Question :
A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) कालाशोक
D) अशोक
Answer : B
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?
A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) कालाशोक
D) अशोक
Answer : B
Description :
बौद्ध धर्म की प्रथम संगीति राजगृह के निकट सप्तपर्णि गुफा में 483 ई.पू. में अजातशत्रु के शासनकाल में हुआ था। इसकी अध्यक्षता महाकस्सप ने किया था। यह संगीति महात्मा बुद्ध के महापरि निर्वाण के तत्काल पश्चात् बुलाई गई थी। इसमें बुद्ध के उपदेशों के दो पिटकों- विनयपिटक और सुत्तपिटक में विभाजित कर अधिकारिक धर्मसम्मत पाठों के रूप में स्वीकार किया गया।
Related Questions - 1
2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है-
A) वैशाली
B) शिवहर
C) सीवान
D) दरभंगा
Related Questions - 2
बिहार राज्य द्वारा चलाए जा रहे DPEP कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है-
A) प्राथमिक शिक्षा का सर्वव्यापीकरण
B) प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता एवं पहुँच में सुधार
C) प्राथमिक शिक्षा में ठहराव लाना एवं छीजन (Drop-outs) को रोकना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार कहाँ विस्तृत है?
A) कर्क रेखा के उत्तर में
B) कर्क रखा के दक्षिण में
C) कर्क रेखा के उत्तर तथा दक्षिण में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
किस स्थान की सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी?
A) नालंदा
B) तेलियागढ़ी
C) चिरांद
D) पावापुरी
Related Questions - 5
किस वर्ष नासिरुद्दीन ने बिहार का शासन ख्वाजा जहाँ को सौंप दिया था?
A) 1390 ई.
B) 1394 ई.
C) 1270 ई.
D) 1294 ई.