Question :

चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"


A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य

Answer : B

Description :


चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के बारे में फाहियान ने कहा है कि "यह प्रसाद मानव कृत्रिम नहीं है वरन देवों द्वारा निर्मित है।" फाहियान चीनी यात्री था और चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में बौद्ध स्थान देखने के उद्देश्य से भारत आया था। उसने पवित्र बौद्ध स्थलों संकिसा , श्रावस्ती, राजगृह, बोधगया, सारनाथ, कपिलवस्तु, वैशाली आदि की यात्रा की। उसने श्रावस्ती का जेतवन विहार तथा पाटलिपुत्र में मौर्य के राजमहल की प्रशंसा की।


Related Questions - 1


भारत और बिहार के बीच औसतन प्रति व्यक्ति आय का अन्तर क्या है?


A) 37%
B) 38%
C) 40%
D) 46%

View Answer

Related Questions - 2


‘बाबा बटेसरनाथ’ किसकी कृति है?


A) नागार्जुन
B) रामवृक्ष बेनीपुरी
C) मण्डन मिश्र
D) वाचस्पति मिश्र

View Answer

Related Questions - 3


रेवती नाथ निम्नलिखित में से किसके सदस्य थे?


A) ढाका अनुशीलन समिति
B) बिहार युवक संघ
C) बिहार क्रांति सेना
D) पाटलिपुत्र युवक संघ

View Answer

Related Questions - 4


जयप्रकश नारायण की पत्नी का नाम क्या था?


A) प्रभावती देवी
B) सरिता देवी
C) रामप्यारी देवी
D) भागवती देवी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में द्वैध शासन की शुरुआत किस अधिनियम द्वारा हुई?


A) 1919 ईᵒ के गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया ऐक्ट
B) 1909 के ऐक्ट
C) 1892 के ऐक्ट
D) 1935 के ऐक्ट

View Answer