Question :

कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?


A) Cwg
B) Aw
C) CA’w
D) CB’w

Answer : A

Description :


कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का अधिकांश भाग Cwg तथा Aw विभाग में आता है। कोपेन के अनुसार उत्तरी बिहार विशेष रुप से Cwg तथा दक्षिणी बिहार Aw विभाग में आता है। थार्नवाट ने बिहार की जलवायु को Caw विभाग में जबकि ट्रिवाथा ने उत्तरी भाग को Caw तथा दक्षिणी भाग को Aw विभाग में बाँटा है।


Related Questions - 1


मुजफ्फरपुर जिले में स्थित कांटी विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता कितनी है?


A) 320 मेगावाट
B) 220 मेगावाट
C) 471 मेगावाट
D) 380 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तरी भाग में 32 किलोमीटर लम्बी रामनगर दून की पहाड़ियाँ है, इसकी चौड़ाई कितनी है?


A) 6-8 किलोमीटर
B) 9-10 किलोमीटर
C) 8-16 किलोमीटर
D) 10-18 किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?


A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


श्री राजेन्द्र प्रसाद के भाई का क्या नाम है?


A) राय साहब महेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) जयनंदन प्रसाद
D) गजेंद्र प्रसाद

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कहाँ टेक्सटाईल एवं हैंडलूम पार्क की स्थापना हुई है?


A) बिहटा
B) पटना
C) कहलगाँव
D) नालंदा

View Answer