चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"
A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य
Answer : B
Description :
चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के बारे में फाहियान ने कहा है कि "यह प्रसाद मानव कृत्रिम नहीं है वरन देवों द्वारा निर्मित है।" फाहियान चीनी यात्री था और चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में बौद्ध स्थान देखने के उद्देश्य से भारत आया था। उसने पवित्र बौद्ध स्थलों संकिसा , श्रावस्ती, राजगृह, बोधगया, सारनाथ, कपिलवस्तु, वैशाली आदि की यात्रा की। उसने श्रावस्ती का जेतवन विहार तथा पाटलिपुत्र में मौर्य के राजमहल की प्रशंसा की।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है :
A) बिम्बिसार - हर्यक वंश
B) कालाशोक - शिशुनाग वंश
C) महापद्मनन्द - मौर्य वंश
D) घनानंद - नन्द वंश
Related Questions - 2
Related Questions - 3
भारत छोड़ो आन्दोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकाण्ड कब हुआ था?
A) 10 अगस्त
B) 11 अगस्त
C) 12 अगस्त
D) 15 अगस्त
Related Questions - 4
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5
Related Questions - 5
बिहार में किस व्यवस्था के अंतर्गत उद्यमियों के प्रस्ताव पर समयबद्ध की जाती है?
A) जिला उद्योग केंद्र
B) इंडस्ट्रीयल इस्टेट
C) सिंगल विंडोसिस्टम
D) मेगा इंडस्टड्रीयल स्टेट