प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?
A) यहाँ नामांकन के लिए प्रवेश ली जाती थी
B) यह शिक्षा का अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र था।
C) नालंदा विश्वविद्यालय को इब्ने बख्तियार खिलजी ने काफी क्षति पहुँचाया था।
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
नालंदा महाविद्यालय की पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी। नालंदा विश्वविद्यालय प्राचीन काल में शिक्षा का अत्यंत विख्यात केन्द्र था जहाँ विदेशों से भी बड़ी संख्या में छात्र और भिक्षु आते थे। इनमें ह्वेनसांग एवं इत्सिंग (सातवीं शताब्दी) चीन से और लामा तारानाथ (नवीं शताब्दी) एवं धर्मस्वामिन् (तेरहवीं शताब्दी) तिब्बत से आये थे। इस बिहार की स्थापना पाँचवीं शताब्दी ई. मे कुमारगुप्त-प्रथम द्वारा की गयी थी। अन्य गुप्त शासकों, विशेषकर बुद्धगुप्त द्वारा भी इसे अनुदान दिये गये। हर्षवर्द्धन के समय तक यह शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र बन चुकी थी। यहाँ प्रवेश-परीक्षा ली जाती थी और इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र ही अध्ययन हेतु प्रवेश प्राप्त कर सकते थे। पालवंशीय शासकों में धर्मपाल द्वारा अनेक गाँव इस बिहार को समर्पित करने की चर्चा मिलती है। यहाँ के प्रसिद्ध आचार्यों और छात्रों में शीलभद्र, प्रभाकर मिश्र, वसुबंधु आधि के नाम आते हैं। बारहवीं शताब्दी में इब्ने बख्तियार खिलजी के अभियानों के फलस्वरुप नालंदा विश्वविद्यालय का विनाश हुआ।
Related Questions - 1
हाजीपुर में स्थित पूर्वी-मध्य रेलवे जोन ने कार्य प्रारंभ किया।
A) 1 अगस्त 1999
B) 1 अक्टूबर 2000
C) 1 अक्टूबर 2001
D) 1 अक्टूबर 2002
Related Questions - 2
भारत में ठगी अतिक्रम करने का श्रेय किसे प्राप्त हैं?
A) अर्ल ऑफ डलहौजी
B) चार्ल्स मेटकाफ
C) डब्ल्यू. टी. डेनीसन
D) डब्ल्यू. एच. स्लीमैन
Related Questions - 3
बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (जदयू + भाजपा) की बड़ी जीत के क्या कारण थे?
A) सरकार द्वारा विकास एवं महिला सशक्तिकरण के दिशा में किए गए कार्य
B) श्री नीतिश कुमार का व्यक्तितत्त्व तथा अच्छी एवं विकासपुरुष की छवि
C) इस चुनाव में पुरुषों से अधिक महिलाओं, का मतदान प्रतिशत रहना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा रेल क्षेत्र बिहार में स्थित नहीं है?
A) पूर्वीतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) मध्य रेलवे
D) मध्य-पूर्व रेलवे
Related Questions - 5
गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ था?
A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लॉर्ड लिटन
C) लार्ड कार्नवासिल
D) लार्ड हार्डिग