बिहार में मुगल स्थापत्य कला का सर्वश्रेण्ठ उदाहरण कौन-सा है?
A) पटना स्थित सभी मस्जिद
B) पटना स्थित सैफ खाँ का मदरसा
C) मनेर स्थित शाह दौलत का मकबार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : C
Description :
पटना से लगभग 25 किलोमीटर पश्चिम में स्थित मनेर एक छोटा नगर मध्यकालीन बिहार में सूफियों की गतिविधियों का महत्वपूर्ण केन्द्र रहा है. यहाँ पर मखदूम याह्या मनेरी का मजार, बड़ी दरगाह में अन्य सूफी संतों के मजार के साथ स्थित है। छोटी दरगाह में शाह दौलत का मजार है जो मखदूम साहब के वंशजों में थे। जहाँगीर के द्वारा नियुक्त मुगल प्रांतपति इब्राहिम खाँ काकर ने यहाँ पर एक भव्य मकबरा बनवाया जो बिहार में मुगल स्थापत्य कला का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। प्राचीनकाल में भी यह स्थान विद्या का प्रमुख केन्द्र रहा। कहा जाता है कि प्रसिद्ध व्याकरणशास्त्री पाणिनी यहाँ रहते थे।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के सबसे प्रमुख फुटबॉल खिलाड़ी कौन थे?
A) सी. प्रसाद
B) एस. एन. प्रसाद
C) जी. प्रसाद सिंह
D) राकेश कुमार
Related Questions - 2
बिहार राज्य के किस दो शहर का चयन राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन के अंतर्गत किया गया था?
A) पटना एवं राजगीर
B) पटना एवं बोधगया
C) मोतिहारी एवं भागलपुर
D) बोधगया एवं औरंगाबाद
Related Questions - 3
Related Questions - 4
Related Questions - 5
मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक', सर्वक्षत्रांतक, 'एकछत्र' और 'एकराट' कहा गया है?
A) घनानंद
B) महापद्मनंद
C) अजातशत्रु
D) उदयिन