Question :

बिहार के राजगीर में अनेक जलस्रोत है, बताइए निम्नलिखित में से कौन-सा जलस्रोत वहां नहीं है?


A) सूर्यकुण्ड
B) गोमुख कुण्ड
C) रामेश्वर कुण्ड
D) नानक कुण्ड

Answer : C

Description :


रामेश्वर कुण्ड मुंगेर में स्थित है। मुंगेर में पाए जाने वाले अन्य कुंड-भीम बांध, सीताकुंड, जन्मकुंड, पंचतर आदि।


Related Questions - 1


किसका शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है?


A) रामनगर दून
B) कैमूर की पहाड़ी
C) सोमेश्वर श्रेणी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का सबसे पुराना कृषि विश्वविद्यालय कहाँ पर है?


A) समस्तीपुर (पुसा)
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा (राजगीर)
D) भागलपुर (सबौर)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश की जलवायु को क्या कहा जाता है?


A) भूमध्य रेखीय जलवायु
B) संशोधित महाद्वीपीय जलवायु
C) चक्रवातीय जलवायु
D) भूमध्यसागरीय जलवायु

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था ?


A) धुधीलिया
B) बाघमल
C) चाँद
D) नारायणमल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार कहाँ विस्तृत है?


A) कर्क रेखा के उत्तर में
B) कर्क रखा के दक्षिण में
C) कर्क रेखा के उत्तर तथा दक्षिण में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer