Question :

दरभंगा में बंग-भंग आंदोलन के दौरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?


A) 16 अक्टूबर, 1905
B) 16 जनवरी, 1906
C) 16 सितम्बर, 1905
D) 16 जुलाई, 1905

Answer : A

Description :


1905 ई. में बंगाल का विभाजन लार्ड कर्जन ने किया। बंगाल को पूर्वी एवं पश्चिमी बंगाल में विभाजित करने के फैसले के पीछे प्रशासनिक सुविधा को कारण के रूप में बताया गया, मगर वास्तव में इसका उद्देश्य बंगाल में राष्ट्रीय आंदोलन को कमजोर करने और इस प्रांत को साम्प्रदायिक आधार पर हिंदू-बाहुल्य और मुस्लिम-बाहुल्य इकाईयों में बाँटना था। इस निर्णय का राष्ट्रवादियों ने जमकर विरोध किया। भिग बंग-भंग विरोधी आंदोलन के दौरान दरभंगा में राखी बंधन दिवस 16 अक्टूबर, 1905 को मनाया गया।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-


A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसको बिहार का तीन बार सूबेदार बनाया गया था ?


A) मानसिंह
B) शाईस्ता खाँ
C) सईद खान
D) शुज्जान खान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य विद्युत परिषद् की स्थापना किस वर्ष की गई?


A) 1952 ईᵒ
B) 1956 ईᵒ
C) 1958 ईᵒ
D) 1962 ईᵒ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाला जिला कौन है?


A) सीतामढ़ी
B) अरवल
C) शिवहर
D) अररिया

View Answer

Related Questions - 5


ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रुपए में दी थी?


A) दस लाख रुपए
B) पचास हजार रुपए
C) छब्बीस लाख रुपए
D) सौ लाख रुपए

View Answer