Question :

चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"


A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य

Answer : B

Description :


चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के बारे में फाहियान ने कहा है कि "यह प्रसाद मानव कृत्रिम नहीं है वरन देवों द्वारा निर्मित है।" फाहियान चीनी यात्री था और चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में बौद्ध स्थान देखने के उद्देश्य से भारत आया था। उसने पवित्र बौद्ध स्थलों संकिसा , श्रावस्ती, राजगृह, बोधगया, सारनाथ, कपिलवस्तु, वैशाली आदि की यात्रा की। उसने श्रावस्ती का जेतवन विहार तथा पाटलिपुत्र में मौर्य के राजमहल की प्रशंसा की।


Related Questions - 1


नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?


A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
B) रामगुप्त
C) स्कंदगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


बिहार भारत के किस भाग में स्थित है?


A) दक्षिण-पूर्व
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पश्चिम
D) उत्तर-पूर्व

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है?


A) सुपौल
B) सहरसा
C) अररिया
D) किशनगंज

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सर्वाधिक चार सकल जिला घरेलू उत्पादन वाले जिले का (क्रम घटते या आरोही क्रम में) कौन-सा है?


A) पटना, बेगूसराय, पᵒ चंपारण, गया
B) पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया
C) पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, गया
D) पटना, नालंदा, गया, मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


आजाद दस्ता का गठन किसलिए हुआ था?


A) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
B) तोड-फोड़ की कार्रवाईयों के लिए
C) युद्ध कार्यों में सरकार को बाधा पहुँचाने के लिए
D) उपर्युक्त (2) एवं (3) दोनों के लिए

View Answer