Question :

जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी का है, सही नदी समूह कौन-सा है?


A) सोन-बागमती-महानंदा
B) महानंदा-कमला-गंगा
C) कमला-गंडक-गंगा
D) कोसी-सोन-घाघरा

Answer : A

Description :


बिहार में प्रवाहित होने वाली नदियँ कमला, बागमती, महानंदा का उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत की श्रेणी है। कमला, बागमती, कोसी की सहायक नदी है।


Related Questions - 1


अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?


A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध

View Answer

Related Questions - 2


6 नवम्बर, 1932 को अस्पृश्यता निवारण से संबंधित एक सम्मेलन पटना के अंजुमन मिया हॉल में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) सच्चिदानंद सिन्हा
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह

View Answer

Related Questions - 3


गया शहर किस नदी के किनारे स्थित है?


A) सोन नदी
B) फल्गु नदी
C) गण्डक नदी
D) कोसी नदी

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के उच्च न्यायालय के सम्बन्ध में कौन-सा कोई कथन सत्य है?


A) उसके आरंभिक क्षेत्राधिकार में संविधान की व्याख्या तथा नागरिकों की सुरक्षा सम्बन्धी मामले आते हैं।
B) अपील क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत उच्च न्यायालय मूलरुप से एक अपील सुनने वाला न्यायालय होता है।
C) प्रशासकीय क्षेत्रधिकार में राज्य के सभी अधीनस्थ न्यायालयों का निरीक्षण तथा नियंत्रण शामिल है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन में बिहार में कौन-सा दल सक्रिय था ?


A) आजाद दल
B) सियाराम दल
C) जयप्रकाश दल
D) आनन्द दल

View Answer