Question :

अफगान बादशाह इस्लामशाह का अधूरा मकबरा बिहार के किस नगर में अवस्थित है?


A) पटना
B) बक्सर
C) सासाराम
D) गया

Answer : C

Description :


अफगान बादशाह इस्लामशाह का अधूरा मकबरा बिहार के सासाराम नगर में स्थित है। एक अंतिम प्रयास शेरशाह के पुत्र इस्लामशाह के मकबरे में देखा जा सकता है जो अधूरा ही रह गया क्योंकि सूरवंश का पतन इस्लामशाह की मृत्यु के तुरंत बाद हो गया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की औसत ऊँचाई समुद्र तल से कितनी है?


A) 40 मीटर
B) 53 मीटर
C) 60 मीटर
D) 58 मीटर

View Answer

Related Questions - 2


किस मौर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार युवक संघ की स्थापना कब हुई थी ?


A) 1925 में
B) 1929 में
C) 1927 में
D) 1928 में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में बुद्ध परिक्रमा के अंतर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौन-सी रेलवे लाइन योजना कार्यरत है?


A) राजगीर से तिलैया
B) हाजीपुर से सुगौली
C) उपर्युक्त दोनों सही है
D) ऐसा कोई योजना नहीं है।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में हाजीपुर में कौन-सा रेलवे जोन स्थित है?


A) उत्तर-मध्य रेलवे (NCR)
B) पूर्वी रेलवे (ER)
C) पूर्वी-मध्य रेलवे (ECR)
D) उत्तर-पश्चिम रेलवे (NWR)

View Answer