Question :

बिहार में बौद्ध विहार का प्राचीनतम केन्द्र कहाँ था ?


A) नालंदा
B) विक्रमशिला
C) ओदंतपुरी
D) पाटलिपुत्र

Answer : A

Description :


बिहार में बौद्ध विहार का प्राचीनतम केन्द्र नालन्दा था। गुप्तकाल में नालंदा में बौद्धविहार की स्थापना की गई। इस बिहार की स्थापना कुमार गुप्त प्रथम ने कराई थी। चीनी यात्री ह्वेनसांग ने इस बिहार का विस्तृत वर्णन किया।


Related Questions - 1


अधिसंरचना सूचकांक के अनुसार बिहार किस श्रेणी में आता है?


A) निम्न
B) निम्न मध्यम
C) उच्चतम मध्यम
D) उच्च

View Answer

Related Questions - 2


बिहार देश का प्रथम राज्य है जिसकी मंत्रिपरिषद् की बैठक गाँव में हुई, यह बैठक किस गांव में हुई?


A) मांझी (छपरा)
B) बरबीघा (बेगूसराय)
C) कल्याण विगहा (नालंदा)
D) भगवानपुर (मुजफ्फरपुर)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है-


A) राज्यपाल
B) विधान परिषद्
C) विधान सभा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की राज्य सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अवधि में कितना विकास दर हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 7%
B) 11%
C) 9%
D) 8%

View Answer

Related Questions - 5


सुमेल कीजिए-

 

जिला              नदी


A) भागलपुर - पुनपुन
B) मुंगेर - फल्गु
C) कटिहार - महानंदा
D) शिवहर – उत्तरी कोयल

View Answer