Question :

बिहार के किस जिले में सोमेश्वर की पहाड़ी स्थित है?


A) पश्चिम चम्पारण
B) गोपालगंज
C) पूर्वी चम्पारण
D) सीतामढ़ी

Answer : A

Description :


सोमेश्वर श्रेणी बिहार की सबसे उत्तरी श्रेणी है, जिसकी लम्बाई 74 किमी. और बिहार में चौड़ाई 5 से 6 किमी. तक है। भारत और नेपाल के बीच की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा इस श्रेणी की चोटी के सहारे गुजरती है। यह पहाड़ी श्रृंखला पश्चिम में त्रिवेणी नहर के शीर्ष भाग से लेकर पूर्व में भिखनाठारी दर्रा तक जाती है। इसकी ऊँचाई दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ती जाती है, किन्तु पश्चिमी चम्पारण में इसकी औसत उँचाई 457 मीटर है। इसकी सर्वोच्च चोटी पर सोमेश्वर किला स्थित है, जिसकी ऊँचाई 879.4 मीटर है।


Related Questions - 1


तंबाकू के उत्पादन में बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) पहला
B) चौथा
C) छठा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में जनसंख्या घनत्व का सही क्रम है-


A) पटना-दरभंगा-वैशाली-बेगूसराय
B) पटना-वैशाली-दरभंगा-सारण
C) दरभंगा-वैशाली-पटना-सारण
D) सारण-वैशाली-दरभंगा-पटना

View Answer

Related Questions - 3


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


बिदेसिया किस राज्य का लोकप्रिय नाट्य नृत्य है?


A) झारखण्ड
B) मध्य प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 5


इल्तुतमिश ने 1225 के लगभग किसे पराजित कर बिहार पर अधिकार किया था ?


A) मलिक अलाउद्दीन जानी
B) दौलतशाह खिलजी
C) हस्मुद्दीन इवाज खिलजी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer