किस स्थान की सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी?
A) नालंदा
B) तेलियागढ़ी
C) चिरांद
D) पावापुरी
Answer : A
Description :
बिहार के नालंदा जिला में राजगीर से लगभग 11 किलोमीटर उत्तर में नालंदा महाविद्यालय के अवशेष बिखरे पड़े हैं। इसकी सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी। इस क्षेत्र में उत्खनन का काम 1916 में स्पूनर और शास्त्री के नेतृत्व में आरंभ हुआ था। उत्खनन के क्रम में एक सुरक्षात्मक चारदीवारी से घिरे क्षेत्र में दस विहारों के अवशेष मिले जो भिक्षुओं के निवास के लिए थे।
Related Questions - 1
मुगलकाल में किस वर्ष बिहार को बंगाल सूबे का अंग मान लिया गया था ?
A) 1731 ई.
B) 1733 ई.
C) 1680 ई.
D) 1759 ई.
Related Questions - 2
झारखण्ड राज्य के गठन के उपरांत बिहार राज्य के पास कितना प्रतिशत जमीन बच गया है?
A) लगभग 50%
B) लगभग 57%
C) लगभग 52%
D) लगभग 54%
Related Questions - 3
मुगलकालीन बिहार का गवर्नर कौन था?
A) शुज्जात खाँ
B) सइद खाँ
C) मुकर्रब खाँ
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
किस शासक ने पाटलिपुत्र को पुनः राजधानी बनाया और तब से मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र ही रही ?
A) अजातशत्रु
B) घनानंद
C) कालाशोक
D) महापदम्नंद
Related Questions - 5
अंग्रेजों ने 1620 में बिहार में सर्वप्रथम कहाँ अपनी व्यापारिक केन्द्र स्थापित करने का प्रयास किया था ?
A) आलमगंज (पटना)
B) मुंगेर
C) पूर्णिया
D) मनेर (पटना)