दरभंगा में बंग-भंग आंदोलन के दौरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?
A) 16 अक्टूबर, 1905
B) 16 जनवरी, 1906
C) 16 सितम्बर, 1905
D) 16 जुलाई, 1905
Answer : A
Description :
1905 ई. में बंगाल का विभाजन लार्ड कर्जन ने किया। बंगाल को पूर्वी एवं पश्चिमी बंगाल में विभाजित करने के फैसले के पीछे प्रशासनिक सुविधा को कारण के रूप में बताया गया, मगर वास्तव में इसका उद्देश्य बंगाल में राष्ट्रीय आंदोलन को कमजोर करने और इस प्रांत को साम्प्रदायिक आधार पर हिंदू-बाहुल्य और मुस्लिम-बाहुल्य इकाईयों में बाँटना था। इस निर्णय का राष्ट्रवादियों ने जमकर विरोध किया। भिग बंग-भंग विरोधी आंदोलन के दौरान दरभंगा में राखी बंधन दिवस 16 अक्टूबर, 1905 को मनाया गया।
Related Questions - 1
बिहार से प्राप्त होनेवाले अशोक के स्तम्भलेख कौन नहीं है ?
A) लौरिया अरेराज
B) लौरिया नन्दनगढ़
C) रुम्मिनदेई
D) रामपुरवा
Related Questions - 2
मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।
रचना | रचनाकार |
A. रियाज-उस्सलातीन | 1. गुलाम हुसैन सलीम |
B. तारीखे शेरशाही | 2. अब्बास सर्वानी |
C. वाकियाते मुश्ताकी | 3. रिज्कुलाह |
D. अफसनाएँ जहाँ | 4. शेख कबीर |
कूटः A B C D
A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1
Related Questions - 3
मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य था ?
A) अब्दुल लतीफ
B) मुल्ला बहबहानी
C) मुहम्मद सादिक
D) मुल्ला तकिया
Related Questions - 4
मगध तथा अंग महाजनपद को कौन सी नदी पृथक करती थी?
A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) अजय नदी
Related Questions - 5
किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कुटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया था ?
A) वसुमित्र
B) अग्निमित्र
C) पुष्यमित्र
D) देवभूति