Question :

प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके शासनकाल में हुआ था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) कालाशोक
D) अशोक

Answer : B

Description :


बौद्ध धर्म की प्रथम संगीति राजगृह के निकट सप्तपर्णि गुफा में 483 ई.पू. में अजातशत्रु के शासनकाल में हुआ था। इसकी अध्यक्षता महाकस्सप ने किया था। यह संगीति महात्मा बुद्ध के महापरि निर्वाण के तत्काल पश्चात् बुलाई गई थी। इसमें बुद्ध के उपदेशों के दो पिटकों- विनयपिटक और सुत्तपिटक में विभाजित कर अधिकारिक धर्मसम्मत पाठों के रूप में स्वीकार किया गया।


Related Questions - 1


पटना स्थित विश्व-विख्यात खुदा बख्श लाईब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?


A) 1882 में
B) 1885 में
C) 1889 में
D) 1891 में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में केसरिया की खुदाई में महापारी निब्बान नामक अभिलेख मिला है। इस अभिलेख में केसरिया को किस नाम से सम्बोधित किया गया है?


A) राजनगर
B) भोगनगर
C) कुशीनगर
D) विकास नगर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किस नगर में काँच उद्योग केंद्रित नहीं है?


A) मरकुंडा
B) हाजीपुर
C) भवानीपुर
D) शाहपुर

View Answer

Related Questions - 4


कर्नाट वंश का अंतिम शासक कौन था?


A) शिव सिंह
B) हरि सिंह
C) नरसिंह सिंह
D) शक्ति सिंह

View Answer

Related Questions - 5


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer