बिहार के किस जिले में सोमेश्वर की पहाड़ी स्थित है?
A) पश्चिम चम्पारण
B) गोपालगंज
C) पूर्वी चम्पारण
D) सीतामढ़ी
Answer : A
Description :
सोमेश्वर श्रेणी बिहार की सबसे उत्तरी श्रेणी है, जिसकी लम्बाई 74 किमी. और बिहार में चौड़ाई 5 से 6 किमी. तक है। भारत और नेपाल के बीच की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखा इस श्रेणी की चोटी के सहारे गुजरती है। यह पहाड़ी श्रृंखला पश्चिम में त्रिवेणी नहर के शीर्ष भाग से लेकर पूर्व में भिखनाठारी दर्रा तक जाती है। इसकी ऊँचाई दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ती जाती है, किन्तु पश्चिमी चम्पारण में इसकी औसत उँचाई 457 मीटर है। इसकी सर्वोच्च चोटी पर सोमेश्वर किला स्थित है, जिसकी ऊँचाई 879.4 मीटर है।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश का कितना प्रतिशत क्षेत्रफल बाढ़ ग्रस्त है?
A) 73.06%
B) 80.21%
C) 63.21%
D) 39.21%
Related Questions - 2
बिहार में सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में पाँच दिन का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु अब सिर्फ सचिवालय में जारी है-
A) 10 दिसम्बर, 2006 से
B) 15 जनवरी, 2007 से
C) 2 जनवरी, 2007 से
D) 31 दिसम्बर, 2006 से
Related Questions - 3
पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृतांत में मिलता है?
A) स्ट्रैबो
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) ह्वेनसांग
Related Questions - 4
अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली कहाँ की थी ?
A) कोशल
B) चम्पा
C) वैशाली
D) पाटलिपुत्र
Related Questions - 5
किस गवर्नर जनरल ने 1884 में शेष बचे वहाबी कैदियों की रिहाई करवाया था?
A) लार्ड लिट्टन
B) लार्ड डफरिन
C) लार्ड कार्नवालिस
D) लार्ड रिपन