बिहार में मुगल स्थापत्य कला का सर्वश्रेण्ठ उदाहरण कौन-सा है?
A) पटना स्थित सभी मस्जिद
B) पटना स्थित सैफ खाँ का मदरसा
C) मनेर स्थित शाह दौलत का मकबार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : C
Description :
पटना से लगभग 25 किलोमीटर पश्चिम में स्थित मनेर एक छोटा नगर मध्यकालीन बिहार में सूफियों की गतिविधियों का महत्वपूर्ण केन्द्र रहा है. यहाँ पर मखदूम याह्या मनेरी का मजार, बड़ी दरगाह में अन्य सूफी संतों के मजार के साथ स्थित है। छोटी दरगाह में शाह दौलत का मजार है जो मखदूम साहब के वंशजों में थे। जहाँगीर के द्वारा नियुक्त मुगल प्रांतपति इब्राहिम खाँ काकर ने यहाँ पर एक भव्य मकबरा बनवाया जो बिहार में मुगल स्थापत्य कला का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। प्राचीनकाल में भी यह स्थान विद्या का प्रमुख केन्द्र रहा। कहा जाता है कि प्रसिद्ध व्याकरणशास्त्री पाणिनी यहाँ रहते थे।
Related Questions - 1
बिहार मे उद्योगों को सर्वाधिक नुकसान किस वजह से हुआ है?
A) कार्यरत पूंजी का अभाव, कच्ची सामग्री की अनुपलब्धता
B) सड़कों की खस्ता स्थिति, बिजली की अनियमितता
C) अपर्याप्त संचार सुविधा, अनुसंधान की कमी, राजनैतिक इच्छा शक्ति की कमी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर किस कथा का दृष्य अंकित हैं?
A) रामगुप्त एवं देवी के
B) नल दमयंती के प्रणय-गाथा
C) रामायण के
D) महाभारत के
Related Questions - 3
बिहार राज्य के स्टेट स्कूटर्स लिमिटेड कहाँ अवस्थित है?
A) फतुहा
B) मढ़ौरा
C) बेतिया
D) डालमियानगर
Related Questions - 4
Related Questions - 5
बिहार में नेशनल इंनस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (N. I. T.) स्थित है-
A) मुजफ्फरपुर में
B) पटना में
C) भागलपुर में
D) गया में