चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"
A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य
Answer : B
Description :
चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रसाद के बारे में फाहियान ने कहा है कि "यह प्रसाद मानव कृत्रिम नहीं है वरन देवों द्वारा निर्मित है।" फाहियान चीनी यात्री था और चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में बौद्ध स्थान देखने के उद्देश्य से भारत आया था। उसने पवित्र बौद्ध स्थलों संकिसा , श्रावस्ती, राजगृह, बोधगया, सारनाथ, कपिलवस्तु, वैशाली आदि की यात्रा की। उसने श्रावस्ती का जेतवन विहार तथा पाटलिपुत्र में मौर्य के राजमहल की प्रशंसा की।
Related Questions - 1
बिहार में निर्माणधीन आयुद्ध कारखाना किस स्थान पर स्थापित है?
A) गया
B) हरनौत
C) राजगीर
D) रक्सौल
Related Questions - 2
Related Questions - 3
मौर्य साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?
A) 315 ई. पू. में
B) 322 ई. पू. में
C) 320 ई. में
D) 325 ई. में
Related Questions - 4
बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
A) 4 जुलाई 1969
B) 29 जून 1968
C) 9 जनवरी 1972
D) 30 अप्रैल 1977
Related Questions - 5
जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?
A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा