Question :

चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"


A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य

Answer : B

Description :


चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के बारे में फाहियान ने कहा है कि "यह प्रसाद मानव कृत्रिम नहीं है वरन देवों द्वारा निर्मित है।" फाहियान चीनी यात्री था और चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में बौद्ध स्थान देखने के उद्देश्य से भारत आया था। उसने पवित्र बौद्ध स्थलों संकिसा , श्रावस्ती, राजगृह, बोधगया, सारनाथ, कपिलवस्तु, वैशाली आदि की यात्रा की। उसने श्रावस्ती का जेतवन विहार तथा पाटलिपुत्र में मौर्य के राजमहल की प्रशंसा की।


Related Questions - 1


बिहार में वनों से प्राप्त पदार्थों पर आधारित किस अद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है?


A) लाख उद्योग
B) इमारती लकड़ी उद्योग
C) बीड़ी उद्योग
D) कागज उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना निम्नलिखित में कौन है?


A) दामोदर वैली परियोजना
B) कोसी परियोजना
C) सोन बैरेज परियोजना
D) गंडक परियोजना

View Answer

Related Questions - 3


कुशेश्वर का शिव-मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) सारण
B) चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्रथम हरिजन मुख्यमंत्री कौन थे?


A) रामविलास पासवान
B) भोला पासवान शास्त्री
C) कर्पूरी ठाकुर
D) रामसुन्दर दास

View Answer

Related Questions - 5


किसे भारत का राष्ट्रकवि होने का गौरव प्राप्त हुआ है?


A) शिव पूजन सहाय
B) नागार्जुन
C) जानकी वल्लभ शास्त्री
D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

View Answer