Question :

प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) कालाशोक
D) अशोक

Answer : B

Description :


बौद्ध धर्म की प्रथम संगीति राजगृह के निकट सप्तपर्णि गुफा में 483 ई.पू. में अजातशत्रु के शासनकाल में हुआ था। इसकी अध्यक्षता महाकस्सप ने किया था। यह संगीति महात्मा बुद्ध के महापरि निर्वाण के तत्काल पश्चात् बुलाई गई थी। इसमें बुद्ध के उपदेशों के दो पिटकों- विनयपिटक और सुत्तपिटक में विभाजित कर अधिकारिक धर्मसम्मत पाठों के रूप में स्वीकार किया गया।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय बाढ़ आयोग द्वारा भारत का सर्वाधिक बाढ़ प्रवण क्षेत्र में बिहार राज्य का स्थान कौन-सा है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) पंचम
D) छठा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में शराब बनाने का कारखाना स्थित हैं-


A) सीवान, बेतिया, मुंगेर, छपरा एवं समस्तीपुर
B) नालंदा, राजगीर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं बांका
C) बिहारशरीफ, मधुबनी, अररिया और किशनगंज
D) गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और रीगा (सीतामढ़ी)

View Answer

Related Questions - 3


महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पटना
B) वैशाली
C) मुंगेर
D) चंपारण

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं-


A) चावल, गेंहूँ और मक्का
B) गन्ना, चाय और जौ
C) मूँगफली, मखाना एवं गेहूँ
D) आलू, चना एवं मक्का

View Answer

Related Questions - 5


कलिंग नरेश खारवेल ने कहाँ से कीमती उपहार प्राप्त किया था ?


A) अंग एवं मगध
B) विदेह एवं शाक्य
C) अंग एवं विदेह
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer