Question :

जिसका उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत श्रेणी का है, सही नदी समूह कौन-सा है?


A) सोन-बागमती-महानंदा
B) महानंदा-कमला-गंगा
C) कमला-गंडक-गंगा
D) कोसी-सोन-घाघरा

Answer : A

Description :


बिहार में प्रवाहित होने वाली नदियँ कमला, बागमती, महानंदा का उद्गम स्थल नेपाल में स्थित महाभारत की श्रेणी है। कमला, बागमती, कोसी की सहायक नदी है।


Related Questions - 1


बिहार में चूना पत्थर कहाँ पाया जाता है?


A) सोन घाटी के पश्चिम
B) कैमूल की पहाड़ियाँ
C) उपर्युक्त दोनों जगह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में किस शासक ने कबूलियत एवं पट्टा प्रथा की शुरुआत की थी ?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) शेरशाह
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 3


महानंदा नदी गंगा में कहाँ मिलती है?


A) कटिहार के दक्षिण-पश्चिम में
B) कटिहार के दक्षिण-पूर्व में
C) किशनगंज के दक्षिण-पूर्व में
D) पूर्णिया के दक्षिण-पूर्व में

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में महिलाओं की संख्या कितना है?


A) 49,821,295
B) 39,854,714
C) 39,654,714
D) 39,954,714

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कृषि साख का मुख्य साधन है-


A) को-ऑपरेटिव बैंक
B) ग्रामीण बैंक
C) साहुकार व महाजन
D) नाबार्ड

View Answer