Question :

मुगल सम्राट अकबर के काल में किस मुगल सेनानायक ने बिहार पर अधिकार कर व्यवस्था स्थापित की थी?


A) टोडरमल
B) आजम खाँ
C) मानसिंह
D) मुनीम खाँ

Answer : C

Description :


मुगल सम्राट अकबर के काल में मानसिंह ने बिहार पर अधिकार कर व्यवस्था स्थापित की थी। 1587 ई. में मानसिंह को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया गया। 1589 ई. में जब राजा भगवान दास की मृत्यु हो गई तो मानसिंह को 'राजा' की पदवी दी गई एवं पाँच हजारी मनसब भी प्रदान किया गया। राजा मानसिंह ने कई सफल अभियान किया।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध चीनी यात्री फाहियान ने किसके शासन काल में भारत की यात्रा की?


A) चंद्रगुप्त I
B) चंद्रगुप्त II
C) रामगुप्त
D) श्रीगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 3


किस वर्ष पटना में कांग्रेस का 27वां सम्मेलन आयोजित हुआ था ?


A) 1990
B) 1901
C) 1912
D) 1913

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान से गंगा में मिलने वाली नदियों के नाम क्या है?


A) बागमती
B) सरयू
C) सोन
D) गण्डक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस के वकील कौन थे?


A) भुपेन्द्र नाथ दत्त
B) महात्मा गांधी
C) अमित नाथ दास
D) कालीदास बसु

View Answer