Question :
A) टोडरमल
B) आजम खाँ
C) मानसिंह
D) मुनीम खाँ
Answer : C
मुगल सम्राट अकबर के काल में किस मुगल सेनानायक ने बिहार पर अधिकार कर व्यवस्था स्थापित की थी?
A) टोडरमल
B) आजम खाँ
C) मानसिंह
D) मुनीम खाँ
Answer : C
Description :
मुगल सम्राट अकबर के काल में मानसिंह ने बिहार पर अधिकार कर व्यवस्था स्थापित की थी। 1587 ई. में मानसिंह को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया गया। 1589 ई. में जब राजा भगवान दास की मृत्यु हो गई तो मानसिंह को 'राजा' की पदवी दी गई एवं पाँच हजारी मनसब भी प्रदान किया गया। राजा मानसिंह ने कई सफल अभियान किया।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
कौन से राष्ट्रीय उच्च राजमार्ग बिहार से होकर गुजरता है?
A) 77
B) 19
C) 30
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
कोपेन महोदय के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का सर्वाधिक क्षेत्र किस भाग में आता है?
A) CAW
B) Aw
C) Cwg व Aw
D) Cwg
Related Questions - 4
किस वर्ष नासिरुद्दीन ने बिहार का शासन ख्वाजा जहाँ को सौंप दिया था?
A) 1390 ई.
B) 1394 ई.
C) 1270 ई.
D) 1294 ई.
Related Questions - 5
मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?
A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान