बिहार में मुगल स्थापत्य कला का सर्वश्रेण्ठ उदाहरण कौन-सा है?
A) पटना स्थित सभी मस्जिद
B) पटना स्थित सैफ खाँ का मदरसा
C) मनेर स्थित शाह दौलत का मकबार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : C
Description :
पटना से लगभग 25 किलोमीटर पश्चिम में स्थित मनेर एक छोटा नगर मध्यकालीन बिहार में सूफियों की गतिविधियों का महत्वपूर्ण केन्द्र रहा है. यहाँ पर मखदूम याह्या मनेरी का मजार, बड़ी दरगाह में अन्य सूफी संतों के मजार के साथ स्थित है। छोटी दरगाह में शाह दौलत का मजार है जो मखदूम साहब के वंशजों में थे। जहाँगीर के द्वारा नियुक्त मुगल प्रांतपति इब्राहिम खाँ काकर ने यहाँ पर एक भव्य मकबरा बनवाया जो बिहार में मुगल स्थापत्य कला का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। प्राचीनकाल में भी यह स्थान विद्या का प्रमुख केन्द्र रहा। कहा जाता है कि प्रसिद्ध व्याकरणशास्त्री पाणिनी यहाँ रहते थे।
Related Questions - 1
किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?
A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर
Related Questions - 2
चम्पारण का नील विद्रोह किस गाँव से प्रारम्भ हुआ था ?
A) पण्डौल
B) जोकितिया
C) जगदीशपुर
D) चकिया
Related Questions - 3
गंगा के उत्तरी मैदानी भाग में कांप, मिट्टी और बालू से निर्मित भाग को क्या कहा जाता है?
A) ताल
B) तराई
C) दियारा
D) चौर
Related Questions - 4
अफगान बादशाह इस्लामशाह का अधूरा मकबरा बिहार के किस नगर में अवस्थित है?
A) पटना
B) बक्सर
C) सासाराम
D) गया
Related Questions - 5
बोधगया के स्मारकों में कौन नहीं है?
A) वज्रासन
B) अनिमेषलोचन स्तूप
C) रत्नाकार चैत्य एवं चक्रमण
D) हरिश्चंद्र मंदिर