Question :

कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?


A) Cwg
B) Aw
C) CA’w
D) CB’w

Answer : A

Description :


कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का अधिकांश भाग Cwg तथा Aw विभाग में आता है। कोपेन के अनुसार उत्तरी बिहार विशेष रुप से Cwg तथा दक्षिणी बिहार Aw विभाग में आता है। थार्नवाट ने बिहार की जलवायु को Caw विभाग में जबकि ट्रिवाथा ने उत्तरी भाग को Caw तथा दक्षिणी भाग को Aw विभाग में बाँटा है।


Related Questions - 1


पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?


A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में मालडब्बा बनाने का कारखाना कहाँ है?


A) भागलपुर में
B) मुजफ्फरपुर में
C) दानापुर में
D) दरभंगा में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में मुगल स्थापत्य कला का सर्वश्रेण्ठ उदाहरण कौन-सा है?


A) पटना स्थित सभी मस्जिद
B) पटना स्थित सैफ खाँ का मदरसा
C) मनेर स्थित शाह दौलत का मकबार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बलथर मिट्टी की प्रमुख फसल कौन-से हैं?


A) अरहर, ज्वार, बाजरा
B) गेहूँ, ईख, कपास
C) अरहर, धान, जूट
D) जूट, धान, मक्का

View Answer

Related Questions - 5


पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?


A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer