किस स्थान की सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी?
A) नालंदा
B) तेलियागढ़ी
C) चिरांद
D) पावापुरी
Answer : A
Description :
बिहार के नालंदा जिला में राजगीर से लगभग 11 किलोमीटर उत्तर में नालंदा महाविद्यालय के अवशेष बिखरे पड़े हैं। इसकी सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी। इस क्षेत्र में उत्खनन का काम 1916 में स्पूनर और शास्त्री के नेतृत्व में आरंभ हुआ था। उत्खनन के क्रम में एक सुरक्षात्मक चारदीवारी से घिरे क्षेत्र में दस विहारों के अवशेष मिले जो भिक्षुओं के निवास के लिए थे।
Related Questions - 1
बिहार में पंजीकृत लघु उद्योग किस जिले में अधिकतम हैं?
A) मुंगेर
B) सीतामढ़ी
C) नालंदा
D) पटना
Related Questions - 2
पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के चुनाव में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण देने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?
A) बिहार
B) हिमाचल प्रदेश
C) आंध्र प्रदेश
D) राजस्थान
Related Questions - 3
पृथक बिहार प्रांत के गठन की माँग प्रस्तुत करने में मुख्य योगदान किया था-
A) महेश नारायण ने
B) डा. सच्चिदानन्द सिन्हा ने
C) डा. राजेन्द्र प्रसाद ने
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?
A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान
Related Questions - 5
1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन में किस जिला को अपराधी जिला घोषित किया गया था?
A) दरभंगा
B) सारण
C) पटना
D) गया