Question :

कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?


A) Cwg
B) Aw
C) CA’w
D) CB’w

Answer : A

Description :


कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का अधिकांश भाग Cwg तथा Aw विभाग में आता है। कोपेन के अनुसार उत्तरी बिहार विशेष रुप से Cwg तथा दक्षिणी बिहार Aw विभाग में आता है। थार्नवाट ने बिहार की जलवायु को Caw विभाग में जबकि ट्रिवाथा ने उत्तरी भाग को Caw तथा दक्षिणी भाग को Aw विभाग में बाँटा है।


Related Questions - 1


7 दिसम्बर, 1942 को श्री योगेन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए थे?


A) राँची
B) मुंगेर
C) पटना
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


पटना को प्रांतीय राजधानी किसने बनाया था?


A) शेरशाह ने
B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
C) इब्राहिम लोदी ने
D) राजकुमार अजीम ने

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-


A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।

View Answer

Related Questions - 5


चंद्रगुप्त मौर्य का प्रधानमंत्री कौन था ?


A) चाणक्य
B) तीवर
C) मेगास्थनीज
D) भद्रबाहु

View Answer