किस स्थान की सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी?
A) नालंदा
B) तेलियागढ़ी
C) चिरांद
D) पावापुरी
Answer : A
Description :
बिहार के नालंदा जिला में राजगीर से लगभग 11 किलोमीटर उत्तर में नालंदा महाविद्यालय के अवशेष बिखरे पड़े हैं। इसकी सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी। इस क्षेत्र में उत्खनन का काम 1916 में स्पूनर और शास्त्री के नेतृत्व में आरंभ हुआ था। उत्खनन के क्रम में एक सुरक्षात्मक चारदीवारी से घिरे क्षेत्र में दस विहारों के अवशेष मिले जो भिक्षुओं के निवास के लिए थे।
Related Questions - 1
चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण कब किया था ?
A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई० में
D) 690 ई. में
Related Questions - 2
बिहार राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को अन्नपूर्णा योजना क तहत प्रति माह कितना गेहूँ दिया जाता है?
A) 4 किग्राᵒ
B) 6 किग्राᵒ
C) 8 किग्राᵒ
D) 12 किग्राᵒ
Related Questions - 3
बिहार का सर्वाधिक सघन वन प्रदेश वाला जिला कौन-सा हैं?
A) कैमूर
B) रोहतास
C) पश्चिमी चम्पारण
D) पूर्णिया
Related Questions - 4
बिहार की जनवायु में महाद्वीपीय लक्षण अधिक पाए जाते हैं, क्योंकिः
A) मकर रेखा की स्थिति
B) हिमालय की स्थिति
C) स्थल आबद्ध
D) कर्क रेखा से दूरी
Related Questions - 5
महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?
A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से