मुगल सम्राट अकबर के काल में किस मुगल सेनानायक ने बिहार पर अधिकार कर व्यवस्था स्थापित की थी?
A) टोडरमल
B) आजम खाँ
C) मानसिंह
D) मुनीम खाँ
Answer : C
Description :
मुगल सम्राट अकबर के काल में मानसिंह ने बिहार पर अधिकार कर व्यवस्था स्थापित की थी। 1587 ई. में मानसिंह को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया गया। 1589 ई. में जब राजा भगवान दास की मृत्यु हो गई तो मानसिंह को 'राजा' की पदवी दी गई एवं पाँच हजारी मनसब भी प्रदान किया गया। राजा मानसिंह ने कई सफल अभियान किया।
Related Questions - 1
पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?
A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर
Related Questions - 2
बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।
A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री
Related Questions - 3
विकास कार्यक्रम के दौरान बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास योजना पर राज्य एवं केन्द्र के सहयोग का आधार क्या है?
A) 1005 : 0
B) 0 : 100
C) 50 : 50
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
कृषि को प्रोत्साहन करने के लिए सबसे पहले बिहार में किस स्थान पर कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किए गए थे?
A) समस्तीपुर
B) भागलपुर
C) पटना
D) मुंगेर
Related Questions - 5
बिहार में से कौन-सी नदी सर्वाधिक विषर्पाकार मार्ग बनाती है?
A) गंडक
B) सोन
C) बूढ़ी गंडक
D) कोसी