Question :

चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"


A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य

Answer : B

Description :


चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के बारे में फाहियान ने कहा है कि "यह प्रसाद मानव कृत्रिम नहीं है वरन देवों द्वारा निर्मित है।" फाहियान चीनी यात्री था और चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में बौद्ध स्थान देखने के उद्देश्य से भारत आया था। उसने पवित्र बौद्ध स्थलों संकिसा , श्रावस्ती, राजगृह, बोधगया, सारनाथ, कपिलवस्तु, वैशाली आदि की यात्रा की। उसने श्रावस्ती का जेतवन विहार तथा पाटलिपुत्र में मौर्य के राजमहल की प्रशंसा की।


Related Questions - 1


1000 से अधिक लिंग अनुपात वाले बिहार राज्य के जिला को पहचानिए


A) गोपालगंज
B) सारण
C) मुजफ्फरपुर
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 2


सर्वाधिक औसत वर्षा वाला क्षेत्र किशनगंज बिहार के किस प्रादेशिक प्रदेश में पड़ता है?


A) उत्तर-पश्चिमी गिरिपद प्रदेश
B) उत्तर-पूर्व मैदानी भाग
C) गंगा का मध्य प्रदेश
D) दक्षिण-पश्चिम मैदानी भाग

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से पूरे देश में केवल दो प्रांत थे जिन्होंने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया था ?


A) गुजरात एवं बिहार
B) गुजरात एवं पंजाब
C) गुजरात एवं बंगाल
D) गुजरात एवं राजस्थान

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना ऑकड़ों के अनुसार बिहार राज्य जनसंख्या की दृष्टि से भारतीय राज्यों में स्थान है-


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में तराई प्रदेश विस्तृत है-


A) गंगा के उत्तरी भाग के समानांतर
B) भारत-नेपाल सीमा के समानांतर
C) रोहतास पठार के पूर्वी कमार के समानांतर
D) राजमहल महाड़ी के पश्चिमी सीमा के समानांतर

View Answer