Question :

कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?


A) Cwg
B) Aw
C) CA’w
D) CB’w

Answer : A

Description :


कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का अधिकांश भाग Cwg तथा Aw विभाग में आता है। कोपेन के अनुसार उत्तरी बिहार विशेष रुप से Cwg तथा दक्षिणी बिहार Aw विभाग में आता है। थार्नवाट ने बिहार की जलवायु को Caw विभाग में जबकि ट्रिवाथा ने उत्तरी भाग को Caw तथा दक्षिणी भाग को Aw विभाग में बाँटा है।


Related Questions - 1


बिहार में सिंचाई का सबसे बड़ा स्रोत है-


A) नहर
B) तालाब
C) नलकूप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार पंचायत समिति एवं जिला परिषद् अधिनियम बिहार में किस तिथि से लागू किया गया था?


A) 17 फरवरी, 1962
B) 2 अक्टूबर, 1962
C) 14 नवम्बर, 1962
D) 2 जनवरी, 1963

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गंगा के मैदानी भाग की मिट्टियाँ किस प्रकार की है?


A) अवशिष्ट मिट्टी
B) अपोढ़ मिट्टी
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


पूरे बिहार में आर्द्रता न्यूनतम किस माह में रहता है?


A) अप्रैल
B) मई
C) जून
D) जुलाई

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थान की सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी?


A) नालंदा
B) तेलियागढ़ी
C) चिरांद
D) पावापुरी

View Answer