Question :

चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"


A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य

Answer : B

Description :


चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के बारे में फाहियान ने कहा है कि "यह प्रसाद मानव कृत्रिम नहीं है वरन देवों द्वारा निर्मित है।" फाहियान चीनी यात्री था और चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में बौद्ध स्थान देखने के उद्देश्य से भारत आया था। उसने पवित्र बौद्ध स्थलों संकिसा , श्रावस्ती, राजगृह, बोधगया, सारनाथ, कपिलवस्तु, वैशाली आदि की यात्रा की। उसने श्रावस्ती का जेतवन विहार तथा पाटलिपुत्र में मौर्य के राजमहल की प्रशंसा की।


Related Questions - 1


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पुरस्कार मिले हैं?-


A) एन. डी. टी. वी. पॉलिटिशियन ऑफ द इयर 2009
B) इंडियन ऑफ द इयर 2008
C) बिजनेस रिफार्मर द इयर 2009
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कितने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कार्यरत है?


A) 27
B) 23
C) 25
D) 26

View Answer

Related Questions - 3


झारखण्ड राज्य बिहार से कब पृथक हुआ था?


A) 15 नवम्बर, 2000
B) 25 अगस्त, 1999
C) 2 अगस्त, 1998
D) 5 जुलाई, 1999

View Answer

Related Questions - 4


थावे का तीर्थस्थल कहाँ स्थित है?


A) मधेपुरा
B) गोपालगंज
C) पटना
D) गया

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में भीषण भूकम्प किस वर्ष आया था जिससे जन - धन की अपार क्षति हुई थी?


A) 15 दिसम्बर, 1907
B) 15 नवम्बर, 1927
C) 15 जनवरी, 1930
D) 15 जून, 1934

View Answer