Question :

मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी।


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) गिरिव्रज (राजगृह)
D) चम्पा

Answer : C

Description :


मगध की प्रथम राजधानी राजगृह थी जिसका प्राचीन नाम गिरिव्रज था। यह आधुनिक बिहार के नालंदा जिले में स्थित था।


Related Questions - 1


भारत का सर्वाधिक लीची उत्पादकता एवं उत्पादन वाला राज्य कौन है?


A) उत्तर प्रदेश
B) असम
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में समेकित शिक्षा विकास कार्यक्रम किस योजना के अन्तर्गत प्रारंभ किया गया है-


A) U. G. C के योजना
B) मुख्यमंत्री समग्र विद्यालय विकास योजना
C) प्रधानमंत्री समग्र विश्वविद्यालय योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में नकदी फसल का सही समूह निम्नलिखित में कौन है?


A) गन्ना-जूट-आलू-तंबाकू
B) चाय-गन्ना-तंबाकू-मूँगफली
C) गन्ना-जूट-मूँगफली-तंबाकू
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में किस व्यवस्था के अंतर्गत उद्यमियों के प्रस्ताव पर समयबद्ध की जाती है?


A) जिला उद्योग केंद्र
B) इंडस्ट्रीयल इस्टेट
C) सिंगल विंडोसिस्टम
D) मेगा इंडस्टड्रीयल स्टेट

View Answer