआब

2. गंडक-कोसी दोआब

3. कोशी-महानंदा दोआब


A) 1, 2, 3 सही क्रम है
B) 1, 3, 2 सही क्रम है
C) 3, 1, 2 सही क्रम है
D) 3, 2, 1 सही क्रम है

View Answer

Related Questions - 3


1857 के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को आभास हुआ कि मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चुका है/था ?


A) गया
B) पटना
C) तिरहुत
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपु6 के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


विलायत अली की मृत्यु कब हुई थी?


A) 1857
B) 1854
C) 1858
D) 1861

View Answer