किस स्थान की सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी?
A) नालंदा
B) तेलियागढ़ी
C) चिरांद
D) पावापुरी
Answer : A
Description :
बिहार के नालंदा जिला में राजगीर से लगभग 11 किलोमीटर उत्तर में नालंदा महाविद्यालय के अवशेष बिखरे पड़े हैं। इसकी सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी। इस क्षेत्र में उत्खनन का काम 1916 में स्पूनर और शास्त्री के नेतृत्व में आरंभ हुआ था। उत्खनन के क्रम में एक सुरक्षात्मक चारदीवारी से घिरे क्षेत्र में दस विहारों के अवशेष मिले जो भिक्षुओं के निवास के लिए थे।
Related Questions - 1
2001 के जनगणना के तुलना में 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में महिलाओं की साक्षरता दर में-
A) बढ़ोतरी हुई है
B) कमी हुई है
C) बहुत बढ़ोतरी हुई है
D) बहुत कमी हुई है
Related Questions - 2
बिहार सरकार एनᵒ टीᵒ पीᵒ सीᵒ और बीᵒ एसᵒ ईᵒ डीᵒ के मध्य नवीनगर में 1980 मेगावाट की ताप विद्युत गृह की स्थापना हेतु समझौता 4 अक्टूबर 2007 को हुआ था। यह नवीनगर बिहार के किस जिला में स्थित है?
A) नवादा
B) नालंदा
C) औरंगाबाद
D) रोहतास
Related Questions - 3
सियर-उल-मुताखरीन की रचना किसने की थी?
A) गुलाम हुसैन तबतबाई
B) रिज्कुलाह
C) अब्बास सरवानी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 4
नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?
A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण ने
C) घनानंद ने
D) नागदशक ने
Related Questions - 5
कुँवर सिंह ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रांत से किया?
A) पंजाब
B) बंगाल
C) बिहार
D) महाराष्ट्र