Question :

दरभंगा में बंग-भंग आंदोलन के दौरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?


A) 16 अक्टूबर, 1905
B) 16 जनवरी, 1906
C) 16 सितम्बर, 1905
D) 16 जुलाई, 1905

Answer : A

Description :


1905 ई. में बंगाल का विभाजन लार्ड कर्जन ने किया। बंगाल को पूर्वी एवं पश्चिमी बंगाल में विभाजित करने के फैसले के पीछे प्रशासनिक सुविधा को कारण के रूप में बताया गया, मगर वास्तव में इसका उद्देश्य बंगाल में राष्ट्रीय आंदोलन को कमजोर करने और इस प्रांत को साम्प्रदायिक आधार पर हिंदू-बाहुल्य और मुस्लिम-बाहुल्य इकाईयों में बाँटना था। इस निर्णय का राष्ट्रवादियों ने जमकर विरोध किया। भिग बंग-भंग विरोधी आंदोलन के दौरान दरभंगा में राखी बंधन दिवस 16 अक्टूबर, 1905 को मनाया गया।


Related Questions - 1


शेरशाह का मकबरा कहाँ पर निर्मित है?


A) सासाराम
B) पाटलिपुत्र
C) बक्सर
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


किस राज्य के पहल पर भारत सरकार ने गंगा नदी में पाए जाने वाले डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव के रुप में घोषणा की?


A) उत्तर प्रदेश
B) उतराखंड
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 3


कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?


A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड

View Answer

Related Questions - 4


पटना शैली के कलाकारों में सबसे पहला नाम किसका लिया जाता है?


A) हुलास लाल
B) जयरामदास
C) सेवकराम
D) शिवदयाल लाल

View Answer

Related Questions - 5


बोधगया के स्मारकों में कौन नहीं है?


A) वज्रासन
B) अनिमेषलोचन स्तूप
C) रत्नाकार चैत्य एवं चक्रमण
D) हरिश्चंद्र मंदिर

View Answer