Question :

दरभंगा में बंग-भंग आंदोलन के दौरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?


A) 16 अक्टूबर, 1905
B) 16 जनवरी, 1906
C) 16 सितम्बर, 1905
D) 16 जुलाई, 1905

Answer : A

Description :


1905 ई. में बंगाल का विभाजन लार्ड कर्जन ने किया। बंगाल को पूर्वी एवं पश्चिमी बंगाल में विभाजित करने के फैसले के पीछे प्रशासनिक सुविधा को कारण के रूप में बताया गया, मगर वास्तव में इसका उद्देश्य बंगाल में राष्ट्रीय आंदोलन को कमजोर करने और इस प्रांत को साम्प्रदायिक आधार पर हिंदू-बाहुल्य और मुस्लिम-बाहुल्य इकाईयों में बाँटना था। इस निर्णय का राष्ट्रवादियों ने जमकर विरोध किया। भिग बंग-भंग विरोधी आंदोलन के दौरान दरभंगा में राखी बंधन दिवस 16 अक्टूबर, 1905 को मनाया गया।


Related Questions - 1


चम्पारण आंदोलन की समाप्ति के उपरांत गांधीजी ने किसे अपने मोतिहारी के कार्यालय का कार्य भार सौंपकर वापस लौट गए थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) श्यामनन्दन सहाय
D) जनकधारी प्रसाद

View Answer

Related Questions - 2


अशोक महान का राज्यारोहण कब हुआ था?


A) 232 ई. पू.
B) 321 ई. पू.
C) 273 ई. पू.
D) 206 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की एकमात्र नदी जिसका उद्गम स्थल जुमई में है?


A) सकरी
B) अजय
C) फल्गु
D) हरोहर

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार के नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) भारत की तुलना में अधिक
B) भारत की तुलना में काफी कम
C) भारत की तुलना में लगभग बराबर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी मिट्टी बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में पायी जाती है?


A) करैल-कैवाल
B) बल सुंदरी
C) बलधर
D) टाल

View Answer