चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"
A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य
Answer : B
Description :
चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के बारे में फाहियान ने कहा है कि "यह प्रसाद मानव कृत्रिम नहीं है वरन देवों द्वारा निर्मित है।" फाहियान चीनी यात्री था और चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में बौद्ध स्थान देखने के उद्देश्य से भारत आया था। उसने पवित्र बौद्ध स्थलों संकिसा , श्रावस्ती, राजगृह, बोधगया, सारनाथ, कपिलवस्तु, वैशाली आदि की यात्रा की। उसने श्रावस्ती का जेतवन विहार तथा पाटलिपुत्र में मौर्य के राजमहल की प्रशंसा की।
Related Questions - 1
अशोक का धम्म था-
A) नैतिक आचार संहिता
B) प्रशासनिक संहिता
C) युद्ध संहिता
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार साक्षरता की दृष्टि से भारत के राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में बिहार का स्थान कौन-सा है?
A) 31वाँ
B) 32वाँ
C) 34वाँ
D) 35वाँ
Related Questions - 3
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण जनसंख्या है-
A) 92,341,436
B) 73,316,708
C) 75,416,607
D) 75,316,701
Related Questions - 4
गया के समीप नागार्जुनी की पहाड़ियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण किसने करवाया था?
A) अशोक
B) चन्द्रगुप्त
C) बिंदुसार
D) दशरथ
Related Questions - 5
बिहार में कितने भाग पर वनों का विस्तार हैं?
A) 7284 वर्ग किलोमीटर
B) 6845 वर्ग किलोमीटर
C) 6603.24 वर्ग किलोमीटर
D) 4811.23 वर्ग किलोमीटर