Question :

दरभंगा में बंग-भंग आंदोलन के दौरान राखी बंधन दिवस कब मनाया गया था?


A) 16 अक्टूबर, 1905
B) 16 जनवरी, 1906
C) 16 सितम्बर, 1905
D) 16 जुलाई, 1905

Answer : A

Description :


1905 ई. में बंगाल का विभाजन लार्ड कर्जन ने किया। बंगाल को पूर्वी एवं पश्चिमी बंगाल में विभाजित करने के फैसले के पीछे प्रशासनिक सुविधा को कारण के रूप में बताया गया, मगर वास्तव में इसका उद्देश्य बंगाल में राष्ट्रीय आंदोलन को कमजोर करने और इस प्रांत को साम्प्रदायिक आधार पर हिंदू-बाहुल्य और मुस्लिम-बाहुल्य इकाईयों में बाँटना था। इस निर्णय का राष्ट्रवादियों ने जमकर विरोध किया। भिग बंग-भंग विरोधी आंदोलन के दौरान दरभंगा में राखी बंधन दिवस 16 अक्टूबर, 1905 को मनाया गया।


Related Questions - 1


बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) छोटानागपुर का पठार
D) कैमूल पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


अखिल भारतीय चरखा संघ का उद्घाटन किसने किया था?


A) गांधीजी
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) लक्ष्मीनारायण
D) चितरंजन दास

View Answer

Related Questions - 3


गया के निकट स्थित बराबर गुफाएँ किस काल की है?


A) मौर्यकालीन हैं
B) गुप्तकालीन हैं
C) पालकालीन हैं
D) मुगलकालीन हैं

View Answer

Related Questions - 4


शेरशाह द्वारा पटना के पुनर्निमाण का विवरण किस रचना में मिलता है?


A) तारीखे शेरशाही
B) अकबरनामा
C) तारीखे दाऊदी
D) तारीखे फिरोजशाही

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए-

 

सूची-।

(बिहार के प्रमुख)

सूची-।।

(खेल)

 A.  हेमन ट्रॉफी  1. क्रिकेट
 B.  कजन्स कप  2. हॉकी
 C.  अनुग्रह नारायण  शील्ड  3. फुटबॉल
 D.  रवि मेहता शील्ड  4. वॉलीबॉल

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer